Lucent gk – जीके क्वेश्चन के मामले में लुसेंट जीके ऑल ओवर इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस है इससे बहुत सारे बहुत सारे ही नहीं लगभग सभी एग्जाम ओं में इस क्वेश्चन आते हैं और यहां से सिलेक्टेड क्वेश्चन होते हैं मैं आपके लिए कुछ आज क्वेश्चन लेकर आया हूं जोकि भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित प्रश्न है यह प्रश्न आपके सभी एग्जाम में पूछे जाते हैं आप इसमें 80 प्रशन है जो कि सभी एग्जाम ओं के लिए इंपोर्टेंट है इत्मीनान से 1 दिन नहीं 2 दिन नहीं आप उनको लगाइए

1. 1875 के अलीगढ़ आन्दोलन से किसका नाम जुड़ा है?
(a) मोहम्मद अली जिन्नाह
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) हकीम अजमल खान
(d) सर सैय्यद अहमद खान
2. ईस्ट इंडिया कंपनी के निम्नलिखित गवर्नर जनरलों में से किसने सबसे विवादास्पद नीति पेश की थी, जिस व्यपगत सिद्धांत’ कहा जाता है?
(a) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड माउंटबेटन
(d) वॉरन हेस्टिंग्स
3.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की थी:
(a) एलन ऑक्टेवियन ह्यूम ने
(b) व्योमेश चंद्र बनर्जी ने
(c) फिरोज शाह मेहता ने
(d) दादाभाई नौरोजी ने
4.1908 ई. में मुजफ्फरपुर में न्यायाधीश किंग्सफोर्ड की हत्या करने का प्रयास किसने किया था?
(a) प्रफुल चाकी तथा खुदीराम बोस
(b) खुदीराम बोस तथा भगत
सिंह
(c) भगत सिंह तथा सुखदेव
(d) प्रफुल चाकी तथा भगत सिंह
5.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना तब की गई थी जब दिसंबर 1885 में देशभर के 72 प्रतिनिधियों ने में मुलाकात की थी।
(a) बॉम्बे
(c) लाहौर
(b) कलकत्ता
(d) दिल्ली
6. एलेन ऑक्टेवियन ह्यूम, एक सेवानिवृत्त अंग्रेजी ICS अधिकारी ने वर्ष में भारतीय राष्ट्रीय संघ का गठन किया था।
(a) 1862.
(b) 1876 ई.
(d) 1891 ई.
(c) 1884 ई.
7. महात्मा गाँधी भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष किस वर्ष बने?
(a) 1923
(c) 1925
(b) 1924
(d) 1922
कनिष्ठ सहायक 31-05-2015
राष्ट्रीय गान सर्वप्रथम कब और कहाँ गाया गया? (
a) दिसम्बर 27, 1911 कलकत्ता में
(b) जनवरी 26, 1931 कलकत्ता में
(c) जनवरी 24, 1950 दिल्ली में
(d) अगस्त 14, 1896 इलाहाबाद में
1916 का लखनऊ समझौता महत्वपूर्ण था क्योंकि इसके बाद कांग्रेस ने किया-
(a) मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन
(b) अंग्रेजों के साथ संधि
(c) होम रूल लीग से अलगाव
(d) पूर्ण स्वराज की मांग
10.भारतीय राष्ट्रवाद के पहले या प्रारंभिक चरण को चरण (1885-1905) भी कहा जाता है।
.
(a) अंतिम
(c) मध्यम
(b) आरंम्भिक
(d) संकटपूर्ण
11. महात्मा गाँधी ने नमक सत्याग्रह कहाँ शुरू किया था?
(a) दांडी
(b) सूरत
(d) पवनार
(c) साबरमती
12. असहयोग आंदोलन क्यों बंद कर दिया गया ?
(a) चौरी-चौरा घटना के कारण
(b) काकोरी घटना के कारण
(c) लोगों की मौत के कारण
(d) जलियाँवाला बाग हत्याकांड के कारण
13. निम्नलिखित में से महात्मा गाँधी का कौन सा सत्याग्रह नील कृषकों की समस्याओं से जुड़ा था?
(a) खेड़ा सत्याग्रह
(c) चंपारण सत्याग्रह
(b) बारडोली सत्याग्रह
(d) दांडी मार्च
14. दांडी मार्च, जिसे साल्ट मार्च और दांडी सत्याग्रह के नाम से भी जाना जाता है, निम्नलिखित में से किस आंदोलन के शुरू होने का कारण बना?
(a) भारत छोड़ो आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) चौरी-चौरा कांड
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन
15. साइमन कमीशन किस वर्ष भारत में प्रथम बार आया?
