HomeScience GKGk ke question |chemistry ke Top 150 gk question|CHEMISTRY GK QUESTIONS IN...

Gk ke question |chemistry ke Top 150 gk question|CHEMISTRY GK QUESTIONS IN HINDI

Gk ke question |chemistry ke Top gk question|CHEMISTRY GK QUESTIONS IN HINDI

Gk ke question -आइए दोस्तों आज हम रसायन विज्ञान से संबंधित जितने भी प्रश्न आजकल के एग्जाम में पूछे जाते हैं सभी पर डिस्कस करने वाले हैं यह मात्र 150 प्रसिद्ध हैं जो कि विभिन्न एग्जाम उसे लिए गए हैं आप इनको जरूर पढ़ते जाइए यह gk ke question बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि मैंने अलग-अलग एग्जाम से कलेक्ट करके आपके लिए दिए हैं आप इन प्रश्नों को एक-एक करके लगाइए जिससे आपका एग्जाम एक ही बार में निकल जाए

Q.दो विभिन्न प्रकार के पदार्थों के कण को स्वतः ही आपस में मिश्रित करने की प्रक्रिया को कहते है।

(a) ऑस्मोसिस

(c) डिफ्यूशन

(b) रिवर्स ऑस्मोसिस

(d) फ्यूशन

“होम्योपैथिक 2019

Ans. (c) : दो विभिन्न प्रकार के पदार्थों के कण को स्वतः ही आपस में मिश्रित करने की प्रक्रिया को डिफ्यूशन कहते हैं। इसे विसरण भी कहते हैं। सजीव कोशिकाओं में अमीनो अम्ल के संवहन में विसरण की मुख्य भूमिका है। ठोस, द्रव एवं गैस के अणुओं को परस्पर मिल जाने की प्रक्रिया को विसरण कहते हैं। विसरण एक अपरिर्वतनीय प्रक्रिया है, जिसके पदार्थों के स्वाभाविक बहाव से सांद्रण का अंतर कम होता रहता है।

2.ठोस के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(a) कोई निश्चित आकार नहीं परंतु निश्चित मात्रा 

(b) ना निश्चित आकार और न ही निश्चित मात्रा

(c) निश्चित आकार परंतु निश्चित मात्रा नहीं

(d) निश्चित आकार एवं निश्चित मात्रा

होम्योपैथिक – 2019

Ans. (d) : ठोस वस्तु का आकार एवं मात्रा निश्चित होती है। ये निश्चित द्रव्यमान, आयतन एवं आकार के होते हैं। इनमें अंतरा आण्विक दूरियाँ लघु होती है। इनमें अंतरा आण्विक बल प्रबल होते है तथा इनके अवयवी कणों (परमाणुओं, अणुओं तथा आयनों) की स्थितियाँ निश्चित होती है और यह कण केवल अपनी माध्य स्थितियों के दोनों ओर दोलन कर सकते हैं ये असंपीड्य और कठोर होते हैं।

 3.निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया एक रासायनिक

परिवर्तन है?

(a) पौधों में प्रकाश संश्लेषण 

(b) मोम का पिघलना

(c) पानी का संघनन

(d) पौधों में वाष्पोत्सर्जन

राज्य मण्डी परिषद् – 30-05-2019 (Shift-I) Ans. (a) पदार्थों में होने वाले ऐसे परिवर्तन जिनमें पदार्थ के अणुओं का रासायनिक संघटन अथवा अणुओं की आंतरिक संरचना में परिवर्तन होता है रासायनिक परिवर्तन कहलाते हैं। ये परिवर्तन स्थायी होते है। इसके उदाहरण है- पौधों में प्रकाश संश्लेषण, पदार्थों का दहन, जंग लगना, दूध का खट्टा होना (किण्वन) आदि ।

PET General Science

4.निम्नलिखित में से कौन सा रासायनिक परिवर्तन का

उदाहरण है?

(a) आइसक्रीम का पिघलना

(b) केक पकाना

 (c) पानी का भाप में परिवर्तन

(d) बिजली के बल्व का जलना 

UPSSSC JE/Tech. 2016 (19/12/2021)

Ans. (b) : भौतिक परिवर्तन वह परिवर्तन होता है, जिसमें परिवर्तन के कारक को हटा देने पर पदार्थ को पुनः पूर्वावस्था में प्राप्त किया जा सकता है। रासायनिक परिवर्तन वह परिवर्तन है जिसमें पदार्थ को पूर्वावस्था में प्राप्त नहीं किया जा सकता। इसमें परिवर्तन के पश्चात पदार्थ के भौतिक एवं रासायनिक गुण बदल जाते हैं। आइसक्रीम का पिघलना तथा पानी को भाप बनाना, बिजली के बल्ब का जलना भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है। केक पकाना रासायनिक परिवर्तन

का उदाहरण है।

5.निम्नलिखित में से कौन सा रासायनिक परिवर्तन है?

(a) पटाखों का जलना

(b) मैगनीशियम तार का गरम होना

(c) कपड़े सुखाना

(d) पानी में चीनी का घुलना

व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-1)

Ans. (a) रासायनिक परिवर्तन- पदार्थ में होने वाला परिवर्तन : जिसमें नया पदार्थ प्राप्त होता है जो मूल पदार्थ से रासायनिक व -भौतिक गुणों में पूर्णतः भिन्न होता है, रासायनिक परिवर्तन कहलाता है। जैसे लोहे पर जंग लगना, दूध का दही में जमना, पटाखों का

जलना आदि।भौतिक परिवर्तन पदार्थ में होने वाला वह परिवर्तन जिसमेंकेवल उसकी भौतिक अवस्था में परिवर्तन होता है तथा उसके रासायनिक गुण व अवस्था में कोई परिवर्तन नहीं होता है। जैसे पानी में चीनी का घुलना, कपड़े सुखाना, मैगनीशियम तार का गरम होना।

6.तरल पदार्थ की तुलना में, ठोस पदार्थ में परमाणुओं

का व्यवस्थापन किस तरह होता है?

(a) दूर-दूर होते हैं

(b) बारीकी से नहीं बंधे होते हैं। 

(c) बहुत बारीकी से बंधे होते हैं।

(d) कम बारीकी से बंधे होते हैं।

व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shint-1)

Ans.(c) द्रव की अपेक्षा ठोस अवस्था में अणु अत्यधिक पास- पास होते हैं और अणुओं के बीच आकर्षण शक्ति भी बहुत अधिक होती है परिणामस्वरूप अणुओं में गति करने की स्वतंत्रता नहीं के बराबर होती है। जबकि इस में अणु दूर-दूर होते है, इसलिए उनके बीच अन्तरा अणुक स्थान अधिक और अन्तर-आकर्षण बल कम होता है। इस कारण द्रव के अणु सीमित स्थान में अनियमित गति करते हुए एक दूसरे पर फिसलते रहते हैं। जबकि गैस में अणु दूर-दूर होते हैं अर्थात् उनके मध्य में अन्तरा-अणुक स्थान अधिक होता है। गैस अणुओं के बीच अधिक दूरी होने से उनके मध्य अन्तरा आणविक बल कम होता है, जिससे प्रत्येक अणु स्वतंत्रतापूर्वक अनियमित गति करता रहता है। अतः तरल पदार्थ की तुलना में ठोस पदार्थ में परमाणुओं का व्यवस्थापन बहुत बारीकी से बंधा होता है।

7.पदार्थ की इनमें से किस अवस्था का पहला न्यूनतम है?

 (a) इनमें से कोई नहीं

(b) तरल

(c) गैसीय

(d) ठोस

UPSSSC Lower Mains 2019 (21/01/2021-Shift-II) Ans.(c) पदार्थों की गैसीय अवस्था का घनत्व न्यूनतम होता है। घनत्व उस पदार्थ के द्रव्यमान और उसके आयतन का अनुपात होता है ठोस का घनत्व अधिकतम होता है और ठोस इकाई आयतन अधिक द्रव्यमान धारण करते हैं।

8. वह ताप जिस पर कोई ठोस वस्तु अपनी ठोस अवस्था से द्रव अवस्था में परिवर्तित हो, क्या कहलाता है?

(a) वाष्पीकरण

 (c) उर्ध्वपातन

(b) गलनांक

(d) प्लाज्मा

वन रक्षक 11-12-2015

Ans. (b) निश्चित ताप पर ठोस का द्रव में बदलना गलन | कहलाता है और इस निश्चित ताप को ठोस का गलनांक कहते हैं। 9. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया द्वारा जल, तरल अवस्था से गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाता है?

(a) संघनन और उर्ध्वपातन

(b) वाष्पीकरण और वाष्पोत्सर्जन

(c) उर्ध्वपातन और वाष्पीकरण

(d) स्थानांतरण और वाष्पोत्सर्जन

Cane Supervisor (31-08-2019) Ans: (b) पादपों के वायवीय भागों द्वारा जल का वाष्प के रूप में बाहर निकलना वाष्पोत्सर्जन कहलाता है तथा यह प्रक्रिया, जिसमें सभी तापमान पर जल गैस अवस्था में परिवर्तित होता है, वाष्पीकरण कहलाती है। वाष्पीकरण की प्रक्रिया ओसांक अवस्था को छोड़कर प्रत्येक तापमान, स्थान व समय में होती है यामीकरण की दर विभिन्न वायुमण्डलीय कारकों पर निर्भर करती है।

परमाणु संरचना (Atomic Structure)

10. एक नाभिक में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन को बांधने वाले बल को क्या कहते है?

(a) विद्युत चुम्बकीय बल

 (b) दुर्बल नाभिकीय बल

 (c) गुरुत्वाकर्षण बल 

(d) प्रबल नाभिकीय बल

Lower Exam-30-09-2019 (Shift-1)

Ans. (d) नाभिक के अन्दर लगने वाले बल को नामिकीय बल ( nuclear force) कहते हैं। यह बल मुख्यतः न्यूक्लिआनों (प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन) के बीच लगता है।

PET General Science

11. प्रोटियम ड्यूटेरियम और ट्राइटियम को निम्नलिखित में से किसकी श्रेणी में रखा गया है?

(a) आइसोटोप (c) आइसोमर

(b) आइसोवार (d) आइसोकोर

Lower Exam-30-09-2019 (Shift-1) Ans. (D) जिन तत्वों की परमाणु संख्या समान होती है, परन्तु द्रव्यमान संख्या अलग-अलग होती है, उन्हें समस्थानिक कहते हैं।। जैसे हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक प्रोटियम (H), ड्यूटिरियम (H) और टाइट्रियम (H) है।

12. इलेक्ट्रॉन की खोज का श्रेय किसे जाता है?

 (b) जे.जे. थॉमसन

(a) ई. गोल्डस्टीन

(c) जेम्स चैडविक

(d) रदरफोर्ड

Ans. (b) :

13. प्रोटॉन का द्रव्यमान होता है-

(a) 1.6726 x 104 ग्राम (b) 1.6516 x 10 ग्राम (c) 1.6749 x 10 ग्राम (d) 9.1095 x 10 ग्राम कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016 

Ans: (a) प्रोटॉन एक धनात्मक मूल कण है। इसकी खोज गोल्डस्टीन ने की थी। इस पर के आवेश 1.6 x 10-19

कूलॉम के बराबर धनात्मक आवेश होता है। इनका द्रव्यमान

1.6726 x 10 ग्राम होता है यह एक स्थायी मूलकण है।

14. न्यूट्रॉन की खोज किसने की?

 (a) जे. जे. थॉमसन

(c) रदरफोर्ड

(b) चैडविक

 (d) मोसले

लोअर द्वितीय, 15.07.2018

कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016

Ans: (b) न्यूट्रॉन आवेश रहित मूलकण होते हैं। इनकी खोज चैडविक ने सन 1932 में की थी ये प्रोटॉन के साथ परमाणु के नाभिक में स्थित होते हैं। इनका द्रव्यमान प्रोटॉन के द्रव्यमान के बराबर होता है।

15. निम्नलिखित में से किसने प्रोटॉन की खोज की थी? (d) यूजीन गोल्डस्टीन

(a) जेम्स चैडविक 

 (c) एर्नेस्ट रुदरफोर्ड

(b) जॉन डाल्टन

व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-1)

Ans (c) परमाणु किसी तत्व का वह सूक्ष्मतम कण है जो उस तत्व की रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेता है। सभी पदार्थों के मौलिक कण इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन होते हैं। इलेक्ट्रॉन की खोज जे. जे. थॉमसन तथा न्यूट्रॉन की खोज चैडविक ने किया।

जबकि प्रोटॉन की खोज सर्वप्रथम रदरफोर्ड ने की थी।

16. अल्फा किरणें हैं-

(a) विद्युत चुम्बकीय विकिरण

 (b) ऋण आवेशित कण 

(c) हाइड्रोजन के नाभिक

 (d) हीलियम के नाभिक कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016

Ans: (d) वास्तव में अल्फा किरणें हीलियम के नामिक होते हैं। जिसमें दो प्रोटॉन तथा दो न्यूट्रॉन होते हैं।

17. आधुनिक परमाणु सिद्धान्त तैयार किया गया था: (a) जॉन डाल्टन

(b) ई. रदरफोर्ड

(c) डी-प्रोग्ली

(d) डी.आई. मैण्डेलीफ 

गन्ना पर्यवेक्षक 03-07-2016 (Paper-1)

Ans. (a) अंग्रेज रसायन वैज्ञानिक जॉन डाल्टन (1766-1844) ने सर्वप्रथम आधुनिक परमाणु सिद्धान्त को प्रस्तावित किया। जॉन डाल्टन का सिद्धान्त आधुनिक इसलिए कहा जाता है क्योंकि परमाणु के बारे में लिखे गये सभी तथ्य प्रयोगात्मक रूप से सही पाये गये इसके मुख्यतः पाँच भाग है।(1) द्रव्य अति सूक्ष्म कणों से बना है, जो परमाणु कहलाते है। 

(2) परमाणु रासायनिक अभिक्रियाओं में भाग लेते हैं तथा रासायनिक अभिक्रियाओं में परमाणु विघटित / नष्ट नहीं होते। (4) किसी तत्व के सभी परमाणु सभी प्रकार से समान होते है अर्थात उसका द्रव्यमान, आकार, गुण आदि समान होते हैं। (5) भिन्न तत्वों के परमाणु परस्पर लघु पूर्णांकों के अनुपात में संयोग करते है और उसके संयोजन से यौगिक परमाणु बनते है।

गैसीय नियम (Gaseous Law)

18. गैसों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) गैसों का एक निश्चित आयतन और निश्चित आकार होता है।

(b) गैसों का न तो निश्चित आयतन होता है और न ही इसका निश्चित आकार होता है।

 (c) गैसों का निश्चित आयतन होता है लेकिन इसका आकार निश्चित नहीं होता है।

(d) गैसों का निश्चित आकार होता है, लेकिन आयतन निश्चित नहीं होता है।

 Lower-II (Re-exam) (28-07-2019)

Ans. (b) पदार्थ तीन प्रकार के होते है-

1. ठोस 2. द्रव 3. गैस गैस का ना तो कोई निश्चित आकार होता है और न कोई निश्चित आयतन इसे जिस बर्तन में रखा जाता है उसी बर्तन का आकार और आयतन ग्रहण कर लेती है। ठोस और द्रब की तुलना में गैसों का घनत्व निम्न होता है।

रेडियोएक्टिवता एवं नाभिकीय ऊर्जा (Radioactivity and Nuclear Energy)

19.परमाणु बम बनाने के लिए सामान्यतः निम्नलिखित में से किस तत्व का उपयोग किया जाता है?

