HomeHindi Testhindi grammar pdf,reasoning hindi questions,|up tgt hindi question paper pdf,Gk Questions in...

hindi grammar pdf,reasoning hindi questions,|up tgt hindi question paper pdf,Gk Questions in hindi,tgt pgt hindi gk quiz

Gk Questions in hindi,

हिंदी के क्वेश्चन सभी एग्जाम में पूछे जाते हैं हिंदी ऐसा एक सब्जेक्ट है जो कि सभी एग्जाम में पूछे जाते हैं जैसे कि यूपी टीजीटी हिंदी क्वेश्चन पेपर, ssc exams hindi, upsc exams hindi , IAS EXAM HINDI, TGT EXAM HINDI , PCS RXAM HINDI , UPTET EXAM HINDI , TET EXAMS HINDI , CTET EXAMS HINDI, UP POLICE EXAM HINDI, UP GT exams hindi, आदि एग्जाम में हिंदी के क्वेश्चन पूछे ही जाते हैं हिंदी को पढ़ना जरूरी है क्योंकि हिंदी हमारी मातृभाषा है यहां पर आपको टीजीटी हिंदी के 85 मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन दिए जा रहे हैं जो कि एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं

up tgt hindi question paper pdf,up tgt hindi question paper pdf 2021,up tgt hindi question paper 2021,up tgt hindi question paper 2021,up tgt hindi question paper pdf download,up tgt hindi question paper

qualification for tgt hindi in up,tgt hindi teacher vacancy

…hindi question paper 20

…hindi question answer

Also Read

80+ most important hindi test series

Hindi test 85 questions 

26 important questions quiz

20 important Up gk questions in hindi

36 gk questions in hindi at quiz partan

50 gk questions in hindi quiz form

126 Gk questions  in hindi quiz form

45 important question gk questions

Top 30 gk questions in hindi quiz form

26 Questions of Gk hindi 

Join our telegram group

Join our facebook page

what is tgt or pgt,what is tgt in share market,what is tgt exam in hindi,what is tgt and pgt teacher,what is tgt pgt exam, what is tgt in hindi,what is tgt and pgt in hindi, what is tgt exam, what is tgt and pgt,what is tgt

Table of Contents

1. ‘प्रगतिशील लेखक संघ’ की स्थापना लन्दन में किसके प्रयत्न से हुई थी ।

(1) प्रेमचन्द

(2) निर्मल वर्मा

( 3 ) मुल्कराज आनंद व सज्जाद जहीर

(4) नागार्जुन व केदार नाथ अग्रवाल

उत्तर (3): सन् 1935 के आस-पास जब ई०एम० फार्स्टर के नेतृत्व में पेरिस में प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन” की स्थापना हुई तो इसी के अनुकरण पर डॉ० मुल्कराज आनन्द एवं सज्जाद जहीर ने लन्दन में ‘प्रगतिशील लेखकसंघ की स्थापना की।स्रोत- नेट / स्लेट – हिन्दी पात्रता परीक्षा, डॉ० हरिचरण शर्मा, उर्वशी शर्मा, मनोज गुप्त, पृ0 47

2. पंडित चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ ने किसको ‘पुरानी हिन्दी’ का प्रथम कवि स्वीकार किया है-

(1) सरहपाद

(3) राजा भुंज

(2) स्वयंभू

(4) पुष्प दन्त

उत्तर ( 3 ) : पंडित चन्द्रधर शर्मा गुलेरी ने ‘राजा मुंज’ को ‘पुरानी हिन्दी’ का प्रथम कवि स्वीकार करते हुए ईस्वी की दसवीं शताब्दी के अन्तिम चरण से हिन्दी साहित्य का आरम्भ मानने का सुझाव दिया था ।स्रोत- नेट / स्लेट – हिन्दी पात्रता परीक्षा- डॉ० शर्मा, शर्मा गुप्त, पृ0 48

3. नवीन रिपोर्ताज की परम्परा किस रचना से आरम्भ होती हैं-

(1) लक्ष्मीपुरा

( 2 ) तूफानों के बीच

(3) बंगाल का अकाल 

(4) स्वराज्य भवन

gk questions in hindi gk questions in hindi 2022 gk questions in hindi 2022 pdf gk questions in hindi class 5 gk questions in hindi and english with answers pdf gk questions in hindi and english with answers gk questions in hindi class 3 gk questions in hindi 2021 gk questions in hindi pdf gk questions in hindi class 2
gk questions in hindi gk questions in hindi 2022 gk questions in hindi 2022 pdf gk questions in hindi class 5 gk questions in hindi and english with answers pdf gk questions in hindi and english with answers gk questions in hindi class 3 gk questions in hindi 2021 gk questions in hindi pdf gk questions in hindi class 2

उत्तर ( 1 ) : रिपोर्ताज का विकास महायुद्ध के बाद प्रारम्भ हुआ और नवीन रिपोर्ताज की परम्परा शिवदान सिंह चौहान की रचना ‘लक्ष्मीपुरा’ से प्रारम्भ होती है।स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास – मिश्र एवं पाण्डेय, पृ0 282

टी०जी०टी० परीक्षा

‘जूठन’ किस रचनाकार की आत्मकथा है-

(1) नैमिष राय

 (2) ओमप्रकाश बाल्मीकि

(3) रामविलास शर्मा

 (4) हरिवंश राय बच्चन

उत्तर (2)

किस रासो ग्रन्थ को ‘आल्हा खण्ड’ के नाम से जाना जाता है-

(1) चन्द्रवरदायी का पृथ्वीराज रासो

 (2) नरपति नाल्ह का बीसलदेव रासो

(3) जगनिक का परमाल रासो

(4) दलपति विजय का खुमान रासो

उत्तर (3)