(a) 1925
(c) 1919 ई.
(b) 1926 ई.
(d) 1928 ई.
16. निम्न में से किसने महात्मा गांधी के खिलाफत
आन्दोलन से जुड़ने का विरोध किया?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) फजलुल हक
(c) मोहम्मद अली जिना
(d) अबुल कलाम आजाद
17.गांधी के सत्याग्रह के सिद्धांत के संदर्भ में निम्न में से क्या सत्य नहीं है?
(a) किसी सजा का प्रतिकार नहीं करना
(b) अहिंसा
(c) परहेज
(d) सत्यता
18. पूना समझौता (1932 ई.) इनके मध्य का एक करार था :
(a) अम्बेडकर-गांधी
(b) गांधी-नेहरू
(c) अम्बेडकर- सरदार
(d) अम्बेडकर – नेहरू
19. 1919 में गांधी जी ने के खिलाफ सत्याग्रह का आह्वान किया जिस अधिनियम ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मौलिक अधिकारों पर अंकुश लगाया
और पुलिस शक्तियों को मजबूत किया।
(a) रौलेट अधिनियम
(b) मॉर्ले-मिंटो सुधार
(c) भारत का रक्षा अधिनियम
(d) जानलेवा आक्रोश अधिनियम
20. सन् 1915-16 में किसके नेतृत्व में दो होम रूल लीग शुरू हुई?
(a) एनी बेसेन्ट और लोकमान्य तिलक
(b) तिलक और लाला लाजपत राय
(c) तिलक और विपिनचन्द्र पाल
(d) तिलक और अरबिन्द घोष
21.बंगाल का विभाजन (1905) ब्रिटिश वायसराय
द्वारा किया गया था।
(a) मिंटो
(c) चेम्सफोर्ड
(b) कर्जन
(d) अर्विन
22. ब्रिटिश भारत सरकार ने बंगाल के विभाजन को लागू करने के निर्णय की घोषणा कब की थी?
(a) 7 अगस्त 1905
(b) 19 जुलाई 1905
(c) 16 अक्टूबर 1905
(d) सितंबर 1905
23. निम्नलिखित में से किसने बंगाल के विभाजन (1905) के विरोध में हुये आन्दोलन का नेतृत्व किया था ?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
(b) सी.आर. दास ने
(c) आशुतोष मुखर्जी ने
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
24. अंग्रेजों से आजादी के लिए लड़ रहे भारतीयों द्वारा उठाई गई शपथ कि वे सिर्फ भारतीय निर्मित सामानों, विशेष रूप से कपड़े का उपयोग करेंगे, को आन्दोलन कहा जाता है।
(a) भारत छोड़ो
(b) विदेशी
(d) होम रूल
(c) स्वदेशी
25. लॉर्ड कर्जन के बंगाल विभाजन के पीछे निम्नलिखित में से कौन एक मकसद नहीं था?
(a) बंगाली राष्ट्रीयता के मूल पर हमला करना
(b) बांटो और शासन करों की नीति
(c) ब्रिटिश राज की शक्ति का प्रदर्शन
(d) सरकार के प्रशासनिक भार को सहज करना
26. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका में किस वर्ष में पहुंचे थे?
(a) 1893
(c) 1899
(b) 1905
(d) 1914
27. महात्मा गांधी के किस अमेरिकी जीवनी लेखक ने लिखा था कि, “असहयोग, भारत और गाँधी जी के जीवन में एक युग का नाम बन गया”
(a) जोसेफ लेलीवेल्ड
(c) लुइस फिशर
(b) जोसेफ डॉक
(d) एरिक फॉर्नर
28. महात्मा गाँधी ने निम्नलिखित में किसे अपना
राजनीतिक गुरु माना था ?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) बी. आर. अम्बेडकर
29. रंगभेद के कारण महात्मा गाँधी को किस वर्ष दक्षिणी अफ्रीका के पीटरमरिट्जबर्ग रेलवे स्टेशन में प्रथम श्रेणी के रेल डिब्बे से सामान सहित बाहर फेंक दिया गया था?
(a) 1890
(c) 1892
(b) 1891
(d) 1893
30. निम्नलिखित में से कौन सा गांधीवादी दर्शन का हिस्सा नहीं है?
(a) अहिंसा
(c) व्यवसाय
(b) ब्रह्मचर्य
(d) सत्याग्रह
31. 1917 का ……… सत्याग्रह महात्मा गांधी का पहला सत्याग्रह था और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक बड़ा विद्रोह था।
(a) खेड़ा
(b) भारत छोड़ो
(d) चंपारण
(c) नागरिक अवशा
32. महात्मा गांधी ने सत्याग्रह सभा की स्थापना की थी।
(a) दिसंबर 1920
(c) फरवरी 1919
(b) मार्च 1918
(d) अप्रैल 1921
34. महात्मा गाँधी के लिए, “भारतीय मानवता की एकता, इसकी आर्थिक स्वतंत्रता और समानता का
प्रतीक” था।
(n) खादी
(c) नमक
(b) पहिया
(d) भागा
35. इनमें से कौन सा महात्मा गांधी का आर्थिक विचार नहीं है?
(a) गैर हिंसक अर्थव्यवस्था
(b) विकेंद्रीकरण, कुटीर उद्योग
(c) मशीनरी और नवीनतम तकनीक का अधिकतम उपयोग
(d) गाँवों या गाँव सर्वोदय का पुनर्जन्म
महात्मा गांधी गैर हिंसक अर्थव्यवस्था, विकेंद्रीकरण, कुटीर उद्योग और गांवों के सर्वोदय के समर्थक थे।लेखक कौन हैं?
(a) मणीलाल गांधी
(c) देवदास गांधी
(b) गोपालकृष्ण गांधी
(d) मोहनदास के गांधी
37. गांधीजी के गांव सर्वोदय के आदर्श ने बताया कि एक आदर्श गांव को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। इनमें से क्या शर्तों में नहीं है?
(a) जाति व्यवस्था को समाप्त किया जाना चाहिए
(b) भाईचारे की भावना विकसित करने के लिए पूजा का स्थान एक दूसरे के बगल में बनाया जाना चाहिए
(c) इसमें धर्मशाला और एक छोटा डिस्पेंसरी होना चाहिए
(d) यह भोजन और कपड़ों के मामलों में आत्मनिर्भर होना चाहिए
.
महात्मा गांधी भाप से चलने वाले जहाज एस.एस. सफारी द्वारा दक्षिण अफ्रीका के ………. पहुँचे थे।
(a) जोहानसबर्ग
(c) डरबन
(b) केप टाउन
(d) पोर्ट एलिजाबेथ
39. गांधीजी ने जून 1904 में डरबन के बाहर. यस्ती नामक एक सामुदायिक क्रियाशील मठ की स्थापनाकी।
(a) रस्किन
(b) नटाल
(d) फीनिक्स
(c) प्रिटोरिया
40. महात्मा गाँधी को ‘राष्ट्रपिता’ के नाम से सर्वप्रथम
किसने सम्बोधित किया था?
(a) सरदार पटेल
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(b) जवाहरलाल नेहरु
(d) बाल गंगाधर तिलक
–
41. असहयोग आन्दोलन किस सन् में प्रारम्भ हुआ?
(a) 1919
(c) 1921 ई.
(b) 1920 ई.
(d) 1922 ई.
42. असहयोग आंदोलन कब वापस ले लिया गया?
(a) फरवरी 1922
(b) मार्च 1926
(d) सितंबर 1925
(c) मई 1929
43. चौरी-चौरा घटना कब हुई थी?
(a) 13 मार्च 1922 ई.
(b) 5 फरवरी 1922 ई.
(c) 3 मार्च 1922 ई.
(d) 5 मई 1922 ई.
44. चौरी-चौरा की घटना जिसके कारण गांधी जी को अपना असहयोग आन्दोलन बंद करना पड़ा- किस जिले में घटी
(a) फैजपुर
(c) गोरखपुर
(b) इलाहाबाद
(d) रायबरेली
45. सविनय अवज्ञा आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
(a) अगस्त कथन के विरुद्ध
(b) गोलमेज सम्मेलन के विरुद्ध
(c) विंस्टन चर्चिल का प्रतिक्रियावादी उपागम
(d) नमक कर के विरूद्ध
46. सविनय अवज्ञा आन्दोलन की शुरूआत के पहले वायसराय को गांधी जी का 11 सूत्रीय चेतावनी दिया गया था। इन चेतावनियों के सन्दर्भ में क्या सही है ?
(1) रुपया डॉलर विनिमय दर को कम करना।
(2) भू-राजस्व में 50 प्रतिशत की कमी करना।
(3) राजनैतिक कैदियों को रिहा करना
(a) 1 और 2
(c) 1 और 3
(b) 2 और 3
(d) 1,2 और 3
47.काकोरी मामले में पकड़े जाने के बाद अशफाकुल्ला खान को किस जेल में कैद किया गया था?
(a) फैजाबाद
(c) पटना
(b) मद्रास
(d) वाराणसी
48. इनमें से कौन-सा क्रांतिकारी संगठन काकोरी षड्यंत्र केस में शामिल था ?
(a) गदर पार्टी
(b) अनुशीलन समिति
(c) अभिनव भारत ग्रुप
(d) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन
49. लंदन से ‘इण्डियन सोशियोलॉजिस्ट’ का प्रकाशन
किसने किया?
(a) दादाभाई नौरोजी
(c) ऊधम सिंह
(b) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(d) मैडम कामा
Ans. (b) इंडियन सोशियोलाजिस्ट’ एक भारतीय राष्ट्रवादी पत्रिका : थी। इसका उपशीर्षक ‘An Organ of Freedom और राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक सुधार था। इसे लंदन में भारतीय समाज शास्त्री श्यामजी कृष्ण वर्मा द्वारा प्रकाशित किया गया था। इन्होंने लंदन में भारतीय गृह शासन समाज (Indian Homerule | (Society) के गठन का भी नेतृत्व किया। )
50. 8 अप्रैल, 1929 को भगत सिंह और केंद्रीय विधान सभा में एक बम फेंका उद्देश्य, जैसा कि उनके पत्रक ने समझाया था, मारना नहीं था, बल्कि “बहरे को सुनाना” था, और विदेशी सरकार को उसके कठोर शोषण की याद दिलाना था।
(a) सुखदेव
(c) बी.के. दत्त
(b) राजगुरू
(d) चन्द्रशेखर आजाद
51. वर्ष 1910 में मध्य भारत में निम्नलिखित में से कौन- सा विद्रोह शुरू हुआ था?
(a) कोलस
(c) संचाल
(b) बस्तर
(d) वली
52. निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में क्रांतिकारी नेता नहीं थे?
(a) चन्द्रशेखर आजाद
(c) भगत सिंह
(b) सूर्यसेन
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
53.निम्न में से किस शहर में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर | आजाद ने ब्रिटिश पुलिस द्वारा घिर जाने पर खुद को गोली मार ली थी?
(a) भोपाल
(b) इलाहाबाद
(d) जबलपुर
(c) कानपुर
54. निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी द्वारा द फिलॉसफी ऑफ द बॉम्ब’ नामक प्रसिद्ध लेख लिखा गया है?
(a) यशपाल
(c) भगत सिंह
(b) भगवती चरण बोहरा
(d) सूर्य सेन
55. वर्ष 1904 में किसने क्रांतिकारियों के गोपनीय समिति के रूप में ‘अभिनव भारत’ का आयोजन किया था?
(a) वी. डी. सावरकर
(b) प्रफुल्ल चाकी
(c) सचिन सान्याल
(d) रास बिहारी बोस
56. गदर आंदोलन के नेता कौन थे?
(a) हर दयाल
(c) मैडम कामा
(b) भगत सिंह
(d) श्यामजी कृष्ण वर्मा
57. अपराधियों के रूप में नहीं बल्कि राजनैतिक बंदियों के रूप में इलाज की मांग करते हुए किस क्रान्तिकारी की जेल में 64 दिन उपवास के बाद मृत्यु हो गई?
(a) जतिन दास
(c) पुलिन दास
(b) अनन्त गुप्ता
(d) बिनय बोस
58. मुक्त भारत समाज की स्थापना किसने की?
(a) जी. के. गोखले
(c) वीर सावरकर
(b) राजगोपालाचारी
(d) अरुणा आसफ अली
59. निम्नलिखित का मिलान करें-
1. राम प्रसाद बिस्मिल
11. सूर्य सेन
III. अरविन्दो घोष
IV. भगत सिंह
1. लाहौर षड्यंत्र मामला
2. काकोरी षड्यंत्र मामला
3. चटगांव शस्त्रागार छापा
4. अलीपुर बम मामला
(3) 1-411-211-3 IV-1
(b) 1-2-11-3111-4IV-1
(c) 1-311-4 III-1 IV-2
(d) 1-411-1 111-2 IV-3
60. गदर क्रान्ति आरम्भ होने का सबसे प्रमुख कारण क्या था ?
(a) प्रथम विश्व युद्ध आरम्भ होना
(b) करतार सिंह सराभा को फाँसी देना
(c) कोमागाता मारू घटना
(d) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी
61. भारत के भीतर और बाहर दोनों में क्रांतिकारी की सक्रिय। भूमिका निभाने वाले एकमात्र भारतीय राजकुमार कौन थे?
(a) राजा कुंवर सिंह
(b) राजा महेन्द्र प्रताप
(c) छत्रपति साहू
(d) नाना साहेब
62. महाराष्ट्र में 1900 में विनायक दामोदर सावरकर द्वारा स्थापित गुप्त समाज को कहा जाता था-
(a) अनुशीलन समिति
(b) मित्र मेला
(c) हेक्कन शिक्षा समाज
(d) सत्य शोधक समाज
63. खुदीराम बोस को ब्रिटिश न्यायाधीश मजिस्ट्रेट_की हत्या के प्रयास के लिए फाँसी दी गई थी।
(a) किंग्सफोर्ड
(c) क्लार्क
(b) शोर
(d) बालों
64. 18 अप्रैल, 1930 को हुई चिट्टग्राम शस्त्रागार छापे की घटना का नेतृत्व ने किया था जिसमें क्रांतिकारियों ने इपारा में स्थित पुलिस शास्त्रागार पर कब्जा कर लिया था।
(a) चित्तरंजन दास
(c) बाघा जतिन
(b) गणेश घोष
(d) उल्लासकर दत्ता
65. मॉण्टफोर्ड सुधारों की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता थी
(a) केंद्र एवं रियासतों के मध्य शक्तियों का विभाजन
(b) इनमें से कोई नहीं
:
(c) केंद्र एवं रियासतों के साथ-साथ द्वैध शासित रियासतों के मध्य शक्ति का विभाजन
(d) रियासतों में द्विशासन
66. किस वर्ष में ब्रिटिश सरकार द्वारा शस्त्र अधिनियम
पारित किया गया था, जो भारतीयों को हथियार रखने से मना करता है?
(a) 1878
(c) 1895
(b) 1942
(d) 1905
67. निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम ने भारत में संघीय शासन की व्यवस्था दी थी?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारत स्वाधीनता अधिनियम, 1947
68. किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने ‘अखिल भारतीय संघ’ प्रस्तावित किया था?
(a) इंडियन कौंसिल अधिनियम, 1892
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935
69. निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम के
फलस्वरूप वर्मा भारत से अलग हुआ?
(a) इण्डियन कौन्सिल्स ऐक्ट, 1909
(b) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1919
(c) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935
(d) इण्डियन इनडेपेन्डेन्स ऐक्ट, 1947
70. निम्नांकित में से कौन सा एक भारत शासन अधिनियम, 1935 में स्वीकार किया हुआ महत्त्वपूर्ण और स्थायी अवयव नहीं है?
(a) देश के लिए लिखित संविधान
(b) विधान मंडल के लिए निर्वाचित एवं जवाबदेह
(c) एक संघ की योजना पर विचार प्रतिनिधि
(d) विधान मंडल के लिए सरकारी सदस्यों का समवाचित (nominate) किया जाना।
71. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट 1935 को “किसने दासता का एक नया अधिकार पत्र” कहा था?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) राजेन्द्र प्रसाद
72. 1942 में जब भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया गया था, भारत का वायसराय था
(a) लॉर्ड लिनलिथगो
(b) लॉर्ड वेवेल
(c) लॉर्ड विलिंगडन
(d) लॉर्ड माउंटबेटन
73. सुभाषचंद्र बोस को देश नायक किसने कहा था?
(a) लाल लाजपत राय
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) महात्मा गांधी
(d) बाल गंगाधर तिलक
74.आपदा प्रबंधन पुरस्कार’ भी प्रदान किया। ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया?
.
(a) सरदार पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) महात्मा गांधी
75. जब सुभाषचन्द्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के
अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो इस पद का प्रस्ताव
किसे दिया गया?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) पट्टाभि सीतारमैया
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) जे. बी. कृपलानी
76.गाँधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू किया था?
(a) 1940
(c) 1945 ई.
(b) 1942 ई
. (d) 1946 ई.
77. भारत छोड़ो आंदोलन या ‘अगस्त आंदोलन’, 8 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सत्र में चलाया गया एक आंदोलन था।
(a) सूरत
(c) भोपाल
(b) मुंबई
(d) उज्जैन
78. सुभाष चन्द्र बोस, वर्ष में कांग्रेस पार्टी के
अध्यक्ष बने थे।
(a) 1932
(c) 1941
(b) 1938
(d) 1943
79. रासबिहारी बोस द्वारा संगठित भारतीय स्वतंत्रता लीगकिस संगठन का एक अग्रदूत था?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b) भारतीय राष्ट्रीय फौज
(c) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी
(d) मुस्लिम लीग
80.निम्नलिखित में से किस नेता को नेताजी कहा जाता
था?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) महात्मा गांधी
LUCENT GK QUESTIONS BY CHANDRA SHEKHAR