Is Lucent GK 2022 available?
Lucent Gk- लुसेंट किताब का जीके सबसे अच्छा जीके माना जाता है यह पूरी इंडिया में अवेलेबल है इस बुक को पढ़ने के बाद आपको शायद ही कोई और दूसरी बुक पढ़ने की जरूरत हो

Is Lucent GK enough for UPSC?
सभी लोग सवाल करते हैं कि लुसेंट जीके यूपीएससी के लिए काफी है तो मेरा यह मानना है लुसेंट जीके को यदि आप 15 से 20 बार पढ़ लेते हैं तो भी आपको पूरा याद नहीं हो पाता है क्योंकि इसमें एक एक लाइन में आपके बहुत सारे क्वेश्चन बनते हैं लेकिन आप कह सकते हैं कि आप लुसेंट जीके पढ़ सकते हैं लुसेंट जीके के अलावा भी आप बहुत सारी किताब है मार्केट में उनको भी पढ़ सकते हैं लेकिन बहुत सारी किताबों से पढ़ना के अलावा आप एक ही किताब को पढ़े तो शायद ज्यादा अच्छा होगा
Which book is best for GK Lucent or Arihant?
बहुत सारे भाई बहन हमारे प्रश्न कर रहे हैं कि लुसेंट जीके सबसे अच्छा है या अरिहंत जीके सबसे अच्छा है इनमें से कौन सा जीके सबसे बढ़िया है तो मेरे अंगूर से आप के लिए लुसेंट जीके बेहतर है क्योंकि लुसेंट एक तो बहुत पुराना एडिशन है इसमें मिस्टेक भी बहुत कम है कम क्या क्योंकि इतनी बार यह एडिशन हो चुका है इसका तो इसमें बहुत गलतियों की संभावना नहीं बनती है अरिहंत भी एक अच्छा प्रकाशन है इसका भी जीके काफी बेहतर है मैंने इसको भी पड़ा है तो आप इसको भी पढ़ सकते हैं लेकिन यदि मैं आपको सलाह दूंगा तो आप के लिए लुसेंट जीके ही बेहतर है
Is Lucent GK good for SSC CGL?
लुसेंट जीके सभी एग्जाम के लिए ही इंपोर्टेंट है एसएससी सीजीएल के लिए नहीं एक्स वाई जेड जितने भी इंडिया में एग्जाम होते हैं सभी कंपटीशन एग्जाम में जीके के क्वेश्चन पूछे जाते हैं आप lucent gk क्वेश्चन सभी एग्जाम में देखने के लिए मिल जाते हैं,
Lucent Gk- भारत का भूगोल-
लुसेंट जीके से यहां पर आपके लिए भारत के भूगोल से संबंधित सभी प्रश्न दिए जा रहे हैं जो कि आपके एग्जाम के लिए काफी इंपोर्टेंट है इनको पड़ेगा जरूर नीचे मैं आपके लिए 80 प्रशन दे रहा हूं इनकी प्रैक्टिस कीजिए
SEE ALSO LUCENT GK
1. विश्व का भौतिक भूगोल, नदियां तथा नदियों की घाटी
1.उस सबसे बड़े देश का नाम बताएँ, जिसकी सीमा में एक भी नदी नहीं बहती है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(c) कुवैत
(b) सऊदी अरब
(d) लीबिया
2.डेन्यूब नदी का उद्गम किस देश में है?
(a) हंगरी
(b) जर्मनी
(c) रोमानिया
(d) ऑस्ट्रिया
3. कौन-सी नदी पूर्वी चीन सागर में बहती है?
(a) मेकांग
(c) गंगा
(b) पर्ल
(d) यांग्सी
4.निम्नलिखित में से कौन-सी नदी विषुवत रेखा को दो बार पार करती हैं?
(a) अमेजन
(b) नील
(c) कांगो
(d) नाइजर
1.4. दुलहस्ती परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(a) चिनाब नदी
(b) गोदावरी नदी
(c) गंगा नदी
(d) इनमें से कोई नहीं
UPSSSC Mandi Parishad 22/05/2022
5. पृथ्वी पर कितने प्रतिशत ताजा जल उपलब्ध है?
(a) 30%
(c) 0.3%
(b) 03%
(d) 0.17%
6. निम्नलिखित में से कौन सा सतह पर जल संसाधन का एक उदाहरण है?