कबीरदास दिल्ली सल्तनत के शासकों में किसके समकालीन थे-

(1) इल्तुतमिश 

(2) बहलोल लोदी

 (3) सिकन्दर लोदी

 (4) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर (3) कबीर दास का जन्म संवत् 1455 में हुआ था। ये दिल्ली सल्तनत के शासक सिकन्दर लोदी के समकालीन थे स्वामी रामानन्द इनके दीक्षागुरू थे। बीजक कबीर की प्रमाणिक रचना मानी जाती है। बीजक के तीन भाग है- साखी शब्द और रमैनी स्रोत- हिन्दी साहित्य-युग और प्रवृत्तियां, डॉ० शिव कुमार शर्मा, पृ० 136 )

 ‘हरडेवाणी’ एवं ‘अंगवधू’ किसकी वाणी के संकलन

है-

(1) सुन्दर दास

(2) दादू दयाल

(3) मलूकदास

(4) कबीर दास

उत्तर (2) दादू दयाल के शिष्यों ने उनकी वाणी के संग्रह ‘हरडे वाणी और अंग व धू नाम से किये थे। वर्तमान युग में अजमेर, काशी, जयपुर और प्रयाग से उनके संकलन प्रकाशित हुए हैं। स्रोत- हिन्दी साहित्य युग और प्रवृत्तियाँ-डॉ० शिव कुमार शर्मा, पृ० 149 ‘जिन्दगी 

नामा’ किसकी रचना है-

(1) मन्नू भण्डारी

(3) कृष्णा सोबती

(2) मृदुलागर्ग

(4) उषा प्रियंवदा

उत्तर (3) जिन्दगीनामा कृष्णा सोबती का उपन्यास है। इनके द्वारा लिखित अन्य उपन्यासों में डार से बिछुड़ी, मित्रों मरजानी, सूरजमुखी अँधेरे के जिन्दा रुक्ख और दिलोदानिश प्रमुख हैं। स्रोत-नेट / स्लेट – हिन्दी पात्रता परीक्षा-डॉ० शर्मा, शर्मा, गुप्त, पू० 287

– ‘मीराबाई का मलाल’ किसकी कृति है-

(1) मीराबाई 

(3) छीतस्वामी

(2) नन्ददास

(4) गोविन्द स्वामी

उत्तर (1) मीरांबाई का मलाल मीराबाई की कृति है। इनकी अन्य प्रमुख कृतियाँ हैं- मीराबाई की पदावली, गीतगोविन्द की टीका, सोरण के पद नरसिंह जी को मायरो रागगोविन्द आदि लोकविश्रुत हैं स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास मिश्र एवं पाण्डेय, पृ० 85

थी-

10. अष्टछाप की स्थापना सन् 1565 ई० में किसने की

(1) गोकुलनाथ

(2) मिट्ठलनाथ

 (3) बल्लभाचार्य 

(4) निम्बका चार्य

उत्तर (2) अष्टछाप की स्थापना सन् 1585 ई० में विट्ठलनाथ ने की थी। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास,मिश्र एवं पाण्डेय, पृ० 80

11. ‘तत्वदीप निबन्ध’ किसकी रचना है-

(1) बल्लाभाचार्य

(2) निम्बाकाचार्य 

(4) नन्ददास

(3) नाभादास

उत्तर (1)

12. ‘रूपाजीवा’ उपन्यास है-

(1) लक्ष्मीनारायण लाल का

 (2) लक्ष्मीनारायण शर्मा का

(3) राजेन्द्र यादव का

 (4) नागर का

उत्तर (1)

13. निम्नलिखित में से अमृतराय का उपन्यास है-

(1) विषाद मठ

(2) हुजूर

 (4) दुःखमोचन

(3) बीज

उत्तर (3)

14. मनीषी की लोकयात्रा’ किसकी जीवनी है-

(1) प्रेमचन्द की 

(2) निराला की

 (3) कविनाथ गोपीराज की

 ( 4 ) शरतचन्द्र की

उत्तर (3) मनीषी की लोकयात्रा भगवती प्रसाद सिंह द्वारा प्रणीत कविनाथ गोपीराज की जीवनी है। अन्य जीवनियों में प्रेमचन्द की कलम का सिपाही, निराला की साहित्य साधना तथा शरतचन्द्र की आवारा मसीहा प्रमुख हैं। स्रोत- नेट / स्लेट-हिन्दी पात्रता परीक्षा, डॉ० शर्मा,गुप्त- पृ० 312

15. ‘लोहे के दीवार के दोनों ओर किसकी कृति है-

(1) अज्ञेय

 (3) यशपाल 

(4) राहुल सांकृत्यापन

(2) सत्यदेव परिव्राजक

उत्तर (3): लोहे के दीवार के दोनों ओर यशपाल कृत प्रसिद्ध यात्रा-वृतान्तसम्बन्धी रचना है। इसमें पूँजीवादी व साम्यवादी शासन व्यवस्था के पारस्परिक अन्तर को उद्घाटित गया है। राह बीती’ भी इनकी एक और प्रसिद्ध यांत्रा सम्बन्धी रचना है। स्रोत- नेट / स्लेट-हिन्दी पात्रता परीक्षा-डॉ० शर्मा, शर्मा गुप्त पृ० 313

16. ‘आलोचना को भाषायी रीतिबद्धता से उन्होंने वैसे ही मुक्त किया है, जैसे निराला ने कविता को छन्दों के बन्धन से।” उपर्युक्त कथन किसके सम्बंध में है-