(a) हीलियम

(c) यूरेनियम

(b) रेडियम

(d) ऐक्टिनियम

राज्य मण्डी परिषद् 30-05-2019 (Shift-1) Ans : (C) परमाणु बम बनाने के लिए भारी नाभिक वाले तत्व सामान्यतः यूरेनियम-235 या प्लूटोनियम- 239 का प्रयोग किया जाता है। परमाणु बम नाभिकीय विखण्डन के सिद्धांत पर आधारित होता है। इसमें अनियंत्रित शृंखला अभिक्रिया कराई जाती है जिसमें कुछ ही सेकेण्डों में प्रयुक्त संपूर्ण पदार्थ का क्षय हो जाता है और प्रचण्ड विस्फोट होता है जिससे असीम ऊर्जा निर्मुक्त होती है।

PET General Science

20.निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोधर्मी तत्व नहीं है?

(a) यूरेनियम 

(c) थोरियम

(b) रेडियम

 (d) कैडमियम

राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-1)

Ans : (d) कुछ पदार्थ जैसे यूरेनियम, थोरियम, रेडियम स्वतः एक प्रकार की वेधी (Penetrating) किरणें उत्सर्जित करते हैं। ऐसे पदार्थों को रेडियोएक्टिव पदार्थ कहते हैं और पदार्थों का स्वतः बेधी किरणें उत्सर्जित करने का गुण रेडियोएक्टिविटी कहलाता है।

वैद्युत अपघटन / वैद्युत रासायनिक श्रेणी

(Electrolysis and Electrochemical-Series) शुष्क सेल में प्रयुक्त कैथोड है?

21.

(a) तांबा

(b) लोहा

(c) सिल्वर

(d) जस्ता लोअर द्वितीय 06-03-2016

Ans: (d) शुष्क सेल में प्रयुक्त जस्ता, कैथोड का तथा कार्बन, एनोड का कार्य करती है जस्ता से बने एक पात्र में NH CI या ZnCE; का पेस्ट भर कर मध्य भाग में कार्बन की छड़ को डाल दिया जाता है जो एनोड (धनात्मक) कार्य करती है।

22.निम्नलिखित में से कौन सा तत्व तांबे को उसके

यौगिकों से विस्थापित कर सकता है?

 (b) जस्ता

(a) चांदी

(c) सोना

(d) पारा

Cane Supervisor (31-08-2019)

Ans: (b ) जस्ता (Zn) प्रकृति में मुक्त अवस्था में नहीं पाया जाता यह संयुक्त अवस्था में विभिन्न अयस्कों के रूप में पाया जाता है। जस्ता धातु का निष्कर्षण सल्फाइड अयस्क जिंक ब्लेंड (ZnS) से किया जाता है। कॉपर सल्फेट के घोल से यह तांबे को विस्थापित

करता है। 23. निम्नलिखित किसके प्रवाह के कारण एक इलेक्ट्रोलाइट के द्वारा इलेक्ट्रिक करेंट पास करती है?

 (a) मुक्त इलेक्ट्रॉन

(b) धनात्मक और ऋणात्मक आयन

(c) मुक्त इलेक्ट्रॉन और छिद्र 

(d) प्रोटॉन

लोअर प्रथम- 28-02-2016 Ans: (b ) धनात्मक तथा ऋणात्मक आयन के प्रवाह के कारण इलेक्ट्रिक करेंट का प्रवाह होता है। करेंट का प्रवाह इलेक्ट्रान के गति के विपरीत दिशा में होता है।

ऑक्सीकरण और अपचयन

(Oxidation And Reduction)

24. इलेक्ट्रान त्यागने की प्रवृत्ति कहलाती है-

(a) ऑक्सीकरण

(b) अवकरण

(d) अभिप्रेरण

(c) उदासीनीकरण

 कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016

Ans: (a) ऑक्सीकरण वह रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें कोई परमाणु या आयन एक या अधिक इलेक्ट्रॉनों का त्याग करके उच्च विद्युत धनात्मक अवस्था या निम्न विद्युत ऋणात्मक अवस्था में परिवर्तित होता है। अर्थात् इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति ऑक्सीकरण कहलाती है।

25. फॉस्फोरस जब कास्टिक सोडा से क्रिया करता है तो। उत्पाद PH तथा Nall, PO, देता है। यह अभिक्रिया

एक उदाहरण है…….. (a) ऑक्सीकरण का

(b) अपचयन का

(c) ऑक्सीकरण और अपचयन का

(d) उदासीनीकरण का

कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016

Ans: (c)

संयोजकता / रासायनिक बंधन (Valency And Chemical Bonding) 

26. कार्बनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकता हमेशा होती है-

(a) 1 (c) 3

(b) 2 (d) 4

UDA/LDA 29-11-2015

Ans: (d) कार्बनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकता हमेशा 4 होती है। कार्बन की परमाणु संख्या 6 हैं इसे आवर्त सारणी के वर्ग IVA में रखा गया है। कार्बन एक अधातु है। कार्बन में श्रृंखलन (Catenation) का एक विशिष्ट गुण पाया जाता है जिसके कारण कार्बन यौगिकों की संख्या (कार्बोनेट व सायनाइड को छोड़कर) अन्य सभी तत्वों के यौगिकों की संख्या से अधिक है।

अम्ल, क्षार एवं लवण (Acid, Base and Salt)

27. अम्ल नीले लिटमस पत्र को किस रंग में बदल देता है?

(a) काला

(c) लाल

(b) नीला 

(d) नारंगी

UPSSSC ASO 22/05/2022

Ans. (c) अम्ल नीले लिटमस पत्र को लाल रंग में बदल देता है। नीला लिटमस पत्र अम्लीय विलयन के संपर्क में आने पर लाल हो जाता है। जब घोल में लिटमस पेपर को डाला जाता है तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि घोल क्या है। लिटमस पेपर घोल के साथ प्रतिक्रिया करता है और उसका रंग बदल जाता है। क्षारीय विलयन लाल लिटमस पेपर को नीला कर देता है। एक दुर्बल एसिड एवं प्रबल क्षार के बीच बने नमक

28.हमारा शरीर का पीएच हो सकता है।

(a) 7

 (c) 0

(b) 6 (d) 10

होम्योपैथिक 2019

Ans. (d) एक दुर्बल एसिड एवं प्रबल क्षार के बीच बने नमक का |pH 10 हो सकता है। पीएच किसी विलयन की अम्लता या क्षारकता की एक माप है। pH का परास 0 से 14 तक होता है। अम्लीय विलयन का pH मान 7 से कम, क्षारीय विलयन pit al मान 7 से अधिक तथा उदासीन विलयन का pH 7 होता है। pH सीमा के भीतर काम करता है।

29. Manav sharir ka pH man

(a) 8.0 से 9.0

(c) 7.0 से 7.8

(b) 6.0 से 7.0

(d) 6.0 से 6.8 

 (31-08-2019)

Ans: (c) पॉवर ऑफ हाइड्रोजन या (pH) सबसे पहले सन् 1909 में कार्ल्स वर्ग लेबोरेट्री के रसायनशास्त्री सरिन पेडर लॉरिट्ज़ सरिनमन ने प्रस्तुत किया। मानव शरीर का pH मान 7.0 से 7.8 रेंज के भीतर कार्य करता है। जब pH मान 7 से कम होता है तो विलयन अम्लीय तथा जब 7 से अधिक होता है तो विलयन क्षारीय होता है। रक्त द्वारा ऑक्सीजन का शरीर में संचार 7.4pH पर किया जाता है।

30. लिटमस विलयन एक बैंगनी रंग का रंजक होता है, जिसे से प्राप्त किया जाता है। 

(d) हाइड्रेजिया 

(a) रिसिया

 (c) लाइकेन

(b) फ्युनेरिआ

Ans: (c) लाइकेन थैलोफाइटा समूह की वनस्पति है जो कवक तथा शैवाल दोनों से मिलकर बनती है। लाइकेन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग ग्रीक वनस्पतिशास्त्री थियोफ्रेस्टस ने किया। लाइकेन का अध्ययन लाइकेनोलॉजी कहलाता है। प्रयोगशाला में प्रयुक्त होने वाला लिटमस पेपर, रोसेला (Rocella) नामक लाइकेन से प्राप्त किया जाता है। लिटमस विलयन बैंगनी रंग का रंजक होता है, जिसे | लाइकेन से प्राप्त किया जाता है।

31. मिथाइल ऑरेंज संकेतक किस pH मान सीमा पर

अपना रंग बदलता है?

(a) 3.1-4.4 

(c) 4.4-5.8

(b) 1.0-3.1

(d) 5.8-7.0

Lower Exam-01-10-2019 (Shift-1) Ans. (a) मिथाइल ऑरेंज संकेतक (3.1-4.4) pH मान पर अपना रंग बदल देता है 3.1 से कम pH मान पर मिथाइल ऑरेंज का रंग लाल होता है 4.4 से अधिक pH मान होने पर मिथाइल ऑरेंज का रंग पीला हो जाता है।

32. आँसू का pH क्या होता है ?

(a) 7.4

 (c) 6.0

(b) 8.5 

(d) 6.3

Ans: (a) आँसू हल्के क्षारीय होते हैं। जिनका pH 7.4 (pH 6.5. से 7.6) होता है। 

33. निम्नलिखित में से कौन सा मान एक क्षारीय विलयन के ph का प्रतिनिधित्व करता है?

(a) 5 

(c) 10

(b) 2 

(d) 3

Lower Exam – 30-09-2019 (Shift-D

Ans. (c) किसी विलयन में हाइड्रोजन आयनों के सान्द्रण व्युत्क्रम के लघुगणक को उस विलयन का pH कहते हैं। किसी विलयन का pH मान 7 से कम होने पर वह अम्लीय और 7 से अधिक होने पर वह क्षारीय होता है जबकि pH 7 उदासीन विलयन को बताता है। यहाँ pH मान 10 का विलयन एक क्षारीय विलयन का प्रतिनिधित्व करता है।

34.सार्वजनिक आपूर्ति हेतु पानी का pH मान किस श्रेणी में होता है?

(a) 3.5 to 6.5

 (c) 8.5 to 10.5

(b) 6.5 to 8.5

(d) 10.5 to 13.

व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-II) Ans : (b) शुद्ध पानी का pH मान 7 होता है। सामान्य रूप से से कम pH के साथ पानी अम्लीय माना जाता है। 7 से अधिक PH के साथ पानी क्षारीय माना जाता है। सतह जल प्रणालियों एवं सार्वजनिक आपूर्ति हेतु pH के लिए सामान्य सीमा 6.5 से 8.5 होती है और भूजल प्रणालियों के लिए pH श्रेणी 6 से 8.5 के बीच होती है।

35.मोटर वाहन की बैटरी में कौन-सा अम्ल प्रयोग होता है?

(a) HCI

 (c) HNO,

(b) HF 

(d) H₂SO

अमीन परीक्षा- 14-08-2016 (Paper-1) Ans (d) सल्फ्यूरिक अम्ल (H,SO) को कसीस का तेल भी कहा जाता है, सल्फ्यूरिक अम्ल का उपयोग मोटर वाहन की स्टोरेज बैटरी, पेट्रोलियम के शुद्धिकरण आदि में होता है सल्फ्यूरिक अम्ल एक प्रबल निर्जलीकारक है चीनी पर सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर वह झुलस जाती है इस प्रक्रिया में चीनी का निर्जलीकरण हो जाता है।

36. शुद्ध पानी का pH निकटतम है:

(a) 4

(c) 12

(b) 7 

(d) 18

गन्ना पर्यवेक्षक 03-07-2016 (Paper-1) Ans : (b) pH मूल्य:- pH मूल्य एक संख्या होती है जो पदार्थों। के अम्लीयता व क्षारीयता को प्रदर्शित करती है। इसकी खोज सारेन्सन ने की थी।

● pH का मान 0-14 के बीच होता है।

• जिन विलयनों का pH मान 7 से कम होता है वे अम्लीय होते है।

• जिन विलयनों का pH मान 7 से अधिक होता है वे क्षारीय होते है। शुद्ध जल उदासीन होता है, अर्थात इसका pH मान 7 होता है।

• शुद्ध जल विद्युत का कुचालक होता है। • 4°C पर जल का घनत्व अधिकतम तथा आयतन न्यूनतम

होता है।

 37. नाइट्रिक अम्ल किस धातु पर बेअसर होता है?