(a) झील
(b) कुंआ
(d) टैंकर
(c) समुद्र
7. निम्नलिखित में से कौन मीठे पानी का सबसे अच्छा स्रोत है?
(a) महासागर
(b) सागर
(c) खारा पानी
(d) नदी.
8.प्रसिद्ध चोटी (K2) माउंट गॉडविन ऑस्टिन श्रृंखला में स्थित है?
(a) पीर पंजाल श्रृंखला
(b) लद्दाख श्रृंखला
(c) कराकोरम श्रृंखला
(d) जास्कर श्रृंखला
9. निम्न में से किन चट्टानों के स्तरों में खनिज निक्षेपित तथा संचित होते हैं?
(a) अवसादी चट्टान
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) कायांतरित चट्टान
(d) आग्नेय चट्टान
10. भ्रंशोत्थ पर्वतों में निम्नतर खण्ड होते हैं:
(a) हिमनद
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) हॉर्स्ट
(d) द्रोणिका
11. यूरोप में उच्चतम पर्वत शिखरों में से एक माउंट एल्बुस कहाँ स्थित है?
(a) जर्मनी
(c) रूस
(b) स्विट्जरलैंड
(d) यूक्रेन
12. कौन-सी पर्वत की चोटी पृथ्वी के केन्द्र से दूरतम बिन्दु है?
(a) माउण्ट पुन्सेक जया
(b) माउण्ट चिम्बराजो
(c) माउण्ट किलीमंजारो
(d) माउण्ट एकांकागुआ
13. हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउण्ट एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है?
(a) 8,200 मीटर
(c) 8,500 मीटर
(b) 8,848 मीटर
(d) 9,000 मीटर
15. विश्व की सबसे बड़ी पर्वत श्रृंखला कौन-सी हैं?
(a) आल्पस
(b) हिमालय-काराकोरम
(c) एण्डीज
(d)एंडीज (दक्षिण अमेरिका)
16.मरुस्थल और शुष्क क्षेत्र तनामी रेगिस्तान निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(a) चीन
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत
17.निम्नलिखित में से कौन-सा देश आंशिक या पूर्ण रूप से सहारा रेगिस्तान में नहीं आता है?
(a) अल्जीरिया
(c) नाइजीरिया
(b) लीबिया
(d) मिस्र
18. विश्व में सबसे बड़ा गर्म रेगिस्तान कौन सा है?
(a) थार
(b) सहारा
(c) गोबी
(d) मोजावे
→
19. कजाईल कुम रेगिस्तान स्थित है-
(a) सउदी अरब
(c) उज्बेकिस्तान
(b) उत्तरी ईरान
(d) तुर्कमेनिस्तान
20. जहाँ ऋतु के अनुसार पेड़ों से पत्तियाँ झड़ जाती है,
उन्हें कहते हैं-
(a) सदाबहार वन
(b) शंकुधारी वन
(c) पर्णपाती वन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनों का विस्तार अधिक है?
(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिणी अमेरिका
22. विश्व में सबसे बड़े व घने वन हैं
(a) भारत में
(b) तन्जानिया में
(c) ब्राजील में
(d) कनाडा में
24. निम्नलिखित में से कौन सा जलडमरूमध्य
भूमध्य सागर को अटलांटिक महासागर से जोड़ता है?
(a) होर्मुज के जलडमरूमध्य
(b) जिब्राल्टर के जलडमरूमध्य
(c) बोस्पोरस जलडमरूमध्य
(d) डोवर जलडमरूमध्य
25. यूरोप में कितने देश है?
(a) 28
(b) 33
(c) 44
(d) 30
26. निम्नलिखित देशों में किसकी सीमा अफगानिस्तान से नही मिलती हैं ?
(a) उज्बेकिस्तान
(b) ताजिकिस्तान
(c) रूस
(d) तुर्कमेनिस्तान
27. निम्नांकित अफ्रीकी देशों की दक्षिण से उत्तर की ओर की सही स्थिति का क्रम क्या है?
A. नाइजीरिया
B. दक्षिण अफ्रीका
C. तंजानिया
D. अल्जीरिया
(a) BCAD
(c) BDCA
(b) ABCD
(d) BCDA
–
28. निम्नलिखित में से कौन से देश स्लोवाकिया के पड़ोसी देश हैं?