(1) डा० नामवर सिंह

 (2) डॉ० रामविलास शर्मा

(3) डॉ० नगेन्द्र

(4) रामचन्द्र शुक्ल

उत्तर (2) उपर्युक्त चावाय डॉ० रामविलास शर्मा के सम्बन्ध में कहा गया है। स्रोत- नेट / स्लेट-हिन्दी पात्रता परीक्षा, डॉ० शर्मा, शर्मा, गुप्त पृ० 311

17.’जंगल के जीव कृति के लेखक कौन हैं-

(1) महादेवी वर्मा

(2) श्रीराम शर्मा

 (3) रामवृक्ष बेनीपुरी

 (4) शिवपूजन सहाय

उत्तर (2) जंगल के जीव श्रीराम शर्मा द्वारा लिखित संस्मरण ग्रन्थ है। इनके अन्य संस्मरण ग्रन्थों में प्राणों का सौदा और ये जीते कैसे हैं प्रमुख है। योत- नेट / स्लेट-हिन्दी पात्रता परीक्षा, डॉ० शर्मा, शर्मा, गुप्त, पृ० 311

18.’कहरनामा’ किसकी रचना है-

(1) मुल्ला दाउद

(3) कुतुबन

(2) सूरजदा

 (4) जायसी

उत्तर (4) कहरनामा’ मालिक मु० जायसी की रचना है। इनकी अन्य प्रमुख रचनाएं है-पद्मावत, अखरावट, आखिरी कलाम, चित्ररेखा, और मसलानामा। स्रोत- नेट / स्लेट-हिन्दी पात्रता परीक्षा डॉ० शर्मा, शर्मा गुप्त, पृ० 3

19. ‘कवितावली’ किसकी रचना है-

(1) लालदास

(2) रामप्रिया शरण

(3) रामचरण दास 

(4) मधुसूदन दास

उत्तर (3): ‘कवितावली रामचरणदास की रचना है। इनकी अन्य रचनाओं में रामायण और रामचरित्र प्रमुख हैं। कवितावली की रचना तुलसीदास ने भी की है। स्रोत- नेट / स्लेट-हिन्दी पात्रता परीक्षा, डॉ० शर्मा, शर्मा गुप्त, पृ० (3)

20. पद्यात्मक भावभूमि पर ‘श्यामा स्वप्न’ नामक उपन्यास की सर्जना किसने की-

(1) श्रीनिवासदास

 (2) ठाकुर जगमोहन सिंह

 (3) राजा लक्ष्मण सिंह 

(4) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

उत्तर (2)

22. ‘अरस्तू का काव्यशास्त्र’ किसकी रचना है :-

(2) कानपुर

(4) इलाहाबाद

(1) बाबूल गुलाब राय 

(2) डॉ० नामवर सिंह

(3) डा० नगेन्द्र

उत्तर (3)

(4) रामचन्द्र शुक्ल

23. ‘संन्यासी’ किसकी कृति है-

(1) यशपाल

(2) नागार्जुन

(3) निराला

(4) इलाचन्द्रा जोशी 

उत्तर (4) संन्यासी इलाचन्द्र जोशी कृत उपन्यास है। इनके अन्य प्रमुख उपन्यासों में जहाज का पक्षी, निर्वासित ऋतुचक्र, मुक्तिपथ, भूत का भविष्य और परदे की रानी है। स्रोत- प्रतियोगिता साहित्य सीरीज, पृ0 97

हल प्रश्न-पत्र- 2003

24.’भाषा के जादूगर’ के रूप में कौन विख्यात सीरीज है- (1) शिवपूजन सहाय 

(2) बेचन शर्मा ‘उग्र’

(3) जैनेन्द्र कुमार

(4) यशपाल

उत्तर (1) शिवपूजन सहाय भाषा के जादूगर के रूप में विख्यात है।bस्रोत- नेट / स्लेट – हिन्दी पात्रता परीक्षा, डॉ० शर्मा शर्मा, गुप्त, पृ० 303

25. ‘उत्तर प्रियदर्शी नामक गीति नाट्य के लेखक कौन है-

(1) अज्ञेय

(2) मुक्तिबोध

(4) हरिकृष्ण प्रेमी

26. ‘अर्द्धकथानक’ नामक कृति की विधा क्या है-

(3) प्रसाद उत्तर (1)

(1) जीवनी

 (3) रिपोर्ताज

(2) आत्मकथा

(4) यात्रा साहित्य

उत्तर (2) अर्द्धकथानक बनारसीदास जैन द्वारा लिखित. आत्म कथा है। इसे हिन्दी की पहली आत्मकथा का श्रेय भी प्राप्त है। स्रोत- प्रतियोगिता साहित्य सीरीज, पृ० 90

27. ‘कविता के नये प्रतिमान’ के लेखक कौन हैं-

(1) डॉ० नगेन्द्र (2) डॉ0 नामवर सिंह (4) डॉ० रामविलास शर्मा

(3) डॉ० देवराज

उत्तर (2) डॉo नामवर सिंह के अन्य प्रमुख आलोचना ग्रन्थों में कहानी और नयी कहानी, छायावाद, दूसरी परम्परा की खोज इतिहास और आलोचना तथा आधुनिक साहित्य की प्रवृत्तियां प्रमुख है। स्रोत- प्रतियोगिता साहित्य सीरीज, पृ० 89

28. निम्नलिखित में कौन सी रचना धर्मवीर भारती की

नहीं है-

(1) ठंडा लोहा (3) कनुप्रिया (4) सूर्य का स्वागत

(2) सातगीत वर्ष

उत्तर (4) ठंडा लोहा, सात गीत वर्ष एवं कनुप्रिया धर्मवीर भारती की रचनाएँ हैं जबकि सूर्य का स्वागत के लेखक दुष्यन्त कुमार है। स्रोत- प्रतियोगिता साहित्य सीरीज

28.