(a) निकल 

 (c) सोना

(b) चाँदी

(d) ताँबा

चकबन्दी लेखपाल (Evening)

Ans: (c) नाइट्रिक अम्ल (HNO) सोना (Au) धातु पर बेअसर है। नाइट्रिक अम्ल, Ni (निकिल), चांदी (Ag), तांबा (Cu). एल्युमिनियम (AI), जिंक (Zn) आदि धातुओं से क्रिया करता है।

38. विट्रिऑल का तेल किसे कहा जाता है? 

(a) पोटैशियम डाइक्रोमेट

(b) फॉस्फोरिक एसिड 

 (c) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड

 (d) सल्फ्यूरिक एसिड राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-1

Ans (d) सल्फ्यूरिक एसिड (H,SO) को आयल ऑफ विट्रिऑल (Oil of Vitrial) कहते हैं।

मोल संकल्पना (Mole Concept)

PET General Science

है?

-9. 51g अमोनिया में कितने मोल अमोनिया मौजूद होती

(a) 2

 (c) 4

(b) 3 

(d) 5

Ans: (b)

भार

40. आधुनिक आवर्त सारणी में निम्नलिखित में से किस

आवर्त में पांच गैर धातुओं को रखा जाता है?

(a) आवर्त ।

(c) आवर्त 3

(b) आवर्त 2

(d) आवर्त 4

Cane Supervisor (31-08-2019) Ans: (b ) ऐसे तत्व जो इलेक्ट्रॉन को त्याग कर धनायन बनाने की प्रवृत्ति रखते हैं उन्हें धातु कहते है तथा गैर धातु वे तत्व हैं जो ताप और बिजली का संचालन नहीं करते हैं। गैर धातु इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर नकारात्मक आयन का निर्माण करते हैं। आधुनिक आवर्त सारणी में 7 आवर्त तथा 18 समूह होते हैं। जिसमें आवर्त दो में पाँच गैर धातु कार्बन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन फ्लोरीन तथा निऑन हैं जिसमें कुछ तत्व गैस तथा ठोस अवस्था में है।

21. आवर्त सारणी के लम्बे आकार में फ्लोरीन किस ग्रुप और पीरियड में स्थित है?

(a) ग्रुप पीरियड 2

(c) ग्रुप 18 पीरियड 2

(b) ग्रुप 17 पीरियड 2

 (d) ग्रुप 2 पीरियड 2

UDA/LDA 29-11-2015 Ans: (b) फ्लोरीन को आधुनिक आवर्त सारणी के ग्रुप 17 के पीरियड 2 में रखा गया है। फ्लोरीन का परमाणु क्रमांक 9 है। यह विद्युत ऋणात्मक तत्व है। यह अधात्विक है।

अधातुएँ / अधात्विक यौगिक एवं उनके अनुप्रयोग (Non-metals/Non-metallic

Compound and their Application)

2. निम्नलिखित में से कौन वायु प्रदूषक नहीं है ?

 (a) कणिकीय पदार्थ

(b) ऑक्सीजन

(c) सल्फर डाइऑक्साइड

(d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

UPSSSC Supply Inspector Exam. Date: 17/07/2022 Ans.(b) वायुमण्डल विभिन्न प्रकार के गैसों का मिश्रण है। इसमें मनुष्यों एवं जंतुओं के जीवन के लिए आवश्यक जैसे जैसे ऑक्सीजन तथा पौधों के जीवन के लिए कार्बन डाईऑक्साइड पाई। जाती है। ऑक्सीजन वायु प्रदूषक गैसें नहीं है अपितु वायु का

39. 51 g अमोनिया में कितने मोल अमोनिया मौजूद होती है?

(a) 2

 (c) 4

(b) 3 

(d) 5

Ans: (b)

40.आधुनिक आवर्त सारणी में निम्नलिखित में से किस आवर्त में पांच गैर धातुओं को रखा जाता है?

(a) आवर्त ।

(b) आवर्त 2

 (d) आवर्त 4

(c) आवर्त 3

Cane Supervisor (31-08-2019) Ans: (b) ऐसे तत्व जो इलेक्ट्रॉन को त्याग कर धनाथन बनाने की प्रवृत्ति रखते हैं। उन्हें धातु कहते हैं तथा गैर धातु वे तत्व हैं जो ताप और बिजली का संचालन नहीं करते हैं। गैर धातु इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर नकारात्मक आयन का निर्माण करते हैं। आधुनिक आवर्त सारणी में 7 आवर्त तथा 18 समूह होते हैं। जिसमें आवर्त दो में पाँच गैर धातु नाइट्रोजन, ऑक्सीजन फ्लोरीन तथा निऑन हैं जिसमें कुछ तत्व गैस तथा ठोस अवस्था में है। 

41. आवर्त सारणी के लम्बे आकार में फ्लोरीन किस ग्रुप और पीरियड में स्थित है?

(a) ग्रुप 1 पीरियड 2

(b) ग्रुप 17 पीरियड 2

 (d) ग्रुप 2 पीरियड 2

(c) ग्रुप 18 पीरियड 2

Ans: (b) फ्लोरीन को आधुनिक आवर्त सारणी के ग्रुप 17 के पीरियड 2 में रखा गया है। फ्लोरीन का परमाणु क्रमांक 9 है। यह विद्युत ऋणात्मक तत्व है। यह अधात्विक है।अधातुएँ / अधात्विक यौगिक एवं

उनके अनुप्रयोग (Non-metals/Non-metallic Compound and their Application)

42. निम्नलिखित में से कौन वायु प्रदूषक नहीं है ?

(a) कणिकीय पदार्थ

 (b) ऑक्सीजन

(c) सल्फर डाइऑक्साइड

 (d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

UPSSSC Supply Inspector Exam. Date: 17/07/2022 Ans. (b) वायुमण्डल विभिन्न प्रकार के गैसों का मिश्रण है। इसमें मनुष्यों एवं जंतुओं के जीवन के लिए आवश्यक गैसें जैसे ऑक्सीजन तथा पौधों के जीवन के लिए कार्बन डाईऑक्साइड पाई। जाती है। ऑक्सीजन वायु प्रदूषक गैसें नहीं है अपितु वायु का

संघटक गैस है। वायु प्रदूषक गैसों में सल्फर डाईऑक्साइड, नाइट्रोजन डाईऑक्साइड, कणिकीय पदार्थ इत्यादि आते हैं।

 43. क्या क्रिस्टल जो सामान्यतः क्वार्ट्ज पड़ियों आदि

में प्रयुक्त होते हैं, रासायनिक रूप से है

 (a) सोडियम सिलिकेट

(b) जर्मेनियम ऑक्साइड और सिलिकॉन डाइऑक्साइड का मिश्रण

 (c) सिलिकॉन डाइऑक्साइड

(d) जर्मेनियम ऑक्साइड

Ans.(c): क्वार्ट्ज क्रिस्टल, जो सामान्यतः क्वार्ट्ज पड़ियाँ आदि में प्रयुक्त होते हैं, रासायनिक रूप से सिलिकॉन डाइऑक्साइड है। सिलिकॉन डाइ ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र SiO है। 

44. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन का अनुपात भार के अनुसार है-

(a) 2:1 

(c) 8:1

(b) 1:2 

(d) 1:8

लोअर द्वितीय 06-03-2016

Ans: (d) जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन के भार का अनुपात -1×2:1×162:16 1:8

45. जल निर्माण का निम्नलिखित में से कौन सही समीकरण है?

(a) H2 + O HO

 (b) 2H₂+20-2H₂O

(c) 4H+ O 2 + 2H2O

 (d) 2H +O2H2O →

Ans: (d) जल निर्माण का सही समीकरण है

2H2 + O2 – 2H2O (पानी)

हाइड्रोजन के दो परमाणु और ऑक्सीजन (O) के एक परमाणु मिलकर पानी बनाते है।

पानी का घनत्व = 999.97 किग्रा./मी.

क्वथनांक / उबलना = 100°C ट्रिपल बिन्दु ताप = 0.01°C हिमांक = 0°C

46. जल, जो साबुन लगाने पर अच्छा झाग नहीं बना पाता, को क्या कहते हैं?

(a) खारा जल

(c) मृदु जल

(b) भारी जल

(d) संक्रमित जल

Ans.(a) खारा जल (Hard water) साबुन के साथ झाग नहीं बना पाता है। केल्शियम और मैग्नीशियम लवणों की अधिकता के कारण कठोर जल (खारा जल में झाग नहीं बनता है। 

47.दहन के लिए निम्नलिखित में से कौन सी गैस आवश्यक है?

(b) कार्बन मोनोऑक्साइड

 (d) मीथेन

(a) हाइड्रोजन 

(c) ऑक्सीजन

 Ans: (c) ऑक्सीजन आवर्त सारणी का आठवाँ तत्व है। यह रंगहीन, स्वादहीन तथा गंधहीन गैस है। यह दहन के लिए आवश्यक है। यह गैस स्वयं नहीं जलती है, परन्तु जलने में सहायक होती है। 

48. ऑक्सीजन की खोज की थी।

(a) रोनाल्ड 

(c) जॉन नेपियर

(b) प्रीस्टले 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

लोअर प्रथम- 28-02-2016 Ans: (b) ऑक्सीजन रंगहीन, स्वादहीन तथा गंधहीन गैस है। | इसकी खोज के अध्ययन में जे प्रीस्टले तथा सी. डब्ल्यू शीले ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वास्तव में ऑक्सीजन तत्व को सन् 1772 में कार्ल शीले नामक वैज्ञानिक ने पोटैशियम नाइट्रेट को गर्म करके प्राप्त किया था।

49. लाफिंग गैस निम्नलिखित में से किसका एक यौगिक है?

(a) हाइड्रोजन (c) नाइट्रोजन

(b) हीलियम (d) नियॉन

Lower-11 (Re-exam) (28-07-2019) Ans. (c) लाफिंग गैस का रासायनिक नाम नाइट्रस ऑक्साइड है। जिसका रासायनिक सूत्र NO है। इसका प्रयोग शल्यक्रिया और दन्त चिकित्सा में इसकी एनेस्थीसिया के प्रभाव के कारण होता है।

50.’हास्यगैस ‘ क्या है?

(a) नाइट्रिक ऑक्साइड (b) नाइट्रोजन पेंटाऑक्साइड

(c) नाइट्रोजन परॉक्साइड (d) नाइट्रस ऑक्साइ

लोअर तृतीय 26-06-2016

राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-1)

Ans: (d) नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) रंगहीन, मीठी गन्ध की गैस है। इसका स्वाद मीठा होता है। इसे सूंघने से उत्तेजना (hysteria) उत्पन्न होती है और हंसी आने लगती है, इसलिए हास्य गैस (Laughing Gas) कहते हैं। इसे अधिक सूंघने से निश्चेतना उत्पन्न होती है।

51. निम्नलिखित में से कौन सा ‘हैवर प्रोसेस’ का उपयोग करके उत्पादित किया जाता है?

(a) अमोनिया

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

 (d) ओजोन

(c) सल्फर डाइऑक्साइड

कृषि प्राविधिक 15-02-2019 Ans: (a) हैवर प्रक्रिया हाइड्रोजन और नाइट्रोजन से अमोनिया के औद्योगिक निर्माण के लिए उपयोग की जाने वाली एक औद्योगिक प्रक्रिया है।N₂+3H₂ F2NH 

52. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ समुद्र जल से

निकाला गया है-

(a) चूना पत्थर

 (c) कोबाल्ट

(b) बलुआ पत्थर

(d) ब्रोमीन राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-1 Ans : (d) ब्रोमीन (Bry) को समुद्री जल से प्राप्त किया जाता है। यह समुद्र में मुख्यतः MgBrs के रूप में मिलती है।

53. निम्नलिखित में से किसका उपयोग करके पीने के पानी का रासायनिक कीटाणुशोधन किया जा सकता है? 

(a) फ्लोरीन

(b) क्लोरीन 

(d) ब्रोमीन

(c) आयोडीन

Lower-II (Re-exam) (28-07-2019) Ans. (b) क्लोरीन का उपयोग पीने के पानी के रासायनिक कीटाणु शोधक के रूप में किया जाता है। यह वायु की उपस्थिति में जल के सा क्रिया करके हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का निर्माण करती है। इसके लम्बे समय सम्पर्क में रहने से गले में घाव, खांसी और आखों व त्वचा में जलन है और सांस लेने के समस्या होती है। होती

54. कमरे के तापक्रम पर कौन सी अधातु तरल अवस्था में ही पायी जाती है?