1. सर्विया
2. चेक गणराज्य
3. हंगरी
4. ऑस्ट्रिया नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(b) 1. 2 तथा 3
(d) 13 तथा 4
(a) 1, 2 तथा 4
(c) 2, 3 तथा 4
29. निम्नांकित में से कौन स्कैण्डिनेवियन देशों के समूह
सम्मिलित नहीं है ?
(a) डेनमार्क
(b) फिनलैण्ड
(c) नार्वे
(d) स्वीडन
30. ‘अफ्रीका का सींग’ में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(a) इथोपिया
(b) इरीट्री
(c) सोमालिया
(d) सूडान
31. अफगानिस्तान की सीमा उभयनिष्ठ नहीं है
(a) उजबेकिस्तान के साथ
(b) ताजिकिस्तान के साथ
(c) रूस के साथ
(d) तुर्कमेनिस्तान के साथ
32. निम्नलिखित देशों में से अफगानिस्तान के देश की सीमा नहीं मिलती है?
(a) ताजिकिस्तान
(b) तुर्कमेनिस्तान
(d) रूस
33. इनमें से कौन सा देश भारत के साथ सबसे लम्बी स्थलीय सीमा बनाता है?
(a) चीन
(c) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(d) नेपाल
34.भारतीय उप महाद्वीप, दक्षिण अमेरिका के उत्तर पूर्वी भाग और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है।
(a) उष्णकटिबंधीय मानसून जलवायु
(b) शुष्क जलवायु
(c) उष्णकटिबंधीय आर्द्र जलवायु
(d) उष्णकटिबंधीय आर्द्र और शुष्क जलवायु
35. सामान्य वायुमण्डलीय दाब होता है………..
(a) 760 सेमी. पारा स्तम्भ
(b) 1.013 x 104 डाइन सेमी.
(c) 1.013 x 10^ न्यूटन/मी. 2
(d) 760 मिलीमीटर पारा स्तम्भ कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016
(d) उष्णकटिबंधीय आर्द्र और शुष्क जलवायु
36. निम्नलिखित में से कौन सा चक्र पृथ्वी पर पैटर्न का एक महत्वपूर्ण पहलू है?
(a) कार्बन चक्र मौसम के
(b) जल चक्र
(c) नाइट्रोजन चक्र
(d) ऑक्सीजन चक्र
37. नीचे दिए गए विकल्पों में से जल गलत कथन की पहचान करें।चक्र के संबंध में माध्यम से ही
(a) जल के वाष्पीकरण से बादलों का निर्माण होता है।
(b) जल वाष्प केवल वाष्पोत्सर्जन के वायुमंडल में आती है।
(c) बर्फ का पिघलना जल चक्र का एक भाग है।
(d) जल के वाष्पीकरण के लिए सूर्य का प्रकाश भी उत्तरदायी होता है।
38. सर्वाधिक वार्षिक वर्षा कहाँ होती है-
(a) कैनेडियन शील्ड
(c) गंगा बेसिन
(b) अमेजन बेसिन
(d) साइबेरियाई मैदान
39. किसी क्षेत्र की औसत जलवायु को जानने के लिए
निम्न में से किसका योगदान नहीं होता है?
(a) वर्षा
(c) वृक्षों की संख्या
(b) वायु की गति
(d) आर्द्रता
टाइम जोन |lucent gk
40.अक्षांश का एक वृत्त जो पृथ्वी की भूमध्यरेखीय सतह से 52* दक्षिण में है, कहलाता है।
(a) हॉर्स अक्षांश
(b) शीत अक्षांश
(c) 52वां इम्प्रिन्ट
(d) 52वां समानांतर दक्षिण
41. शरदीय विषुव (रात-दिन बराबर) 2019 में को था ।
(a) 23 सितंबर
(b) 29 सितंबर
(d) 26 अक्टूबर
(c) 16 अक्टूबर
42. ग्रीनविच मीन टाइम से भारतीय मानक समय कितना आगे है?
(a) 4 घंटे और 30 मिनट
(b) 5 घंटे
(c) 4 घंटे और 45 मिनट
(d) 5 घंटे और 30 मिनट
43. ग्रीनविच मीन टाइम (GMT) ग्लोब पर टाइम जोन की शुरूआत का प्रतीक है, और किसी भी देश में समय GMT के आगे या पीछे देश के घंटो की संख्या को मापने का समय है। ग्रीनविच निम्नलिखित में से किस शहर के पास स्थित है?
(a) लंदन
(b) एमटर्डम
(c) शिकागो
(d) न्यूयॉर्क
44. कर्क रेखा कहां से गमन करती है?
(a) भारत और इरान
(b) इरान और पाकिस्तान
(c) भारत और सउदी अरब
(d) इरान और इराक
45.भारत में माही नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है। एक अक्षांश डिग्री (Latitude) कितने किलोमीटर को
दर्शाता है?
(a) 111 किमी.
(c) 161 किमी.
(b) 141 किमी.
(d) 191 किमी.
46. दिन और रात कहाँ बराबर होते हैं?
(a) विषुवत रेखा पर
(b) ध्रुवों पर
(c) प्राइम मेरीडियन पर
(d) अण्टार्कटिका पर
असिस्टेन्ट एकाउन्टेन्ट 22-11-2015
47.एक घंटे. में समयांतर में देशांतरीय दूरी होगी-
(a) 15°
(b) 30°
(d) 60°
(c) 450
48. दुनिया को समय क्षेत्रों में बाँटा गया है। समय क्षेत्र की कुल संख्या क्या है?
(a) 12
(c) 48
(b) 24
(d) 6
49. देशांतरण की आबादी की संख्या, विस्तार और संयोजन को बदल देता है।
(a) प्रस्तान के क्षेत्र
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) प्रस्थान तथा आगमन दोनों क्षेत्र
(d) आगमन के क्षेत्र
निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में जनसंख्या की सबसे अधिक वृद्धि हुई है?की संख्या, विस्तार और संयोजन को बदल देता है।
.
(a) अफ्रीका
(c) एशिया
(d) उत्तरी अमेरिका
51. दक्षिण एशिया में वृद्ध जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत वाला देश है
(c) नेपाल
(a) भूटान
(b) भारत
(d) श्रीलंका
52. निम्नांकित देशों में से किसकी जनसंख्या सर्वाधिक है?
(a) बांग्लादेश
(b) ब्राजील (d) जापान
(c) इण्डोनेशिया
- 53. अफ्रीका का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश-
(a) मिस्र
(c) नाइजीरिया
(b) इथोपिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
54. एशिया के निम्नलिखित में से किस देश में प्रति वर्ष जन्म की अपेक्षा मृत्यु की संख्या अधिक देखी जा रही है?
(b) इजरायल
(c) जापान
(d) सिंगापुर
55. विश्व के सबसे अधिक जनसंख्या वाले दस देशों में, एशिया में हैं –
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
56. निम्नांकित देशों में किसमें मुसलमानों की जनसंख्यासबसे अधिक है?
(a) बांग्लादेश
(b) इंडोनेशिया
(c) पाकिस्तान
(d) ईरान
57. दक्षिण एशिया के निम्नलिखित देशों के प्रतिशत | नगरीकरण का निम्नलिखित में से कौन सही अवरोही क्रम है? नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
1. बांग्लादेश
2. भारत
3. पाकिस्तान
4. श्रीलंका
कूट:
(a) 2,3,1,4
(c) 2,1,4,3
(b) 3,2,1,4
(d) 4, 2, 3, 1
58. निम्नांकित में कौन सा मुल्क दक्षिण एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?
(3) भूटान
(c) पाकिस्तान
(b) भारत
(d) श्रीलंका
59. विश्व की नगरीय जनसंख्या उसकी ग्रामीण जनसंख्या से बढ़ गई वर्ष-
(a) 2001 में
(c) 2009 में
(b) 2004 में
(d) 2010 में
60. एक अनुमान के अनुसार विश्व की सत्तर प्रतिशत
आबादी जिस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी, वह है
– (a) 2040
(b) 2050
(c) 2060
(d) 2070
61. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक नगर के लिए
सुरक्षित ध्वनि प्रदूषण स्तर है-
(a) 45 db
(b) 50 db
(c) 55 db
(d) 60 db
62. सर्वाधिक नगरीकृत महाद्वीप है.
(a) अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) उ. अमेरिका
(d) यूरोप
64. संसार में सर्वाधिक नगरीकृत देश है-
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) इजराईल
(d) सिंगापुर
Ans. (d) दिए गए विकल्पों में सिंगापुर सर्वाधिक नगरीकृत देश है, जिसकी 100% आबादी नगरीय क्षेत्रों में निवास करती है।