इनमें से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है-

(1) आर्शीवाद

(3) आशीर्वाद

(2) असीर्वाद

(4) असीरवाद

उत्तर (3)

टी०जी०टी० परीक्ष 

30. महाश्वेता किसका पर्यायवाची है-

(1) लक्ष्मी

 (3) पार्वती

(2) सरस्वती

 (4) सीता

उत्तर (2)

 31. वैद्यनाथ मिश्र किसका वास्तविक नाम था-

(1) नागार्जुन

(2) मुक्तिबोध

(3) रघुवीर सहाय

(4) धूमिल

उत्तर (1) नागार्जुन का वास्तविक नाम वैद्यनाथ मिश्र है। पहले ये ‘यात्री’ के नाम से लिखा करते थे, किन्तु 1937 ई० में बौद्ध धर्म स्वीकार करने के पश्चात इन्होंने अपना नाम नागार्जुन रखा और इसी नाम से साहित्य सेवा में लग गये। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, मिश्र एवं पाण्डेय, पृ0 206

32. तारसप्तक में संकलित कवियों को ‘राहों के अन्वेषी’ कहा था-

(1) मुक्तिबोध

 (2) अज्ञेय

(3) भारत का भूषण अग्रवाल 

(4) प्रभाकर माचवे

उत्तर (2) अज्ञेय ने तारसप्तक में संकलित कवियों को राहों के अन्वेषी’ कहा था और यह भी कहा था ये कवि प्रयोग कर रहे हैं। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, N.C.E.R.T. पृ० 99

दामुल का कैदी के लेखक कौन हैं-

33.

(2) सुदर्शन

(4) यशपाल

(1) प्रसाद

 (3) प्रेमचन्द

उत्तर (3): यह प्रेमचन्द्र की प्रारम्भिक कहानियों में से एक है जिस पर लोकवार्ताओं का प्रभाव है। दामुल का कैदी में तो कथानक गढ़ने में पुनर्जन्म का भी सहारा लिया गया है। सारंगा सदावृक्ष, आत्माराम आदि इनकी प्रारम्भिक कहानियाँ है। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास N.C.E.R.T., पृ० 82

34. जैनेन्द्र का पहला डानी-संग्रह कब प्रकाशित हुआ-

(1) 1934

(2) 1929

 (4) 1937

(3) 1939

उत्तर (2) जैनेन्द्र का पहला कहानी संग्रह फांसी’ 1929 ई०में प्रकाशित हुआ। जैनेन्द्र पर फ्रायड के चेतन-अचेतन सिद्धान्त का प्रभाव दिखाई पड़ता है।स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, N.C.E.R.T., पृ० 83

35. विद्यापति की कौन-सी रचना अभी तक सम्पादित होकर प्रकाशित नहीं हुई है-

(1) कीर्तिलता

(2) कीर्ति पताका

 (4) इनमें से कोई नहीं

(3) पदावली

25 उत्तर (2) विद्यापति की उपर्युक्त रचनाओं में ‘कीर्तिपताका अभी तक सम्पादित होकर प्रकाशित नहीं हुई है। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास,

36.निर्गुण संत कवियों में सर्वाधिक शास्त्रज्ञ एवं सुशिक्षित थे-

(1) रज्जब

(2) सुन्दरदास

(3) धर्मदास

(4) दादू दयाल

उत्तर (2)

37. ‘चित्रावली’ किसकी रचना है-

(1) उसमान

(2) शेखनयी

 (4) नूर मुहम्मद

(3) कासिमशाह

उत्तर (1) उसमान ने 1613 ई0 में चित्रावली की रचना की शेखनदी में 1619 ई0 में ‘ज्ञानद्वीप की, कासिमशाह ने 1731 ई0 में हंस जवाहिर की तथा नूर मुहम्मद ने 1744 में इन्द्रावती और 1764 में ‘अनुराग बाँसुरी’ की रचना की। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, N.C.E.R.T.. पृ० 24

38. भक्तिकाल के किस कवि को जातीय कवि कहा जाता है-

(1) सूरदास

(2) तुलसीदास

(3) नाभादास

(4) नन्ददास

उत्तर (2) गोस्वामी तुलसीदास हिन्दी के अत्यन्त लोकप्रिय कवि हैं। उन्हें हिन्दी का जातीय कवि कहा जाता है। इनकी प्रमुख रचना रामचरितमानस है। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, N.C.E.R.T.,पृ० 27

39.’गीतावली’ है-

(1) मुक्तक काव्य

 (2) अतुकांत काव्य

(3) प्रबन्धक काव्य

 (4) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (1) तुलसीदास जिस प्रकार ब्रजभाषा और अवधी : दोनों भाषाओं पर समान अधिकार रखते हैं, उसी प्रकार प्रबन्ध और मुक्तक दोनों की रचना में कुशल है। वस्तुतः तुलसी ने गीतावली, कवितावली आदि में मुक्तकों में कथा कही है। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, N.C.E.R.T.,

40. ‘जुगमान चरित्र’ नामक ग्रन्थ के लेखक है-

(1) नन्ददास

(2) कृष्णदास

(3) चतुर्भुजदास

 (4) छीतस्वामी

उत्तर बल्लभाचार्य के कृपापात्र थे और मन्दिर के प्रधान हो गये थे। इनका रचा हुआ जुगमान चरित्र नामक ग्रन्थ मिलता है। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, विश्वनाथ त्रिपाठी, पृ० 33

41. ‘रास पंचाध्यायी के लेखक है-

(1) नन्दवास

(2) सूरदास

 (3) रहीम

(4) कबीर

उत्तर (3) रासपंचाध्यायी’ के लेखक रहीम हैं। इनकी अन्य रचनाएँ हैं रहीम दोहावली, श्रृंगार सोरठा, मदनाष्टक,तथा खेल कौतुकम्। खेल कौतुकम् ज्योतिष से सम्बन्धित ग्रन्थ है। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, विश्वनाथ,त्रिपाठी, पृ० 36