(a) फॉस्फोरस

(c) ब्रोमीन

(b) क्लोरीन

(d) हीलियम

राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-3)

Ans : (C) ब्रोमीन (Br2) कमरे के ताप पर तरल अवस्था में पायी जाने वाली अधातु है। इसकी खोज वर्ष 1825 में विलॉर्ड ने की थी। यह गहरे लाल रंग का गाढ़ा द्रव है जो लाल रंग की वाष्प देती जिसमें से अत्यधिक उत्तेजक व तीक्ष्ण दुर्गन्ध आती है। ऐसी गन्ध के कारण ही इसका नाम ब्रोमीन रखा गया। प्रकृति में ब्रोमीन मुक्त अवस्था में नहीं पायी जाती है। संयुक्त अवस्था में NaBr2 KBr2. MgBra आदि अवस्थाओं में पायी जाती है। 

55. निम्नलिखित में से सबसे अधिक ऋण विद्युती तत्व कौन-सा है?

(a) फ्लुओरीन

 (c) सोडियम

(b) ऑक्सीजन

 (d) ब्रोमीन

Ans: (a) सबसे अधिक ऋण-विद्युती तत्व फ्लुओरीन है जिसकी विद्युत ऋणात्मकता 4.00 है।

56.प्याज कंद की विशेष महक किस कारण होती है? 

(a) मिट्टी की दुर्गन्ध जहाँ उगाया गया हो

(b) सल्फर यौगिक

(c) शर्करा

(d) संचित कार्बोहाईड्रेट्स

लोअर द्वितीय 15-07-2018 Ans. (b) सल्फर ऑक्सीजन परिवार का एक तत्व है। जीवों के शरीर में यह प्रोटीन की संरचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह प्याज व लहसुन में पाया जाता है। लहसुन व प्याज की विशेष महक का कारण सल्फर यौगिक की उपस्थिति ही है। इसका सबसे महत्वपूर्ण यौगिक सल्फ्यूरिक अम्ल है इसे रसायनों का सम्राट तथा कसीस का तेल भी कहते है।

57. कौन सी गैस चूना पानी को दूधिया बनाती है?

 (a) सल्फर डाइऑक्साइड

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) नाइट्रस ऑक्साइड

 (d) अमोनिया

लोअर प्रथम- 28-02-2016

Ans (c) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) गैस चूना पानी को दूधिया कर देती है जब CO, गैस को चूने के जल में प्रवाहित किया जाता है तो पहले अविलेयशील CaCO) (कैल्शियम कार्बोनेट) का सफेद अवक्षेप बन जाता है जो कि CO2 गैस के आधिक्य में विलेयशील कैल्शियम बाइकार्बोनेट में परिवर्तित हो जाता है। CaCO,+CO₂+H20-Ca(HCO3)2 कैल्शियम बाइकार्बोनेट कैरियम कार्बोनेट

58. किस गैस की गंध सड़े हुए अंडे के जैसी होती है? 

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड 

(b) सल्फर डाइऑक्साइड

(c) सल्फर ट्राइऑक्साइड 

(d) हाइड्रोजन सल्फाइड 

लोअर प्रथम- 28-02-2016

Ans (d) हाइड्रोजन सल्फाइड (HS) एक रंगहीन गैस है। जिसकी गंध सड़े अण्डे जैसी होती है। यह अकार्बनिक गैस विषैली और ज्वलनशील होती है। [H SO, HS2HO+SO+S

PET General Science

IUPAC नामकरण (IUPAC Nomenclature)

59.NH की तुलना में अधिक COOH समूहों वाले

अमीनों अम्ल को अमीनो अम्ल कहा जाता है।

(a) क्षारीय (बेसिक) 

 (b) उदासीन (न्यूल)

(c) अम्लीय (एसिडिक) 

(d) उपयधर्मी (एम्फोटेरिक )

 Cane Supervisor (31-08-2019) Ans. (c) NH, समूह की तुलना में अधिक COOH समूहों वाले अमीनो अम्ल को ‘अम्लीय अमीनो अम्ल कहा जाता है। इनके कार्बनिक यौगिकों में अमीनो (NH) व कार्बोक्सिलिक (-COOH) दोनों ग्रुप मौजूद होते है क्षारीय अमीनो अम्ल COOH समूह की अपेक्षा NH समूहों की संख्या अधिक होती है। जिसे ‘क्षारीय अमीनो अम्ल कहते है।

कार्बनिक यौगिक एवं उनके अनुप्रयोग

(Organic Compound and their Application) 

60. ऐसे एमिनो एसिड जिनमें COOH समूहों के बदले

NH समूह उपस्थित हो, को कहा जाता है।

(3) न्यूट्रल एमिनो एसिड

 (b) एम्फोरिक एमिनो एसिड

(c) बेसिक एमिनो एसिड

(d) एसिडिक एमिनो एसिड

होम्योपैथिक 2019

[Ans.(c) ऐसे एमिनो एसिड जिनमें (COOH) समूहों के बदले (NH) समूह उपस्थित हो उसे बेसिक एमीनो एसिड कहते हैं। इसके अंतर्गत अर्जीनीन, साइसिन तथा हिस्टाडिन आते है।

61. निम्नलिखित में से कौन सा ठोस है?

 (a) क्लोरोफॉर्म

(b) आयोडोफॉर्म

(c) इथाइल अल्कोहल

(d) ईथर 

लोअर द्वितीय 15-07-2018

Ans. (b) आवडोफॉर्म – यह एक पीला, ठोस, विशेष गंध युक्त अस्थिर पदार्थ है। यह तीन कीटाणुनाशक है। क्लोरोफॉर्म यह एक रंगहीन और सुगंधित तरल पदार्थ है। क्लोरोफॉर्म की मूल खोज सैमुअल गुथरी ने की थी। इसका उपयोग शल्यक्रिया में निश्चेतक के रूप में किया जाता है। इवाइल एल्कोहल इसे पीने से शरीर में उत्तेजना आती है। इसका प्रयोग मादक द्रव्य या शराब के रूप में किया जाता है। इसका प्रयोग मोटर व हवाई जहाजों में ईंधन के रूप में भी किया जाता है। ईथर यह एक रंगहीन, अति वामशील द्रव है। इसका क्वथनांक 34.5°C है। इसका सामान्य रासायनिक सूत्र R-O-R होता है। इसका प्रयोग शल्यचिकित्सा के दौरान दर्द को कम करने में किया जाता है।

62.एथिलीन ग्लाइकॉल को एंटीफ्रीज (हिमरोधी) के रूप में पानी में मिलाने परः

(a) उसे कार के रेडिएटर की सफाई हेतु प्रयुक्त किया जाता है।

 (b) यह केवल पानी के हिमांक को कम करता है।

(c) यह केवल पानी के क्वथनांक को बढ़ाता है

(d) यह पानी के हिमांक को कम करता है तथा पानी के क्वथनांक को बढ़ा देता है।

व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-11)

Ans : (d) एथलीन ग्लाइकॉल (Ethylene glycol IUPAC नाम : -इथेन -1, 2- डाई-ऑल) एक कार्बनिक यौगिक है जो मोटर गाड़ियों में प्रतिहिमकारी के रूप में उपयोग में आता है। इसे ‘ग्लाइकॉल’ भी कहते हैं इसका रासायनिक सूत्र (HO-CH-CH 2 (OH) है। एथिलीन ग्लाइकॉल को एंटीफ्रीज (हिमरोधी) के रूप में पानी में मिलाने पर यह पानी के हिमांक को कम करता है तथा पानी के क्वथनांक को बढ़ा देता है।

63. Cl. किस प्रकार का हाइड्रोकार्बन है?

(a) एल्केन 

(c) अल्कोहल

(b) एल्किन

 (d) एल्काइन

UDA/LDA 29-11-2015 Ans: (a) CH, (एथेन) एल्केन के हाइड्रोकार्बन है। यह संतृप्त हाइड्रोकार्बन है। एल्केन का सामान्य रासायनिक सूत्र 

64. पेप्टाइड बंध का निर्माण किसके बीच होता है?

(a) समूह और हाइड्रॉक्सिल समूह

(b) दो हाइड्रॉक्सिल समूह

 (c) अमीनों समूह और कार्बोक्सिल समूह

(d) अमीनो समूह और कार्बोनिल समूह 

Ans. (c) पेप्टाइड बंध एक क्षीण प्रकृति का रासायनिक बंध होता है जो प्रायः अमिनों समूह और कार्बोक्सिल समूह के बीच में निर्मित

होता है। पेप्टाइड बंध वास्तव में एमाइड बंध का दूसरा नाम है। 

65. निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग फलों को असमय पकाने के लिए किया जाता है?

(a) प्रोपीन

 (c) मेथिलीन

(b) एथिलीन

(d) ईथेन

UPSSSC Lower Mains 2019 (21/01/2021-Shift-11) Ans.(b) एथिलीन गैस, कैल्शियम कार्बाइड मुक्त एसिटिलीन गैस और एथेफोन का प्रयोग व्यावसायिक रूप से फलों को असमय पकाने के लिए किया जाता है। लोरिल एल्कोहल को केले को पकाने वाले एजेंट के रूप प्रयोग किया जाता है।

166. एसीटोन और मिथाइल अल्कोहल के मिश्रण को अलग करने के लिये कौन-सी निम्नलिखित तकनीक का

प्रयोग होता है?

 (a) सेंट्रीफ्यूगेशन

(b) निर्वात आसवन

(c) आंशिक आसवन 

 (d) आसवन

लोअर तृतीय 26-06-2016 Ans: (c) एसीटोन और मिथाइल अल्कोहल के मिश्रण को अलग करने के लिए आंशिक आसवन तकनीक का प्रयोग किया जाता है। आशिक आसवन या प्रभाजी आसवन विभिन्न क्वथनांक वाले मिश्रित द्रवों को भिन्न-भिन्न तापों पर आसुत करके उन्हें पृथक करने की प्रक्रिया को कहते हैं। इसके द्वारा उन मिश्रित द्रवों का पृथक्करण किया जाता है, जिनके क्वथनांकों में बहुत कम अन्तर होता है।

67. नींबू का खट्टा स्वाद इनमें से किसकी उपस्थिति के

कारण होता है?

(a) साइट्रिक अम्ल 

 (c) ऑक्सलिक अम्ल

(b) एसीटिक अम्ल 

(d) फॉर्मिक अम्ल

Ans. (a)

खाद्य सामग्री/ अन्य

साइट्रिक अम्ल

|

नींबू सिरका

|

एसीटिक अम्ल

|

ऑक्सलिक अम्ल

|

फॉर्मिक अम्ल

|

टमाटर चीटी के डंक

68. निम्नलिखित में किसका प्रयोग ऐन्टिफ्रीज के रूप

किया जाता है?

(a) आइसोसोप्रोपिल अल्कोहल 

(b) मिथाइल अल्कोहल

 (c) एसिटोन

(d) फॉर्मलडिहाइड

लोअर प्रथम- 28-02-2016 Ans: (b) मिथाइल अल्कोहल ( CHOH) का प्रयोग एक

ऐन्टिफ्रीज के रूप में किया जाता है।

69. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, ऑक्सेलिक एसिड का स्रोत है?

(a) सिरका

 (c) इमली

(b) आँवला 

(d) टमाटर

होम्योपैथिक 2019

Ans. (d) आक्जैलिक एसिड टमाटर में मौजूद मुख्य एसिड है। टमाटर विटामिन C का स्रोत है परन्तु पकने पर विटामिन C की मात्रा कम हो जाती है जबकि आक्जेलिक एसिड की मात्रा बढ़ती जाती है।

70. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस है- (b) ईथेन

(a) एसीटिलीन

(c) हाइड्रोजन

(d) कार्बन डाई आक्साइड 

लोअर तृतीय 26-06-2016

Ans: (a) फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु एसिटिलीन गैस का प्रयोग किया जाता है। इसमें आर्सेनिक और फॉस्फोरस पाया जाता है कैल्शियम कार्बाइड वातावरण में मौजूद नमी से प्रतिक्रिया कर एसीटिलीन गैस बनाता है जिससे फल पकता है। एथिलीन एक पादप है। फलों को कृत्रिम रूप से पकाने हेतु कार्बाइड के मुकाबले एथिलीन को अधिक सुरक्षित व स्वीकार्य माना जाता है।

71. ग्रेफाइट मुख्य रूप से, निम्नलिखित में से किस तत्व से बना है?

(a) सिलिकॉन

(c) कार्बन

(b) लोहा 

(d) तांबा

राज्य मण्डी परिषद् 30-05-2019 (Shift-II) Ans (c) ग्रेफाइट कार्बन का अपरूप है। ग्रेफाइट विद्युत का उत्तम सुचालक होता है यह अधातु की श्रेणी में आता है। ग्रेफाइट का उपयोग पेन्सिल की नोंक (लीड) बनाने या घड़ी की कमानी बनाने में किया जाता है। नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में इसका प्रयोग किया जाता है।

 12. सीसा पेन्सिल में प्रयुक्त तत्व है

(a) जिंक 

(c) कार्बन

(b) सीसा 

(d) टीन

गन्ना पर्यवेक्षक 03-07-2016 (Paper-1) राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-1)

Ans (c) ग्रेफाइट भी कार्बन का एक अत्यन्त ही उपयोगी क्रिस्टलीय अपरूप है। ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक है। यह राख के रंग की मुलायम रवेदार ठोस पदार्थ है, इसमें धात्विक चमक पायी जाती है। यह कागज पर रगड़ने से यह उस पर काला निशान छोड़ता है। ग्रेफाइट का उपयोग :-

(i) धातुओं को गलाने में प्रयुक्त होने वाले उच्च ताप सहकूसिबल के निर्माण में ।

(i) शुष्क शेलों तथा विद्युत अपघटन क्रियाओं आदि में इलेक्ट्रोड के रूप में।

(iii) सीसा पेंसिल तथा रंग बनाने में

(iv) ग्रेफाइट चूर्ण का उपयोग मशीनों में शुष्क स्नेहक के रूप में होता है।

(v) काफी उच्च दाब पर उत्प्रेरक के उपस्थिति में ग्रेफाइट को गर्म करने पर हीरा में परिवर्तित हो जाता है।

73. हीरा तथा ग्रेफाइट में समान है-

(a) विद्युत

 (c) घनत्व चालकता

 (b) क्रिस्टल संरचना

 (d) परमाणु भार

राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-1 ) Ans (d) हीरा तथा ग्रेफाइड दोनों ही कार्बन के अपरूप है। अन्य शब्दों में कहा जा सकता है कि दोनों ही कार्बन के परमाणुओं से बने हैं इनका परमाणु भार समान होता है। हालांकि इन दोनों किक्रिस्टलीय संरचना तथा घनत्व भिन्न है।

 74. सिरके में निम्न में से कौन सा अम्ल पाया जाता है?

(a) लैक्टिक एसिड

 (c) मैलिक एसिड

(b) सीट्रिक एसिड 

(d) एसीटिक एसिड

Ans.(d) सिरके में एसिटिक अम्ल (Acetic Acid) पाया जाता है। इसका रासायनिक सूत्र CH COOH है। प्रायः भोजन के रूप में प्रयुक्त सिरके में 4% से 8% तक एसिटिक अम्ल होता है।

75. निम्नलिखित किसमें कार्बन नहीं होता है?

(a) डायमंड 

(c) कोयला

(b) ग्रेफाइट 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (d) डायमंड, प्रेफाइट तथा कोयला तीनों कार्बन के अपररूप हैं।

PET General Science

ईंधन (Fuel)

76. निम्न श्रेणी का भूरा कोयला कहलाता हैः

(a) मैग्नेटाइट 

(c) बॉक्साइट

(b) पीट

(d) लिमोनाइट

UPSSSC Lower Mains 2019 (21/10/2021) Ans. (b) कोयला एक काला या भूरी तलछटी चट्टान है जिसमें कार्बन और हाइड्रोकार्बन की उच्च मात्रा होती है। कोयले को एक गैर नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इसके मुख्यतः चार प्रकार है- एन्थ्रेसाइट, बिटुमिनस, पीट या भूरा कोयला और लिग्नाइट कोयले की श्रेणी उसमें उपस्थित कार्बन की मात्रा और उत्पादित ऊष्मा की मात्रा पर निर्भर करती है। एन्ग्रेसाइट इसमें लगभग 86-979% कार्बन होता है और इस किस्म के कोयले का ऊष्मीय मान सर्वाधिक होता है। बिटुमिनस में कार्बन की मात्रा 55- 65% लगभग)। लिग्नाइट में कार्बन की मात्रा 45-552% (लगभग)। पीट कोयला सबसे निम्न श्रेणी का भूरा कोयला होता है।

77. निम्न में से किस प्रकार के कोयले में सबसे अधिक

कार्बन सामग्री होती है?

(a) बिटुमिनस

(c) पीट

(b) लिग्नाइट

 (d) एन्थ्रेसाइट

Ans (d) कोयला मुख्यतया चार प्रकार का होता है जो इस क्रम में है (1) एन्प्रेसाइट (2) लिग्नाइट (3) बिटुमिनस (4) पीट कोयला एवं पेट्रोलियम अवसादी / परतदार चट्टानों में पाया जाता है। (1) एन्थेसाइट कोयला यह कोयले की सबसे उत्तम किस्म होती है। इस कोयले का रंग काला होता है और इसमें कार्बन की मात्रा अधिक होती है। इसमें कार्बन का अंश 80-95% तक होता है। यह जलते समय धुंआ नहीं देता तथा ताप सबसे अधिक देता है। यह सर्वाधिक भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य से प्राप्त होता है।

(2) विदुमिनस कोयला यह द्वितीय श्रेणी का कोयला है। इसमें कार्बन की मात्रा 55 प्रतिशत से 65 प्रतिशत होती है। यह जलते समय साधारण धुंआ देता है।

(3) लिग्नाइट कोयला इस कोयले में कार्बन को अंश बहुत कम होता है। यह घटिया किस्म का कोयला है। इसमें कार्बन की मात्रा 45% से 55% होती है। इसे ‘भूरा कोयला’ भी कहा जाता है। इस प्रकार के कायरता की प्राप्ति तमिलनाडु, राजस्थान तथा मेघालय आदि राज्यों में होती है।(4) पीट- यह सबसे निकृष्ट प्रकार का कोयला होता है जो जलने पर अधिक ओं करना है। कोयला उत्पादन में भारत विश्व में चीन तथा यू. एस. ए. के बाद तीसरे स्थान पर आता है। नोट:-रानीगंज कोयला क्षेत्र भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है।

78.इथेनॉल की वैल्यू (KJAg में) क्या है।

(a) 55 

(c) 30

(bi 150 

(d) 35

लोअर तृतीय 26-06-2016

Ans: (c) कैलोरिफिल चल्यू ईधन द्वारा उत्पादित ऊष्मा की यह मात्रा है जो वह निश्चित दाम और सामान्य परिस्थिति में उत्पादित करता है। इथेनॉल की कैलोरिफिक वैल्यू 301

79. निम्नलिखित में किसका अधिकतम तापजनक मान होता है?

(a) हाइड्रोजन

 (c) प्राकृतिक गैस

(b) काष्ठकोयला

(d) गैसोलिन लोअर प्रथम- 28-02-2016

Ans: (a) हाइड्रोजन का तापजनक मान अधिकतम होता है। यह वायु या ऑक्सीजन में जलता है तथा इसकी ज्वाला रंगहीन होती है। हाइड्रोजन जलकर पानी (HI,O) तथा अल्प मात्रा में हाइड्रोजन परॉक्साइड (H2O2) बनाता है।

80. गोवर गैस में मुख्ययतः कौन सी गैस होती है?

(a) मीथेन (c) हीलियम

(b) क्लोरीन (d) नाइट्रोजन

वन रक्षक 11-12-2015 Ans : (a) गोबर गैस में मुख्यतः मीथेन 75% पायी जाती है।

 81. खाना पकाने के गैस में 60% से अधिक रहता है- 

(a) ब्यूटेन

(b) मीथेन

(c) हीलियम

(d) सल्फर डाई ऑक्साइड

राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-D) ( Ans : (a) खाना पकाने वाली गैसों में प्रोपेन और ब्यूटेन का मिश्रण भरा जाता है जिसमें लगभग 60% से अधिक ब्यूटेन तथा 40% तक प्रोपेन होती है।

82. निम्नलिखित में से कौन-सा तरल पदार्थ सर्वाधिक ज्वलनशील है?

(a) मोबिल ऑइल (c) पेट्रोल

(b) पारा (d) मिट्टी का तेल

अमीन परीक्षा 14-08-2016 (Paper-1 ) Ans (C) पेट्रोलियम एक प्राकृतिक ईंधन है। यह भू-पपेंटी के नीचे अवसादी परतों के बीच पाये जाने वाला संतृप्त हाइड्रोकार्बन का काला भूरे रंग का गाढ़ा तैलीय द्रव है। इसे कच्चा तेल या धात्विक तेल के नाम से जाना जाता है। पेट्रोलियम से पेट्रोल, मिट्टी का तेल, विभिन्न हाइड्रोकार्बन, ईथर, प्राकृतिक गैस आदि प्राप्त किये जाते है। पेट्रोल सर्वाधिक ज्वलनशील तरल पदार्थ है। भारत में पेट्रोलियम मुम्बई हाई (महाराष्ट्र) तथा डिग्बोई (असम) से प्राप्त किये जाते है।

83. प्राकृतिक गैस का प्रमुख तत्व है-

 (a) मीथेन

(c) प्रोपेन

(b) एथेन

(d) ब्यूटेन 

जूनियर इंजीनियर / तकनीकी- 31-07-2016

Ans.(a) प्राकृतिक गैस एक रंगहीन, गंधहीन पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा का स्रोत है। प्राकृतिक गैस पेट्रोलियम कुओं से निकलती है। इसमें 95 प्रतिशत हाइड्रोकार्बन होता है जिसमें 80 प्रतिशत मीथेन रहता है घरों में प्रयुक्त होने वाली द्रवित प्राकृतिक गैस को एल.पी.जी. कहते हैं। यह ब्यूटेन और प्रोपेन का मिश्रण होती है, जिसे उच्च दाब पर द्रवित कर सिलेण्डरों में भर लिया जाता है।

 84. सी. एन. जी. (CNG) को वाहनों में ईंधन के रूप में भरने के लिए कितने कि. ग्रा./वर्ग से. मी. तक दबाया

जाता है?

 (a) 100-150 WIRE

(c) 200-250

(b) 250-300 

(d) 150-200

 afterers-23-08-2015

Ans: (c) (CNG=Compressed Natural gas) सी.एन.जी. को वाहनों में ईंधन के रूप में भरने के लिए (200- 250) किग्रा / सेमी. तक दबाया जाता है। सी.एन. जी. एक प्राकृतिक गैस है। इसे किसी बर्तन में 20-25 MPa (मेगा पास्कल) तक दबाकर संग्रहीत किया जाता है।

PET General Science

85. बायोगैस में मुख्यतया पाई जाती है-

(a) ईथेन (c) ब्यूटेन

(b) मीथेन (d) प्रोपेन

कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016 Ans: (b) बायोगैस (Biogas) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में जैविक सामग्री के विघटन से उत्पन्न होती है। इसमें मीथेन (50 75%), कार्बन डाईऑक्साइड (20-25%) तथा कुछ अन्य गैसे नाइट्रोजन (0-10%), हाइड्रोजन (0-1%), हाइड्रोजन सल्फाइड (0.3%), ऑक्सीजन अल्प मात्रा में पायी जाती हैं।

धातुएं / धात्विक यौगिक एवं

उनके अनुप्रयोग (Metals/Metallic Compound and their Application)

 86. निम्न में से कौन सा लोहे का सबसे शुद्ध रूप है?

(a) पिटवाँ लोहा

 (c) कच्चा लोहा

(b) ढलवाँ लोहा

 (d) इस्पात

UPSSSC Lower Mains 2019 (21/01/2021-Shift-IT) Ans.(a): पिटवाँ लोहा या गढ़ा हुआ लोहा (Wrought iron) लोहे का सबसे शुद्ध रूप है। इसमें लगभग 0.12-0.25 कार्बन होता है लोहे की शुद्धता को उसमें कार्बन की मात्रा के आधार पर

वर्गीकृत किया जाता है।

87. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम यह भी है- (a) कैल्सियम सल्फेट (CaSO4)

(b) कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड (CaOcl2)

 (c) सोडियम बाइकार्बोनेट (NaHCO3)

(d) सोडियम क्लोराइड (NaCl)

UPSSSC PET 24/08/2021 (Shift-1)

Ans. (b): रासायनिक नाम

कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड

|

कैल्शियम सल्फेट

|

सोडियम क्लोराइड

|

सोडियम कार्बोनेट

|

साधारण नाम ब्लीचिंग पाउडर

|

जिप्सम साधारण नमक

|

धावन सोडा

88. निम्नलिखित में से कौन से उद्योगों में वॉशिंग सोडा का प्रयोग नहीं करते हैं?

(a) शीशे के उद्योग

(b) बोरेक्स के उत्पादन 

(c) पानी के स्थायी खारेपन को हटाना

 (d) रासायनिक उद्योगों में ऑक्सिडाइजिंग एजेंट के रूप में

होम्योपैथिक 2019

Ans. (d) रासायनिक उद्योगो में ऑक्सिडाइजिंग एजेंट के रूप वाशिंग सोडा का प्रयोग नहीं होता है। वाशिंग सोडा का उपयोग कपड़ा धोने जैसे घरेलू उद्देश्यों के लिए, सफाई कारक के रूप किया जाता है इसका उपयोग पानी की स्थायी कठोरता को हटाने के लिए, यह कॉच, साबुन और कागज के निर्माण में प्रयोग किया जाता है। यह बोरेक्स जैसे सोडियम यौगिकों के निर्माण में प्रयोग किया जाता है। 

89. 18 कैरेट सोने में खरे सोने का प्रतिशत है

(a) 60% (c) 80%

(b) 75% (d) 100%

UPSSSC PET 24/08/2021 (Shift-D)

(Ans. (b) 24 कैरेट में सोने का प्रतिशत 100 होता है। / 18-कीट में शुद्ध सोने का प्रतिशत 18 x100 – 75%

90. 24 जब बेकिंग पाउडर में पानी मिलाया जाता है तोगैस निकलती है। 

(a) ऑक्सीजन

(c) नाइट्रोजन

(b) कार्बन डाईऑक्साइड 

(d) हाइड्रोजन

राज्य मण्डी परिषद् 30-05-2019 (Shift-I) Ans (b) बेकिंग पाउडर को खाने वाला पाउडर भी कहा जाता है। | इसका रासायनिक सूत्र सोडियम बाई कार्बोनेट (NaHCO) होता है। सोडियम बाई कार्बोनेट में जब जल मिलाया जाता है, तो कार्बन डाई | आक्साइड गैस निकलती है।

91. घरेलू तौर पर पानी को मृदु बनाने के लिए वाशिंग सोडा में क्या है? का इस्तेमाल किया जाता है। यह वास्तव 

(a) कैल्सियम बाइकार्बोनेट 

(b) सोडियम कार्बोनेट

(c) सोडियम बाइकार्बोनेट 

(d) कैल्सियम कार्बोनेट 

लोअर द्वितीय 15-07-2018

गन्ना पर्यवेक्षक 03.07.2016

राजस्व निरीक्षक 17.07.2016 Ans. (b) जल को मृदु बनाने के लिए जल में वाशिंग सोडा (सोडियम कार्बोनेट Na, CO, 10H2O) डालकर उबालते है। जिससे स्थायी एवं अस्थायी दोनों प्रकार की कठोरता दूर हो जाती है। जल की अस्थायी कठोरता जल में उपस्थित कैल्शियम और मैग्नेशियम के बाई कार्बोनेट लवणों के कारण होती है जबकि स्थायी कठोरता उसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम के सल्फेट, क्लोराइट, नाइट्रेट आदि लवणों के घुले रहने के कारण होती है।

92.खाद्यान्नों के संरक्षण हेतु निम्न में से किसका प्रयोग

किया जाता है? 

(a) विनेगर

(c) पोटैशियम परमँगनेट

(b) सोडियम क्लोराइड

(d) सोडियम बेंजोएट

स्टेनोग्राफर 03-04-2016

Ans : (d) सोडियम बेंजोएट (NaCH, O2) का प्रयोग खाद्यानों के संरक्षण हेतु प्रयोग किया जाता है।

93. निम्नलिखित में से कौन बेकिंग सोडा है?

(a) NaCO3. 10H2O 

(c) Na,CO,.H₂O

(b) NaHCO, 

(d) NH.CI

UDA/LDA 29-11-2015

लोअर द्वितीय 06-03-2016

Ans: (b) बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम सोडियम बाइकार्बोनेट (NaHCO) है, यह सफेद रंग का रवेदार पदार्थ होता है। इसका स्वाद थोड़ा नमकीन होता है। इसे बेकिंग सोडा, ब्रेड सोडा, खाने वाला सोडा और बाइकार्बोनेट सोडा कहते है।

94. निम्नलिखित में से कौन-सा कैल्शियम कार्बोनेट का

एक रूप है?

(a) वॉशिंग सोडा 

(c) चूना पत्थर

(b) बेकिंग सोडा

(d) टेबल सॉल्ट (नमक)

Lower Exam -01-10-2019 (Shift-II) Ans: (c) चूना पत्थर (Limestone) कैल्सियम कार्बोनेट का ही एक रूप है। चूना पत्थर एक अवसादी चट्टान है जो मुख्य रूप से केल्सियम कार्बोनेट (CaCO) के विभिन्न क्रिस्टलीय रूपों जैसे कैल्साइट अथवा एरेगोनाइट से मिल कर बनी होती है।

95.प्लास्टर ऑफ पेरिस निम्नलिखित में से किसका एक उत्पाद है?

 (b) एल्युमिनियम

(a) मैग्नीशियम

(c) कैल्शियम

(d) सोडियम

Lower Exam-01-10-2019 (Shift-II) राज्य मंडी परिषद 30.05.2019

Ans: (c) प्लॉस्टर ऑफ पेरिस (CaSO, HO) कैल्शियम का एक उत्पाद है। रासायनिक रूप से प्लास्टर ऑफ पेरिस अर्धजलीय कैल्शियम सल्फेट है जो श्वेत चूर्ण के रूप में मिलता है। इसे प्लास्टर ऑफ पेरिस कहते हैं। क्योंकि यह जिप्सम (CaSO, 2HO) से प्राप्त होता है जो मुख्यतः पेरिस में पाया जाता है। 

96. कैल्सियम सल्फेट (निर्जल) इस रूप में जाना जाता है

(a) एप्सन लवण

(c) नीला थोथा

(b) जिप्सम

(d) पोटॉश-फिटकरी

गन्ना पर्यवेक्षक 03-07-2016 (Paper-1)

Ans (b) कैल्शियम सल्फेट (CaSO, 211-0) को जिप्सम कहा जाता है। यह एक श्वेत खेदार ठोस पदार्थ है, इसके अणु में जल के दो अणु रहते है। 120°C तक गर्म करने पर यह प्लास्टर ऑफ पेरिस 1 (CaSO +11,0) में परिवर्तित हो जाता है-यदि प्लास्टर ऑफ पेरिस को जल से क्रिया कराने पर पुनः जिप्सम प्राप्त होता है।

 97. निम्नलिखित में से कौन सा यौगिक संगमरमर का एक प्रमुख घटक है?

(a) मैग्नीशियम सल्फेट (b) सिलिकॉन डाइऑक्साइड

(c) कैल्शियम कार्बोनेट- (d) पोटैशियम नाइट्रेट

राज्य मण्डी परिषद् 30-05-2019 (Shift-1)

Ans (c) संगमरमर एक कार्यातरित चट्टान है, इसका प्रमुख घटक कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO) है। राजस्थान का ‘मकराना’ अपने उच्च गुणवत्ता वाले संगमरमर के लिए प्रसिद्ध है। ध्यातव्य है कि कैल्शियम कार्बोनेट एक सफेद रंग का जल में अविलेय ठोस है। जिसे चूने के पानी में कार्बनडाइऑक्साइड गैस प्रवाहित करके बनाया जाता है।

98. कौन सी धातु ठंडे पानी से प्रतिक्रिया नहीं करती है

लेकिन गर्म करने पर वाप्य से प्रतिक्रिया करती है?

(a) सोडियम (c) साम्र

(b) एल्यूमीनियम

(d) निकेल

 लोअर प्रथम- 28-02-2016 Ans: (b) एल्यूमीनियम धातु ठंडे पानी से प्रतिक्रिया नहीं करती है लेकिन गर्म करने पर वाम से प्रतिक्रिया करती है।

99. कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयुक्त किया जाता है 

(a) मृदा

(b) कॉपर ऑक्साइड

(c) मिल्वर आयोडाइड

 (d) सिल्वर नाइट्रेट

Ans : (c)

गन्ना पर्यवेक्षक 03-07-2016 (Paper-1)

• सिल्वर आयोडाइड (Agl) का उपयोग कृत्रिम वर्षा के लिए होता है।

• सिल्वर नाइट्रेट को सूनर कॉस्टिक कहते है, इसका उपयोग मतदान के समय मतदाताओं की अंगुली पर इसी का निशान लगाया जाता है।

• सिल्वर का प्रयोग फोटोग्रफी में होता है।

100. 18 कैरेट सोने में तांबा या चांदी जैसी अन्य धातुओं 1 का कितना प्रतिशत होगा?

(a) 18%

(c) 2%

(b) 25%

(d) 5%

राज्य मण्डी परिषद् 30-05-2019 (Shift-II) – Ans (b) प्रकृति में सोना मुक्त एवं संयुक्त, दोनों अवस्थाओं में पाया जाता है, सोना प्रमुखतः क्वार्ट्ज के रूप में पाया जाता हैं। इसका निष्कर्षण केलावेराइट और सिल्वेनाइट अयस्क से किया जाता है। सोना की शुद्धता का मापन कैरेट में व्यक्त किया जाता है, सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट वाला माना जाता है। सोना में सबसे ज्यादा ताँबा धातु का प्रयोग एवं उसके बाद चाँदी व एल्यूमीनियम धातुओं का मिश्रण होता है 18 कैरेट सोने में तांबा या चाँदी जैसी अन्य धातुओं का मिश्रण लगभग 25% से अधिक होता हैं। चाँदी विद्युत की एक उत्कृष्ट सुचालक भी है।

101. किस उद्देश्य से पोटैशियम ब्रोमाइड का प्रयोग किया जाता है?

(a) साबुन

 (c) फोटोग्राफी

(b) बारूद

(d) अंकुरनाशक दवा

लोअर तृतीय 26-06-2016

.

Ans: (c) पोटेशियम ब्रोमाइड (KBr) का प्रयोग फोटोग्राफी में किया जाता है। 

102. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, लेड का चिह्न है?

(a) K

 (c) Au

(b) Pb

 (d) Na

व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-I)

Ans (b) लेड का संकेत Ph होता है जो लॅटिन शब्द प्लंबम (plumbum) का संक्षिप्त रूप है। यह एक धातु एवं तत्व है। काटने पर यह नीलिमा लिए सफेद होता है, लेकिन हवा का स्पर्श होने पर स्लेटी हो जाता है। इसे विद्युत कोशों, बंदूक की गोलिया बनाने में प्रयुक्त किया जाता है। यह सोल्डर में भी मौजूद होता है। यह सबसे घना स्थिर तत्व है।

103, त्वरित चांदी, निम्नलिखित में से किसका एक

उत्पाद है?

 (a) चांदी

(c) पारा

(b) लोहा 

(d) मँगनीज

Lower-II (Re-exam) (28-07-2019) Ans.(c) पारा एक तरल धातु है जिसे त्वरित चांदी भी कहा जाता है। उसे पारद या मरकरी के नाम से भी जाना जाता है। यह कम गलनांक और क्वथनांक की वजह से पारा थर्मामीटर में प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा बैरोमीटर, मैनोमीटर तथा अन्य मापक यन्त्रों में प्रयोग किया जाता है।

104. सिलिकॉन क्या है?

(a) उपधातु (c) अधातु

(b) धातु

(d) नोबल गैस

व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-I) Ans : (a) सिलिकॉन उपधातु है। सिलिकॉन प्रकृति में मुक्त अवस्था में नहीं मिलती। यह प्रकृति में संयुक्त अवस्था में पाई जाती है। यह विद्युत की अर्द्धचालक धातु होती हैं सिलिकॉन अपरूपता प्रदर्शित करती है तथा ये दो अपरूप क्रिस्टलीय व अक्रिस्टलीय रूपों में मिलती हैं।

PET General Science

105. निम्नलिखित में से कौन सी धातु सबसे अधिक आघातवर्ध्य (मैलिएबल ) होती है?

(a) तांबा और एलुमिनियम 

(b) लोहा और एलुमिनियम

(d) सोना और चांदी

(c) जस्ता और सीसा

Cane Supervisor (31-08-2019)

 Ans: (d) चाँदी व सोना प्रकृति में मुक्त व संयुक्त दोनों अवस्थाओं में प्राप्य है। चाँदी धातु का निष्कर्षण अर्जेण्टाइट तथा सोना का | निष्कर्षण केलावेराइट व सिल्वेनाइट अयस्क से किया जाता है। ये एक चमकदार तथा बहुत ही आघातवर्ध्य और तन्य धातु होते है। इनका उपयोग आभूषण के निर्माण में किया जाता है। चाँदी व सोना का गलनांक तथा क्वथनांक क्रमश: 961.7°C 2162°C तथा 1063°C से 2970°C होता है।

106. निम्नलिखित में से कौन सी धातु मानव ने सर्वप्रथम प्रयुक्त की है?

(b) तांबा

(a) लोहा

 (c) सोना

(d) कांसा

गन्ना पर्यवेक्षक 03-07-2016 (Paper-1) Ans : (b) मानव द्वारा प्रयोग की गयी सर्वप्रथम धातु ताँबा है। ताम्र या ताँबा एक रासायनिक तत्व है इसका संकेत Cu है। इसकी परमाणु संख्या 29 है और परमाणु भार 63.5 है। यह तन्य धातु है जिसका प्रयोग विद्युत के चालक के रूप में प्रधानता से किया जाता है।

107. एप्सम का औद्योगिक नाम क्या है?

(a) मैग्नेशियम सल्फेट

(b) फेरस सल्फेट

(c) लेड ऑक्साइड

 (d) लेड पेरॉक्साइड

लोअर तृतीय 26-06-2016 Ans: (a) मैग्नीशियम सल्फेट (MgSO. 7HO) को एप्सम कहते हैं। इसे हिन्दी में सेधा नमक के नाम से जाना जाता है। इसका प्रयोग स्वास्थ्य और सौंदर्य प्रसाधन में किया जाता है।

मिश्रधातु (Alloy)

108. बर्तन बनाने के लिये निम्नलिखित कौन-सी मिश्र धातु का इस्तेमाल नहीं किया जाता है ?

(a) पीतल

(c) दयूरेलुमिन

(b) सोल्डर

(d) जर्मन सिल्वर लोअर तृतीय 26-06-2016

Ans (b) पीतल (Cu Zn), ड्यूरेलुमिन (Al + Cu + Mg + Mn), जर्मन सिल्वर (Cu Zn Ni) का प्रयोग बर्तन बनाने में होता है जबकि सोल्डर (Solder) का प्रयोग जोड़ों में टांका लगाने में होता है।

109. पारद-मिश्रण या ‘अमलगम’ कहलाने के लिए किसी मिश्र धातु में निम्नलिखित में से किस का होना

आवश्यक है?

(a) चांदी

(c) निकल

(b) कोबाल्ट

(d) पारा

कृषि प्राविधिक 15-02-2019 Ans (d) पारा तथा अन्य किसी धातु की मिलावट से बनी मिश्रधातु को पारद-मिश्रण (अमलगम) कहते है। केवल लोहे को छोड़कर प्रायः सभी धातुएँ पारे के साथ मिलकर मिश्रधातु बनाती है।

110. पीतल मिश्रण है

(a) टिन तांबा

(c) टिन तांबा जस्ता

(b) टिन जस्ता

(d) जस्ता तांबा

 लोअर प्रथम- 28-02-2016

Ans: (d) पीतल, जस्ता और तांबा का मिश्रण है।

111. स्टेलनेस स्टील किन अवयवों का मिश्रण है?

(a) लोहा + कार्बन

 (c) ताँबा जिंक

(b) लोहा + जिंक

 (d) लोहा + निकिल + क्रोमियम

लोअर द्वितीय 06-03-2016

Ans: ((d) स्टेलनेस स्टील लोहा, निकिल तथा क्रोमियम से मिलकर बनता है। क्रोमियम का प्रयोग दाग रहित स्टील (स्टेनलेस) बनाने में किया जाता है।

अयस्क एवं धातुकर्म (Ores And Metallurgy) 

112. भारत में पाया जाने वाला कौन एक गैर-धात्विक

खनिज है?

(a) क्रोमाइट 

(c) हेमेटाइट

(b) बॉक्साइट

 (d) पाइरोफाइलाइट

Ans: (d) भारत में पाया जाने वाला गैर धात्विक तत्व

UDA/LDA 29-11-2015 पाइरोफाइलाइट है भारत में खनिजों के सर्वेक्षण एवं विकास के लिये जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया जिसका मुख्यालय कोलकाता तथा भारतीय खान ब्यूरो का मुख्यालय नागपुर में है। भारत में बॉक्साइट और क्रोमाइट का सबसे ज्यादा उत्पादन ओडिशा में होता है। हेमेटाइट यह लोहे का अयस्क है।

113. कारनालाइट किस धातु का अयस्क है ?

(a) पोटैशियम 

 (c) मर्करी

(b) एल्युमीनियम 

 (d) यूरेनियम

लोअर तृतीय 26-06-2016 Ans: (a) कारनालाइट (KMgCl3 6 (H2O)) पोटेशियम धातु का अयस्क है जबकि मैग्नीशियम के अयस्क मैग्नेसाइट, डोलोमाइट, एम्पस साल्ट है।

 114. किसके प्रयोग के जरिए धातु की उच्च शुद्धता प्राप्त की जा सकती है?

 (a) थरमाइट प्रक्रिया

(b) कार्बन न्यूनीकरण 

 (c) हाइड्रोजन न्यूनीकरण

(d) विद्युत अपघटनी न्यूनीकरण

Ans (d) विद्युत अपघटनी न्यूनीकरण के जरिए धातु की उच्च शुद्धता प्राप्त की जा सकती है। विद्युत अपघटनी न्यूनीकरण इलेक्ट्रोलिसिस (विद्युत अपघटन) का एक प्रकार है। फ्यूज्ड अवस्था में धातुओं के ऑक्साइड, हाइड्रॉक्साइड और क्लोराइड विद्युत रूप से इस विधि का उपयोग करके अपचयित कर दिए जाते हैं। धातुओं को कैथोड पर निकाला जाता है। Na, K, Mg, Ca, Al जैसी कुछ धातुएँ विद्युत अपघटनी न्यूनीकरण प्रक्रिया द्वारा प्राप्त की जाती है।

115. केलामाईन (Calamine) का एक अयस्क हैं।

(a) टीन 

(c) जस्ता

(b) मैग्नीशियम

(d) ताँबा 

लोअर द्वितीय 15-07-2018

Ans. (c) : तत्व

टिन (Sn)

116. एल्युमीनियम के सबसे महत्वपूर्ण अयस्क का नाम है-

– क्यूप्राइट, ऐजुराइट,

(a) बॉक्साइट

(b) कैलसाइट

(c) कैलेमाइन

(d) गेलेना

राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-D) Ans : (a) एल्युमीनियम (AI) का प्रमुख अयस्क बॉक्साइट (AI, O, 2H2O) है इसके अन्य अयस्क क्रायोलाइट (NagAIF). कोरण्डम (Al2O) तथा डायास्पोर (AIO, HO) है जबकि गैलेना- लेड, क्यूप्राइट-कॉपर तथा कैलामाइन- जिन्क के अयस्क है।

117. मोनोजाइट किसका अयस्क है?

(a) जर्कोनियम

 (c) टाइटेनियम

(b) थोरियम 

(d) लौह

लोअर प्रथम- 28-02-2016 Ans (b) मोनोजाइट थोरियम का प्रमुख अयस्क है। यह केरल के मालाबार के समुद्र तटीय मोनोजाइट रेत में सर्वाधिक पाया जाता है। विश्व का 75% थोरियम दक्षिण भारत में पाया जाता है।

118. मैग्नेटाइट है-

(a) Fe₂O,

(c) FeCO3

(b) Fey O

(d) 2Fe 0,3H₂O

लोअर द्वितीय 06-03-2016 Ans: (b) मैग्नेटाइट लोहे का एक प्रमुख अयस्क है जिसका रासायनिक सूत्र FeO होता है। लोहे का अन्य प्रमुख अयस्क हेमेटाइट (Fe2O)) है।

बहुलक (Polymers )

119. निम्नलिखित में से किन विकल्पों में केवल धर्मोसेटिंग प्लास्टिक उपस्थित होते हैं?

(a) पॉलिथीन एवं मेलामाइन

(b) पीवीसी एवं बैकेलाइट

 (c) पॉलिथीन एवं पीवीसी

(d) बैकेलाइट एवं इपॉक्सी रेसिन

होम्योपैथिक 2019 Ans. (d) ‘बैकेलाइट एवं इपॉक्सी रेजिन’ में थर्मोसेटिंग प्लास्टिक उपस्थित होते हैं। थर्मोसेटिंग प्लास्टिक मरोड़ने पर टूट जाता है। इसको बार-बार दाला नहीं जा सकता है इसे गर्म करने पर केवल एक बार विशेष आकृति में ढाला जा सकता है। थर्मोसेटिंग प्लास्टिक के उदाहरण बैकेलाइट और मेलामाइन है।

120. निम्नलिखित में से किस विकल्प का निर्माण काठ की लुगदी (वुड पल्प) से किया जाता है? 

(a) पॉलिस्टर

(c) नाइलॉन

(d) रेयॉन

होम्योपैथिक 2019

Ans. (d) रेयान का निर्माण काठ की लुगदी (वुड पल्प) : किया जाता है। रेयान, पुनर्निर्मित सेलूलोज से निर्मित एक तंतु (फाइबर) है, क्योंकि इसका उत्पादन प्राकृतिक रूप से मिलने वाले बहुलकों से किया जाता है। इसलिए वास्तव में यह न तो पूरी तरह से कृत्रिम तंतु है और न ही एक प्राकृतिक तंतु है यह एक अर्ध कृत्रिम तंतु है। कपड़ा उद्योग में रेयान को विस्कॉस रेयान या कृत्रिम रेशम (आर्ट सिल्क) के नाम से जाना जाता है।

121. सिन्थेटिक फाइबर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

(a) प्राकृतिक फाइबर से सस्ता

(b) प्राकृतिक फाइबर से सशक्त

(c) प्राकृतिक फाइबर से कम टिकाऊ

(d) धोने तथा व्यवस्थित रखने में आसान

होम्योपैथिक 2619

Ans. (c) सिन्थेटिक फाइबर, प्राकृतिक फाइबर से सस्ता और सशक्त होता है तथा प्राकृतिक फाइबर से अधिक टिकाऊ भी होता है। सिन्थेटिक फाइबर को धोने और व्यवस्थित रखने में भी आसानी होती है। सिंथेटिक फाइबर (कृत्रिम रेशे) जीवाश्म ईंधनों, पेट्रोलियम पदार्थों आदि से निर्मित किये जाते हैं।

122. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ एक न चिपकने वाले बर्तन की सतह पर लेपित किया जाता है? 

(a) नायलॉन 

 (b) बैकेलाइट

(c) पॉलीविनाइल क्लोराइड 

(d) टेफ्लॉन

राज्य मण्डी परिषद् – 30-05-2019 (Shift-II) Ans : ((d) टेफ्लॉन पॉली टेट्राफ्लोरो एथिलिन का उच्च बहुलक है। यह रासायनिक रूप से निष्क्रिय व ऊष्मा प्रतिरोधी बहुलक है। इसका गलनांक 327°C होता है। इस पर सांद्र अम्लों व सांद्र क्षारों के विलयनों का उच्च ताप पर भी प्रभाव नहीं पड़ता। इसलिए यह न चिपकने वाले बर्तनों की सतह पर लेपित किया जाता है।

 123. कृत्रिम सिल्क के रूप में कौन सा सिन्थेटिक फाइबर जाना जाता है?

 (a) नाइलॉन

(c) सूत

(b) रेयॉन

(d) टैरीलीन 

 गन्ना पर्यवेक्षक 03-07-2016 (Paper-1 

Ans : (b) रेयॉन (सिन्थेटिक फाइबर) को कृत्रिम सिल्क के रूप में जाना जाता है रेयॉन, पुनर्निर्मित सेल्युलोज से निर्मित एक तंतु (फाइबर) है। इसका उत्पादन प्राकृतिक रूप से मिलने वाले बहुलकों से किया जाता है इसलिए यह न तो पूर्णतः कृत्रिम है। और न पूर्णतः प्राकृतिक । अतः यह अर्धकृत्रिम तंतु है। कपड़ा उद्योग में रेयॉन को कृत्रिम रेशम (आर्ट सिल्क) के नाम से जाना जाता है।

124. निम्नलिखित में से कौन एक थर्मोसेटिंग प्लास्टिक है?

(a) पॉलिथीन

(c) पीवीसी

(b) बैकेलाइट 

 (d) पॉलिस्टर

Lower-II (Re-exam) (28-07-2019 ) Ans. (d) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन जैसे एथिलीन प्रोपेलीन आदि बहुलीकरण की क्रिया के पश्चात जो उच्च बहुलक बनाते है, उसे प्लास्टिक कहा जाता है। प्लास्टिक दो प्रकार के होते हैं- 1. प्राकृतिक प्लास्टिक 2. कृत्रिम प्लास्टिक कृत्रिम प्लास्टिक दो प्रकार के होते है- (a) थर्मोसेटिंग प्लास्टिक

(b) थर्मो प्लास्टिक

थर्मोसेटिंग प्लास्टिक यह प्लास्टिक है, जो पहली बार गर्म करने समय मुलायम हो जाता हैं और उसे इच्छित आकार में डाल दिया जाता है। इसे पुनः गर्म करने पर मुलायम नहीं होते और कठोर हैं। जाते है जैसे- बैकेलाइट, ग्लिप्टल, वीटल आदि है।

 125, प्राकृतिक रबर के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) यह एक प्राकृतिक बहुलक है और इसमें लोचदार गुण होते हैं।

(b) यह एक कृत्रिम बहुलक है और इसमें लोचदार गुण होते हैं।

(c) यह एक बहुलक नहीं है, लेकिन इसमें लोचदार गुण 

(d) यह एक प्राकृतिक बहुलक है लेकिन इसमें लोचदार

गुण नहीं होते हैं।

हैं।”

Ans: (a) प्राकृतिक रबर, जिसे भारतीय रबर या कैउथचीक भी कहा जाता है, कार्बनिक यौगिक आइसोप्रीन के बहुलक होते है। प्राकृतिक रबर एक प्राकृतिक बहुलक भी है और इसमें लोचदार गुण भी होते हैं। fafa (Miscellaneous)

126. जब बेरियम क्लोराइड को तनु सल्फ्यूरिक एसिड में मिलाया जाता है तब आपको क्या दिखता है?

(a) पने सफेद धुआं निकलते हैं। 

(b) पोल रंगहीन रहता है

(c) बड़ी मात्रा में ऊष्मा निकलती है 

(d) सफेद अवक्षेप बनता है

लोअर प्रथम- 28-02-2016

Ans: (d) जब बेरियम क्लोराइड (BaCl) को तनु सल्फ्यूरिक एसिड (H,SO) में मिलाया जाता है तो सफेद अवक्षेप बनता है। BaCl,+H,SO,सफेद अवशेष 

127. डिटर्जेन्ट को के रूप में परिभाषित किया जाता है। 

(a) एक तरल पृष्ठ-संक्रियक

 (b) एक तरल घुलनशील

 (c) एक तरल विलायक

(d) एक तरल विलयन 

UPSSSC ASO 22/05/2022

Ans. (a) डिटर्जेन्ट को एक तरल पृष्ठ-संक्रियक (लिक्विड सर्फेक्टेंट) के रूप में परिभाषित किया जाता है डिटर्जेंट एक पानी में घुलनशील सफाई एजेंट है जो अशुद्धियों और गंदगी के साथ मिलकर उन्हें पानी में अधिक घुलनशील बनाता है।

128. भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी) कहाँ स्थित है?

(a) अहमदाबाद 

(c) हैदराबाद

(b) प्रयागराज (इलाहाबाद)

(d) कोलकाता

Lower Exam -01-10-2019 (Shift-1) Ans. (c): भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान (इंडियन इंस्टीट्यूट -ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी) हैदराबाद में स्थित है। केन्द्रीय औषधीय और सुगंधित पौधा संस्थान ‘लखनऊ’ में स्थित है एवं केन्द्रीय खन्न एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान ‘धनबाद’ में स्थित है।किया जाता है?

129. भारी मशीनों में किसको ल्यूब्रिकेन्ट के स्वरूप में प्रयुक्त

(a) ग्रेफाइट 

(c) फॉस्फोरस

(b) सल्फर

(d) सिलिका

कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव – 24-01-2016

Ans: (a) ग्रेफाइट की संरचना षट्कोणीय जालक सतह के रूप में होती है। इसका उपयोग भारी मशीनों में शुष्क स्नेहक के रूप में होता है। पेंसिल में प्रयुक्त होने वाला काला पदार्थ ग्रेफाइट होता है।

 130. कार्बन का वह अपरूप जो विद्युत व ऊष्मा का सुचालक है तथा उत्तम लूनीकण्ट है-

(a) चारकोल

(b) ग्रेफाइट

(c) हीरा

(d) लैम्पब्लैक

कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016

Ans: (b) कार्बन के दो प्रमुख अपरूप हीरा तथा ग्रेफाइट हैं। जिसमें ग्रेफाइट का उपयोग शुष्क सेलों में और विद्युत अपघटन क्रियाओं आदि में इलेक्ट्रोड के रूप में तथा इसके चूर्ण का उपयोग मशीनों में शुष्क स्नेहक (Lubricant) के रूप में होता है। 

131. निम्नलिखित में से कौन सा कीमती पत्थर एक तत्व से बना है और एक यौगिक नहीं है?

(a) पत्रा

(b) याकूत

(c) हरिताश्म

(d) हीरा

राज्य मण्डी परिषद् 30-05-2019 (Shift-I) – Ans (d) कार्बन आधुनिक आवर्त सारणी के वर्ग 14 व द्वितीय आवर्त का एक तत्व है हीरा यौगिक नहीं बल्कि कार्बन का एक अपरूप है, जो कार्बन का सबसे शुद्ध व क्रिस्टलीय रूप है। इसका निर्माण कोयले के रूपान्तरण से होता है अतः यह एक रूपान्तरित चट्टान (Metamorphic Rocks) है। हीरा कार्बन तत्व से बना है। तथा यह एक यौगिक नहीं है।

132. जब जल स्वयं रासायनिक रूप से किसी तत्व या खनिज के साथ मिलता है तो उसे कहते हैं-

(a) कार्बोनेट

(b) विसिलिकेशन

(c) जलयोजन (उदकन) 

(d) ऑक्सीकरण कम्बाइंड 

Ans (c) जब जल स्वयं रासायनिक रूप से किसी तत्व या खनिज के साथ मिलता है तो उसे जलयोजन (Hydration) कहते हैं।

133. भोजन में रसायन किस उद्देश्य से मिलाया जाता है?

(a) निम्नीकरण 

(c) संरक्षण

(b) अपघटन

 (d) पुनरावर्तन

Ans. (c) भोजन में रसायन ‘भोजन के संरक्षण’ के उद्देश्य से मिलाया जाता है।

1. एथिलीन (Ethylene -CH) का प्रयोग कच्चे फलों को पकाने एवं उनके संरक्षण में होता है।

2. ग्लूकोज (glucose-CH2O) का प्रयोग फलों, मिठाई, मुरब्बा के संरक्षण में होता है।

3. बेन्जोइक अम्ल (Benzoic Acid- CH, COOH) का प्रयोग फलों के संरक्षण में होता है। 

134. संश्लिष्ट अपमार्जक (सिंथेटिक डिटर्जेंट) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

 (a) यह मृदु और कठोर जल दोनों के साथ काम करते हैं।

(b) यह कठोर जल में काम नहीं करते हैं। 

(c) यह केवल कठोर जल में काम करते हैं।

(d) यह केवल मृदु जल में काम करते हैं।

Ans. (a) संश्लिष्ट अपमार्जक प्रायः मृदु और कठोर जल दोनों के साथ काम करते हैं। संश्लिष्ट अपमार्जक साबुन की तुलना में पानी में आसानी से घुलनशील हैं। इनका उपयोग ऊनी वस्त्रों को आसानी से धोने में भी किया जा सकता है जबकि साबुन ऐसा करने में कम सक्षम है।

135. पानी को शुद्ध करने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला रासायनिक तरीका निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) शीतनिष्क्रियता

 (c) क्लोरीनीकरण

(b) उत्खनन 

(d) अनाइट्रीकरण

Lower Exam-01-10-2019 (Shift-II) Ans.(c) पानी को शुद्ध करने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला रासायनिक तरीका क्लोरीनीकरण है। इस विधि में जल को जल शुद्ध करने के लिए क्लोरीन गैस अथवा ब्लीचिंग पाउडर को मिलाया जाता है। सस्ते एवं प्रभावी होने के कारण बढ़े पैमाने तथा घरेलू स्तर पर पानी के रोगाणुओं का नष्ट करने का एक उत्तम तरीका है।

136. निम्नलिखित में से कौन एक नाइट्रोजन उर्वरक नहीं है?

(a) अमोनियम सल्फेट 

 (b) कैल्शियम सायनामाइड 

(c) सुपरफॉस्फेट ऑफ लाइम 

(d) यूरिया

लोअर द्वितीय 15-07-2018

Ans.(c) सुपर फास्फेट ऑफ लाइम फास्फेट का मुख्य घटक है। इसका प्रयोग पौधों के उर्वरक के रूप में किया जाता है। सुपर फास्फेट ऑफ लाइम का रासायनिक सूत्र Ca – (H, PO) है। इसके द्वारा पौधों को फास्फोरस प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हो जाता है। सुपर फास्फेट ऑफ लाइम एक नाइट्रोजन उर्वरक नहीं है।

नाइट्रोजन उर्वरक निम्नलिखित हैं:यूरिया, कैल्शियम साइनामाइड, अमोनिया नाइट्रेट, अमोनियम

क्लोराइड कैल्शियम नाइट्रेट, अमोनियम सल्फेट, पोटैशियम नाइट्रेट, सोडियम नाइट्रेट आदि ।

137. जल प्रक्रमण संयंत्रों में घुले हुए ठोस पदार्थ को हटाने के लिए क्या उपाय किए जाते हैं?

(a) ऑक्सीकरण और निस्पंदन

(b) सक्रियित कार्बन और एयर स्ट्रिपिंग

(c) रिवर्स ऑस्मोसिस आसवन और आयन एक्सचेंज

(d) ऑक्सीकरण फिल्टर, हरी रेत, यांत्रिक फिल्टर

राज्य मण्डी परिषद् 30-05-2019 (Shift-I) Ans : (c) जल प्रक्रमण संयत्रों में घुले हुये ठोस पदार्थों को हटाने के लिए रिवर्स ऑस्मोसिस (RO), आसवन और आयन एक्सचेंज विधि का उपयोग किया जाता है रिवर्स ऑस्मोसिस प्रक्रिया में जल को प्रेशर द्वारा एक अर्धपारगम्य झिल्ली से पार कराया जाता है, जो लवण, बैक्टीरिया और अन्य ठोस पदार्थों को रोक लेती है। एवं शुद्ध जल झिल्ली के पार चला जाता है। जल आसवन विधि में जल को गर्म किया जाता है, जिससे जल वाष्पित हो जाता है, और इस जल की वाष्प को आगे अन्य किसी पात्र में एकत्रित करके ठंडा कर लिया जाता है चूंकि ठोस पदार्थ वाष्पित नहीं हो सकते अतः ये उसी पात्र में रह जाते है और दूसरे पात्र में शुद्ध जल प्राप्त हो जाता है।

 138, समुद्र के पानी में द्रवीभूत मुख्य लवणों की पहचानकीजिए-

 (i) सोडियम क्लोराइड (NaCl)

(ii) सोडियम सल्फेट (Na,SO)

(iii) कैल्सियम कार्बोनेट (CaCO))

 (iv) पोटॅशियम सल्फेट (K,SO.)

(a) (i) और (ii)

(b) (i), (ii) और (iii)

(c) (i), (ii). (iii) और

 (iv) (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

अमीन परीक्षा- 14-08-2016 (Paper-1 ) Ans (c) सागरीय लवणता का तात्पर्य सागरीय जल के भार एवं उसमें घुले हुए पदार्थों के भार के अनुपात से है। प्रायः सागरीय लवणता को प्रति हजार ग्राम जल के स्थिर लवण की मात्रा के रूप में व्यक्त किया जाता है। लवणता समुद्री जल का महत्त्वपूर्ण गुण है। समुद्री जल में औसत लवणता की मात्रा 35% है। सागरीय जल में लवणों का संघटन सोडियम क्लोराइड मैग्नेशियम क्लोराइड

139. ऐसा उर्वरक जो दो या दो से अधिक प्राथमिक पोषक तत्वों की आपूर्ति करता है, वह क्या कहलाता है?

(a) सरल उर्वरक 

(c) हरी खाद

(b) जैविक खाद 

(d) मिश्रित उर्वरक

कृषि प्राविधिक 15-02-2019

Ans (d) मृदा में बाहर से मिलाए जाने वाले वे रासायनिक पदार्थ | जो मृदा को उपजाऊ बनाने में सहायक होते हैं, उर्वरक कहलाते है। मृदा के लिए आवश्यक तीनों पोषक तत्व (N, P और K) की कमी पूरा करने के लिए मिश्रित उर्वरक का प्रयोग किया जाता है। इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटॉश तीनों को उचित अनुपात में मिश्रित कर बनाया जाता है।

140. जब पानी मिलाने के बाद मिश्रण में भारी घटक नीचे सतह पर बैठ जाता है, तो इस प्रक्रिया को कहा जाता है।

(a) यानिंग

(c) अवसादन

(b) छानना

(d) ताड़ना (थ्रेसिंग) 

कृषि प्राविधिक 15-02-2019

Ans : (c) जब पानी मिलाने के बाद मिश्रण में भारी घटक नीचे सतह पर बैठ जाता है, तो इस प्रक्रिया को अवसादन कहा जाता है।

 141. काँच का कौन सा प्रकार ऊष्मा प्रतिरोधी है?

(a) बोटल काँच

(b) चकमक काँच

(c) दुर्नम्य काँच

(d) पाइरेक्स काँच

गन्ना पर्यवेक्षक 03-07-2016 (Paper-1 )

Ans (d) पाइरेक्स काँच इसे बोरो सिलिकेट कांच भी कहते है पाइरेक्स काँच की रसायनिक चिरस्थायित्व तथा तापीय या ऊष्मीय प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है।

142. जंग लगने पर लोहे का भार

(a) बढ़ता है

(b) घटता है

 (d) परिवर्तन होता है

(c) कोई परिवर्तन नहीं

Ans: (a) लोहे को नम वायु (Moist Air) में रखने पर उस पर भूरे रंग की परत जमा हो जाती है जिस कारण लोहे का भार बढ़ जाता है। यह भूरे रंग की परत फेरिक ऑक्साइड (FeO) होती है। लोहे पर फेरिक ऑक्साइड की परत चढ़ना ही लोहे पर जंग लगना कहलाता है।

PET General Science

143. एक फ्रिज में शीतलक है-

(b) ऑक्सीजन

(a) नाइट्रोजन

 (c) क्लोरीन

(d) फ्रिऑन लोअर द्वितीय – 15-07-2018

Ans. (d) आधुनिक प्रशीतकों में प्रशीतक के रूप में फ्री ऑन म का प्रयोग करते है। प्रशीतक में वाष्पीकरण द्वारा ठंडक उत्पन्न की जाती है। इसमें ताँबे की एक वाष्पक कुंडली में फ्रिऑन गैस भरी होती है जो वाष्पीकृत होकर ठंडक उत्पन्न करती है। 

144 पानी की घरेलू आपूर्ति हेतु आर्सेनिक तत्व क

अधिकतम अनुमत मात्रा कितनी होनी चाहिए।

(a) 0.005ppm 

(b) 0.050ppm 

(d) 5.500ppm

(c) 0.500ppm

प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-11) Ans : (b) पानी की घरेलू आपूर्ति हेतु आर्सेनिक तत्व की | अधिकतम अनुमत मात्रा 0.050 ppm होनी चाहिए। आर्सेनिक के यौगिक प्रायः विषैले होते है। ये मानव शरीर की कोशिकाओं में | पक्षपात उत्पन्न करते हैं तथा ऊतकों एवं आंतों को हानि पहुँचाते हैं। 

145. निम्नलिखित में से कौन सा कठोर पानी में अधिक मात्रा में मौजूद है?

(a) कैल्शियम और मैग्नीशियम 

(b) कैल्शियम और पोटैशियम

(c) पोटैशियम और मैग्नीशियम

 (d) सोडियम और कैल्शियम

कृषि प्राविधिक 15-02-2019 – Ans : (a) खनिज लवणों की अधिकता वाले जल को कठोर जल (Hard water) कहते हैं। इसमें कैल्शियम व मैग्नीशियम के क्लोराइड, सल्फेट व बाइकार्बोनेट लवण उपस्थित रहते है। कठोर जल साबुन के साथ अधिक झाग उत्पन्न नहीं करते हैं। जल की कठोरता दो प्रकार की होती है-

1. अस्थायी कठोरता (Temporary Hardness) 

2. स्थायी कठोरता (Permanent Hardness)

146. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उर्वरक खनिज

नहीं है?

(a) नाइट्रेट

(c) टंगस्टन

(b) फॉस्फेट

(d) पोटॉश 

अमीन परीक्षा- 14-08-2016 (Paper-1)

Ans : (c) उर्वरक वे रासायनिक पदार्थ है जो मृदा में डाले जाने पर पेड़-पौधो की वृद्धि के लिए आवश्यक तत्वों (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस पोटैशियम इत्यादि) की आपूर्ति कर मृदा को उपजाऊ बनाए रखते है। (1) नाइट्रोजनी उर्वरक मिट्टी में नाइट्रेट की कमी को इस प्रकार के उर्वरक से पूरा किया जाता है। जैसे- अमोनिया नाइट्रेट,कैल्शियम नाइट्रेट (2) फॉस्फेटिक उर्वरक इस प्रकार के उर्वरक से मिट्टी में फॉस्फोरस की कमी को पूरा किया जाता है। सुपर फॉस्फेट लाइक, ट्रिपल सुपर फॉस्फेट, फॉस्फेट धातुमल आदि इसके प्रकार है।उर्वरक इस प्रकार के उर्वरक मिट्टी में पोटैशियम की कमी को पूरा करते है। जैसे पोटैशियम क्लोराइड, पोटैशियम – नाइट्रेट, पोटैशियम सल्फेट इत्यादि। जबकि टंगस्टन एक धातु है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments