उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सन 2008 में राज्य विशेष पर पूछे गए प्रश्न उत्तर
Table of Contents
1.निम्नलिखित में से कौन-सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त समझा जाता है? (UPPCS 2008)
(a) धान – मक्का-गेहूं
(b) आलू-मक्का-मूंग
(c) मक्का-तोरिया-गेहूं
(d) कपास-गेहूं-मूंग
उत्तर (a)व्याख्या – पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए पसल चक्र धान / मक्का-गेहूं सर्वाधिक उपयुक्त समझा जाता है। एक वर्ष के भीतर किसी क्षेत्र में फसल उगाने का निश्चित क्रम जो समय पूर्व स्थानीय फसल व्यवस्था दोनों की सूचना दे, फसल चक्र कहलाता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए फसल चक्र निम्नलिखित है
(i) धान-मसूर-1 वर्षीय
(ii) ज्वार + अरहर-गेहूं-2 वर्षीय
(iii) धान-मटर-1 वर्षीय
(iv) धान/मक्का-गेहूं-1 वर्षीय
(v) धान-गेहूं + सरसों-1 वर्षीय
(vi) धान-जौ-1 वर्षीय
(vii) गन्ना पेड़ी, हरी खाद- 3 वर्षीय
स्रोत– कृषि भूगोल – माजिद हुसैन
(i) धान-मसूर-1 वर्षीय
(ii) ज्वार + अरहर-गेहूं-2 वर्षीय
(iii) धान-मटर-1 वर्षीय
(iv) धान/मक्का-गेहूं-1 वर्षीय
(v) धान-गेहूं + सरसों-1 वर्षीय
(vi) धान-जौ-1 वर्षीय
(vii) गन्ना पेड़ी, हरी खाद- 3 वर्षीय
स्रोत– कृषि भूगोल – माजिद हुसैन
2.. प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी सन्त हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है
(UPPCS-2008)
(b) कलियर में
(a) फतेहपुर में
(c) देवा शरीफ में
(d) गढ़मुक्तेश्वर में
उत्तर-(c) व्याख्या- बाराबंकी से लगभग 24 किमी0 दूर स्थित देवा शरीफ में प्रसिद्ध सूफी सन्त हाजी वारिस अली शाह का मजार है। यहां पर प्रति वर्ष कार्तिक माह में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जहां सभी धर्मों के लोक एकत्रित होकर इसका आनन्द उठाते हैं।
उत्तर प्रदेश : एक परिचय
3.. उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यों में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है? (UPPCS-2008)
(a) उसका संरक्षण तथा प्रदर्शन
(b) उसका प्रकाशन
(c) उसका अभिलेखीकरण
(d) उसकी बिक्री
उत्तर (d) व्याख्या – उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के कार्यों में ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि का संरक्षण तथा प्रदर्शन, प्रकाशन और अभिलेखीकरण करना है। इसका कार्य बिक्री करना नहीं है। स्रोत- उत्तर- प्रदेश 2008 – सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश
4.. निम्न में से एक नॉन-सी० एस० आई० आर०
संस्थान को जो लखनऊ, यू०पी० में स्थित है. पहचानिए— (UPPCS 2008)
(a) आई० आई० एस० आर०
(b) एन० बी० आर० आई०
(c) सी-मैप
(d) आई० टी० आर० सी०
उत्तर (a) .व्याख्या – लखनऊ में CSIR संस्थान के अन्तर्गत निम्न संस्थान है(i) CDRI Central Drug Research Institute.(ii) IITR—Indian Institute of Toxicology Research. इसका पुराना नाम ITRC (Industrial Toxicology Research Central) है।(ii) NBRI -National Botanical Research Institute.—IISR अर्थात् In dia Institute of Sugarcanc Re search लखनऊ में स्थापित है लेकिनि यह CSIR संस्थान नहीं है। अतः विकल्प (a) IISR का लखनऊ स्थितसंस्थान नहीं है।