42. ‘अष्टयाम’ किसकी रचना है-

(1) सेनापति

3) भूषण

(2) देव

(4) पद्माकर

उत्तर (2) ‘अष्टयाम देव की रचना है। इनकी अन्य रचनाएं भाव विलास, भवानी विलास रस विलास, सुखसागर, तरंग, प्रेमचन्द्रिका तथा काव्य रसायन है।

43. ‘मोर’ का पर्यायवाची इनमें से क्या है-

(1) कलापी

(2) तड़ित

(3) विशिख

(4) विलक्षण

उत्तर (1) मोर का पर्यायचाची कलापी है। इसके अन्य पर्यायवाची शब्द हैं- मयूर केकी, शिखी, शिखण्डी, ध्वजी नीलकण्ठ, भुजगारि सारंग, हरि, शिवसुत वाहन आदि। स्रोत- नालन्दा सामान्य हिन्दी डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, पृ० 82

44. उपत्यका का विलोम है-

 (1) पर्वत

(2) घाटी

(3) अधित्यका

(4) विसर्जन

उत्तर (3)

45. किसी युक्ति से समर्थित की गयी बात में कौन सा

अलंकार होता है- 

(1) व्यतिरेक

(2) प्रतिवस्तूपमा

 (4) काव्यलिंग

(3) दृष्टान्त

उत्तर (4) किसी युक्ति से समर्थित की गयी बात को काव्यलिंग अलंकार कहते हैं। स्रोत- नालन्दा सामान्य हिन्दी डॉ० पृथ्वीनाथ, पाण्डेय, पृ0 459

46. ‘कला परिच्छेद’ के लेखक कौन है-

(1) कालिदास

(2) भवभूति

 (4) भारवि

(3) दण्डी

उत्तर (3): कलापरिच्छेद के लेखक दण्डी है। इनकी अन्य रचनाएं हैं-दशकुमारचरितम् काव्यादर्श, अवन्तिसुन्दरी कथा. छन्दो विचित्त तथा द्विसन्धान काव्य । स्रोत- प्रतियोगिता साहित्य सीरीज, पृ0 205

47.’उत्तर रामचरितम्’ का प्रधान रस क्या है-

(1) करुणं 

(3) वीर

(2) श्रृंगार

(4) शान्त

उत्तर (1) उत्तर रामचरितम् का प्रधान र करुण रस है। इसमें सात अंक है। इसके अलावा भवभूति की दो अन्य रचनाएं हैं- मालती माधव जिसमें दस अंक है तथा महावीर चरितम् जिसमें सात अंक हैं।स्रोत- उपकार प्रकाशन

48.भूषण को कवि भूषण की उपाधि किसने प्रदान की थी-

(1) शिवाजी

(2) छत्रसाल

 (3) सोलंकी राजा रूद्र

 (4) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (3): भूषण रीतिकाल के दो प्रसिद्ध कवियों-चिंतामणि एवं मतिराम के सगे भाई थे। चित्रकूट के सोलंकी राजा रूद्र ने इन्हें कवि भूषण की उपाधि प्रदान की थी। ये वीर रस के कवि थे। इन्होंने शिवराज भूषण, शिवा बावनी एवं छत्रसाल दसक नामक ग्रन्थों की रचना की। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, विश्वनाथ त्रिपाठी, पृ0 43

49. ‘गंगा लहरी’ किसकी रचना है-

(1) मतिराम 

(3) ठाकुर

(2) पद्माकर

(4) बोधो

उत्तर (2) पद्माकर की गंगा लहरी में एक शांति चाहने वाले मन की और गंगा के महात्म्य पर अटूट श्रद्धा दिखलाई पड़ती है। इनकी अन्य रचनाओं में प्रमुख हैं- हिम्मतबहादुर विरुदावली, जगद्विनोद पदमाभरण प्रबोध पचासा, राम रसायन आदि स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास. विश्वनाथ त्रिपाठी, पू0 44

50. विरहबारीश किसकी रचना है-

(1) बोधा

(3) आलम

(2) ठाकुर

 (4) घनानन्द

उत्तर (1) बोधा को पन्ना दरबार की सुभान या सुबहान नामक नर्तकी से प्रेम था और विरह बारीश उसी नर्तकी से सम्बन्धित रचना है। विरह बारीश के अतिरिक्त इनकी एक रचना ‘इश्कनामा’ मिलती है। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, विश्वनाथ त्रिपाठी, पृ0 49

51. ‘आलोचना’ नामक प्रसिद्ध समीक्षा पत्रिका के सम्पादक कौन थे-

(1) डॉ० नामवर सिंह 

(2) डॉ० नगेन्द्र

(3) डॉ० रामविलास शर्मा 

 4 ) आचार्य नन्द दुलारे वाजपेयी

उत्तर (1): ‘आलोचना’ नामक प्रसिद्ध समीक्षा पत्रिका डॉ० नामवर सिंह के संपादन में प्रकाशित होती थी। इसके प्रथम सम्पादक श्री शिवदान सिंह चौहान थे। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, विश्वनाथ त्रिपाठी, पृ० 130

52. ‘मगध’ पुस्तक के लेखक कौन हैं-

(1) श्रीकान्त वर्मा

(2) श्रीराम वर्मा

 (3) रामचन्द्र वर्मा 

(4) केदार नाथ सिंह

उत्तर (1) श्रीकान्त वर्मा पर भी राजनीतिक दबाव देखा जा सकता है। उन्होंने राजसत्ता, इतिहास और काल बोध का संश्लेष मगध नामक पुस्तक की कविताओं में किया है। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, विश्वनाथ त्रिपाठी, पृ० 128

63. किसकी कविताएँ स्वाधीन भारत का इस्पाती दस्तावेज हैं-

(1) अज्ञेय

(2) गिरिजा कुमार माथुर

(3) मुक्तिबोध

 (4) दिनकर 

उत्तर (3) मुक्तिबोध की कविताएँ स्वाधीन भारत का :इस्पाती दस्तावेज हैं। इनकी प्रमुख रचनाओं में तार सप्तक के कवि कामायनी एक पुनर्विचार चाँद का मुँह टेढ़ा है, भूरी-भूरी खाक धूल, विपात्र, सतह से उठता आदमी आदि प्रमुख हैं। स्रोत- नेट / स्लेट-हिन्दी पात्रता परीक्षा, डॉ० शर्मा,शर्मा, गुप्त पू० 205 

54. ‘पृथ्वी कल्प’ किसकी रचना है- 

(1) भवानी प्रसाद मिश्र

 (2) गिरिजा कुमार माथुर

(3) मुक्ति बोध

 (4) धर्मवीर भारती

उत्तर (2) इनके अन्य काव्य संग्रह हैं-नाश और निर्माण, धूप के धान, साक्षी रहे वर्तमान, भीतरी नदी की यात्रा. शिलापंख चमकीले छाया मत छूना, मंजीर और कल्पान्तर स्रोत- नेट / स्लेट-हिन्दी पात्रता परीक्षा, डॉ० शर्मा, शर्मा, गुप्त-पू० 206

55. ‘मनमाना’ में कौन-सा समास है-

(1) अव्ययीभाव

 (2) कर्मधारय

(3) तत्पुरूष

(4) बहुब्रीह

उत्तर (1)

56. कतर ब्योंत में कौन सा समास है-

(1) द्वन्द्व

(2) द्विगु

(3) तत्पुरूष

(4) बहुव्रीह

उत्तर (1)

57. निम्नलिखित में घोड़ा का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(1) अश्य

(2) सैन्धव

(3) घोटक

(4) यातुधान

उत्तर (4) 

18. पाश्चात्य का विलोमार्थक शब्द है-

(1) पौर्वात्य

(2) पूर्वी

(3) पूर्वीय

(4) नवीन

उत्तर (1)

19. देवताओं का उपवन

– (1) नन्दन कानन

(2) अशोकवाटिका

(3) स्वर्ग

(4) कोई नहीं

उत्तर (1)

60. अपने मरे बिना स्वर्ग नहीं दिखता का अर्थ होगा- 

(1) स्वयं प्रयत्न करने पर ही काम बनता है

(2) विपत्ति में पड़े बिना अच्छा फल नहीं मिलता

(3) प्रयत्न किये बिना वास्तविकता सामने नहीं आती 

(4) स्वयं ही सब कार्य करना पड़ता है।

उत्तर (1)

61. ‘कारतूस’ किस भाषा का शब्द है-

(1) अरबी

(2) फारसी

(3) फ्रेंच

(4) तुर्की

उत्तर (3): कारतूस फ्रेंच भाषा का शब्द है। फ्रेंच भाषा के कुछ प्रमुख शब्द निम्नलिखित हैं- लैम्प, मेयर, आलपिन, मादाम, सूप, पिकनिक, कूपन, मीनू आदि। स्रोत- प्रतियोगिता साहित्य सीरीज, पृ० 126

62. भारत में हिन्दी को संविधान की किस धारा के अन्तर्गत राजभाषा घोषित किया गया है-

(1) धारा 343 (1)

(2) धारा 343 (ii)

(3) धारा 333 (i)

(4) ETTRT 334 (1)

उत्तर (1): भारत में हिन्दी को संविधान की धारा 343 (1) भाग-17 के अनुसार राजभाषा घोषित किया जा चुका है। इसके अनुसार- ‘संघ की भाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी। स्रोत- प्रतियोगिता साहित्य सीरीज, पृ० 126

63. इनमें से पुल्लिंग शब्द कौन-सा है- 

(2) निर्धनता

(1) दया

(4) दुर्घटना

(3) बुढ़ापा 

उत्तर (3)

64. इनमें से शुद्ध वाक्य कौन-सा है-

(1) मेरे प्राण निकल गये 

(2) मेरा प्राण निकल गया

 (3) मेरा प्राण निकल गये

 (4) मेरी प्राण निकल गई

उत्तर (1)

65. यदि ई, इ, उ, ऊ और ऋ के बाद कोई भिन्न स्वर आये तो इनका परिवर्तन क्रमशः य्. व् और ए में हो तो उसमें कौन-सी संधि होगी-

(1) गुण स्वर संधि

 (3) वृद्धि स्वर संधि 

(4) अयादि स्वर संधि

(2) यण स्वर संधि

उत्तर (2) यदि ई. ई, उ, ऊ और ॠ के बाद कोई भिन्न स्वर आये तो इनका परिवर्तन क्रमशः य्. व् और, र में हो तो वहाँ यण स्वर संधि होती है, जैसे-सु + आगत स्वागत। स्रोत- प्रतियोगिता साहित्य सीरीज, पृ० 140

66.मनोविज्ञान .में कौन सी संधि है-

(1) व्यंजन संधि

(2) विसर्ग संधि

(3) संधि

(4) दीर्घ संन्धि

उत्तर (2) मनोविज्ञान में विसर्ग सन्धि है। इसका संधि विच्छेद होगा- मनः + विज्ञान, मनोविज्ञान विसर्ग के साथ स्वर या व्यंजन के मेल होने पर जो विकार होता है. उसे विसर्ग संधि कहते हैं। योत प्रतियोगिता साहित्य सीरीज, पृ० 141

 67. पश्चिमी हिन्दी की सर्वाधिक प्रमुख बोली इनमें से कौन है ?

(2) खड़ी बोली

(4) बांगरू

(1) ब्रजभाषा 

(3) बुन्देली

उत्तर (1)

68. ‘बाणभट्ट की आत्मकथा किसकी औपन्यासिक कृति है

– (1) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(2) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(3) रामचन्द्र शुक्ल

(4) डॉ. नागेंद्र

उत्तर (2) बाणभट्ट की आत्मकथा हजारी प्रसाद द्विवेदी की औपन्यासिक कृति है। इनके द्वारा लिखे अन्य उपन्यास है- चारू चन्द्र-लेख, पुनर्नवा तथा अनामदास का पोथा । स्रोत- हिन्दी साहित्य युग और प्रवृत्तियाँ – डॉ० शिव कुमार शर्मा, पृ0 590

69. वैशाली की नगर वधू किसकी रचना है-

(1) वृन्दावनलाल वर्मा 

(2) अमृत लाल नागर

(3) चतुरसेन शास्त्री

 (4) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (3) वैशाली की नगर वधू चतुरसेन शास्त्री का ऐतिहासिक उपन्यास है। इनकी अन्य रचनाएं हैं- रक्त की प्यास, मन्दिर की नर्तकी, सोमनाथ, अमर सिंह, वयंरक्षामः, सोना और खून तथा सहयाद्रि की चट्टानें आदि । स्रोत- हिन्दी साहित्य-युग और प्रवृत्तियाँ, डॉ० शिव कुमार शर्मा, पृ0 589

70. ‘चित्रलेखा’ किसकी औपन्यासिक कृति है-

(1) भगवती चरण वर्मा 

(2) भगवती प्रसाद बाजपेयी

(3) उदयशंकर भट्ट

(4) विष्णु प्रभाकर

उत्तर (1): चित्रलेखा भगवती चरण वर्मा की औपन्यासिक कृति है। इनकी अन्य कृतियाँ हैं- पतन, तीन वर्ष, टेढ़े-मेढ़े रास्ते, आखिरी दाँव, भूले-बिसरे चित्र, रेखा, सीधी-सच्ची बाटें तथा सबहिं नचावत राम गोसाई आदि ।स्रोत- हिन्दी साहित्य, युग और प्रवृत्तियाँ,डॉ० शिवकुमार शर्मा, पृ0 586

71. ‘शारदीया’ के नाटककार हैं-

(1) मोहन राकेश

(2) डॉ० लक्ष्मीनारायण लाल

(3) जगदीश चन्द्र माथुर 

(4) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (3): शारदीपा के नाटककार जगदीश चन्द्र माथुर | हैं। इनके द्वारा लिखे गये अन्य नाटक हैं- कोणार्क, पहला राजा ये सभी नाटक लगभग ऐतिहासिक है। शारदीया में प्रेम और सृजन प्रक्रिया की समस्या को उठाया गया है। स्रोत- हिन्दी साहित्य युग और प्रवृतियाँ, डॉ० पृ0 566 शिवकुमार शर्मा,

72.’अंधा कुआँ’ के रचनाकार हैं- 

(1) लक्ष्मीनारायण भारद्वाज

(2) डॉo लक्ष्मी नारायण लाल

(3) मोहन राकेश

 (4) धर्मवीर भारती

उत्तर (2) ‘अंधा कुआँ के रचनाकार डॉ० लक्ष्मी नारायण लाल हैं। इनकी अन्य रचनाएं है- मादा कैक्टस, तीन आँखों वाली मछली, सुन्दर रस सूखा सरोवर, रक्त माल, रातरानी तथा दर्पन आदि। स्रोत- हिन्दी साहित्य युग और प्रवृतियां, डॉ० शिवकुमार शर्मा, पूर्व 566

73. भाषाभूषण के रचनाकार हैं-

(1 ) जसवन्त सिंह

(2) भूषण

(3) मतिराम

(4) चिन्तामणि

उत्तर (1) भाषा भूषण के रचनाकार जसवन्त सिंह है। भाषा भूषण अलंकारों का पाठ्यग्रन्थ कहा जाता है। इसके अलावा इन्होंने अपरोक्ष सिद्धान्त, सिद्धान्त बोध, सिद्धान्तसार और प्रबोध चन्द्रोदय नाटक आदि की रचना की। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, मिश्र एवं पाण्डेय, पृ० 121

74. आदिकाल का ‘वीरकाल’ नामकरण किसने किया है-

(1) मिश्र बन्धु

(2) रामचन्द्र शुक्ल

(3) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

(4) रामकुमार शर्मा

उत्तर (3): आदिकाल का वीरकाल नामकर विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने किया है जबकि मिश्र बन्धुओं ने प्रारम्भिक काल, रामचन्द्र शुक्ल ने वीरगाथा काल तथा रामकुमार वर्मा ने संधिकाल एवं चारणकाल नाम दिये हैं। स्रोत- नेट / स्लेट-हिन्दी पात्रता परीक्षा, डॉ० शर्मा, शर्मा, गुप्त पृ० 41

75. ‘आत्मबोध’ किसकी रचना है-

(1) जालन्धर नाथ

(2) गोरखनाथ

(3) मत्स्येन्द्र नाथ 

(4) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (2) हठयोग के प्रवर्तक गोरखनाथ ने ‘आत्मबोध : नामक ग्रन्थ की रचना की है। इनकी अन्य रचनाएं हैं- सबदी, पद, सिष्यादर सन, प्राण संकली, नरवैबोध, अभेमात्रा जोग, पन्द्रह तिथि, सप्तवार, मदि गोरख बोध, रोमावली. ज्ञान तिलक, ज्ञान चौतीसा और पंचमात्रा। स्रोत- नेट स्लेट-हिन्दी पात्रता परीक्षा- डॉ० शर्मा, शर्मा, गुप्त-पू0 63

76. ‘हालात-ए-कन्हैया’ किसकी रचना है-

(2) विद्यापति

(1) पूरन भगत

(4) इनमें से कोई नहीं ।

(3) अमीर खुसरो

 उत्तर (3): अमीर खुसरो मूलतः फारसी के कवि थे। इनकी तीन गद्य रचनाएं हैं। हिन्दी में खुसरो की तीन रचनाएँ मानी जाती हैं-खालिकबारी, हालात-ए-कन्हैया, और नजरान-ए-हिन्दी । स्रोत- नेट / स्लेट-हिन्दी पात्रता परीक्षा, डा० शर्मा, शर्मा, गुप्त, पृ0 65

77. ‘लहरों के राजहंस’ के नाटककार हैं- 

(1) मोहन राकेश

(2) विष्णु प्रभाकर

(3) अमृतलाल नागर

(4) अमृतराय

उत्तर (1): लहरों के राजहंस के नाटककार मोहन राकेश है। इनके द्वारा लिये गये दो अन्य प्रमुख नाटक हैं-आषाढ़ का एक दिन तथा आधे-अधूरे। स्रोत- प्रतियोगिता साहित्य सीरीज, पृ0 101 102

78. निम्नलिखित में किस कवि को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ-

(1) दिनकर

(3) अज्ञेय

(2) पन्त

(4) सुरेन्द्र वर्मा

उत्तर (4) सुरेन्द्र वर्मा को ‘मुझे चाँद चाहिए’ उपन्यास के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त है जबकि दिनकर को उर्वशी के लिए पन्त को ‘चिदम्बरा’ के लिए तथा अज्ञेय को कितनी नावों में कितनी बार के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है। स्रोत- प्रतियोगित साहित्य सीरीज, पृ0 103

79. ‘रसमीमांसा’ नामक अलोचना पुस्तिका के लेखक

है-

(1) डॉ० नगेन्द्र

(2) डॉ0 नामवर सिंह

(3) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

(4) डॉ० रामविलास शर्मा

उत्तर (3) रसमीमांसा के लेखक रामचन्द्र शुक्ल जी हैं। अन्य आलोचनात्मक कृतियाँ हैं- चिन्तामणि- भाग-1. चिन्तामणि- नाग-2, भ्रमर गीतसार, गोस्वामी तुलसीदास, सूरदास तथा जायसी ग्रन्थावली ।स्रोत- प्रतियोगिता साहित्य सीरीज, पृ0 88 

88.’कैदी की पत्नी’ कृति के लेखक हैं-

(1) जैनेन्द्र कुमार 

(3) धर्मवीर भारती

(2) रामवृक्ष बेनीपुरी

(4) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

उत्तर (2) : कैदी की पत्नी’ के लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी हैं। इनकी अन्य प्रकाशित कृतियाँ है- विद्यापति, माटी की मूरतें जय प्रकाश जीवनी, पैरों में पंख बाँधकर इत्यादि । स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, मिश्र एवं पाण्डेय, पृ0 277

81.’हिंदी शब्द सागर’ सम्पादित ग्रन्थ है- 

(2) श्याम सुन्दर दास

(1) रामचन्द्र शुक्ल

 (3) हजारी प्रसाद द्विवेदी 

(4) डॉ० नगेन्द्र

उत्तर (2) हिन्दी शब्द सागर श्याम सुन्दर दास द्वारा सम्पादित ग्रन्थ है। इनके द्वारा सम्पादित ग्रन्थ निम्नलिखित हैं। हिन्दी वैज्ञानिक-कोश, पृथ्वी राज रासो, छत्र प्रकाश, इन्द्रावती, चन्द्रावती, हमीर रासो, परमाल रासो, रानी केतकी की कहानी, कविता विनोद, भारतेन्दु नाटकावली, शकुन्तला नाटक, मेधदूत, अशोक की धर्मलिपियाँ आदि। स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास-मिश्र एवं पाण्डेय, पृ0 274

82.रुपया तुम्हें खा गया एकांकी के लेखक है- 

(1) भगवती चरण वर्मा

 (2) रघुवंशी

(3) राजीव सक्सेना

 (4) विनय रंजन

उत्तर (1)

83. हिन्दी का सर्वप्रथम गीतिनाट्य है-

(1) अनघ

(2) प्रभात

(3) करुणालय

(4) पंचवटी -प्रसंग

उत्तर (3)

84. ‘चिदंबरा’ के रचनाकार हैं-

(1) प्रसाद

(2) पन्त

(3) निराला

(4) महादेवी वर्मा

उत्तर (2) चिदम्बरा के रचनाकार पंत जी हैं। इनकी अन्य H प्रमुख कृतियां हैं- कला और बूढा चाँद, अणिमा, पल्लिविनी, रश्मिबन्ध, अभिषेकता तथा लोकायतन आदि । स्रोत- हिन्दी साहित्य का इतिहास, मिश्र एवं पाण्डेय, पृ0 164

85. रवीन्द्र कविता कानन’ के लेखक हैं-

(1) निराला

(2) प्रसाद

(3) गुप्त

(4) हरिऔध

उत्तर (1) रवीन्द्र कविता कानून’ के लेखक निराला जी हैं। इनकी अन्य प्रमुख रचनाएँ हैं- गीतिका, जूही की कली, अणिमा, अपरा, सरोज स्मृति, तुलसीदास, बेला, नये पत्ते, अनामिका, कुकुरमुत्ता तथा राम की शक्तिपूजा। स्रोत- प्रतियोगिता साहित्य सीरीज, पृ० 99

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments