HomeScience GKटॉप विज्ञान के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन |science gk questions in hindi

टॉप विज्ञान के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन |science gk questions in hindi

science gk questions in hindi-science is the important part of competition exam you will be compulsory study the topic of science here will be the 20 most important science GK question in Hindi which is very important all over the exam all question is related to the topic unit measurement or measuring instrument

science gk questions in hindi

मात्रक / मापन / मापक यंत्र (Unit/Measurement / Measuring Instrument)

1.प्रतिरोध की S. I इकाई क्या है ?

(a) फैराडे

(c) वोल्ट

(b) ओह्य

(d) ऐम्पियर

UPSSSC PET 24/08/2021 (Shift-II)

| Ans. (b) :

Q.प्रकाश वर्ष किसके मापन की इकाई है?

(a) एक वर्ष में मापी गई रॉकेट की गति की

(b) एक वर्ष में निर्वात में ध्वनि द्वारा चली गई दूरी की

(c) एक वर्ष में निर्वात में प्रकाश द्वारा चली गई दूरी की

(d) हवाई जहाज की गति की

UPSSSC PET 24/08/2021 (Shift-I)

Ans. (c) प्रकाश वर्ष खगोलीय दूरी मापने की वह इकाई है जो एक वर्ष में प्रकाश द्वारा निर्वात में तय की गई दूरी के बराबर

होती है। प्रकाश वर्ष खगोलीय दूरी का मात्रक है।

निम्नलिखित में से वाणिज्यिक इकाई है?

(a) एम्पीयर

(b) किलोवाट आवर

c) वॉट

(d) जूल

UPSSSC Lower Mains 2019 (21/01/2021 – Shift-II)

Ans. (b) विद्युत आवेश के प्रवाह से व्यूत्पन्न ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा कहते हैं। विद्युत शक्ति की वाणिज्यिक इकाई किलोवॉट

(किलो वॉट आवर) घंटा है। –

Q.वायुमंडल में आर्दता को मापने के लिए किस यंत्र क उपयोग किया जाता है?

(General Science)

(Physics)

(a) हाइग्रोमीटर

(b) हाइड्रोमीटर

(c) बैरोमीटर

(d) पाइरोमीटर 

अमीन परीक्षा- 14-08-2016 (Paper-I)

UPSSSC JE/Tech. 2016 (19/12/2021)

Ans. (a):

पाइरोमीटर उच्च तापमान (विकिरणमापी)

5.प्रतिबल (stress) की SI इकाई क्या है?

(3) जूल

(c) वोल्ट

(b) पास्कल,

 (d) वाट

Lower Exam – 30-09-2019 (Shift-I)

Ans (b) प्रति एकांक क्षेत्रफल पर लगाये गये बल को प्रतिबल | ( Stress) कहते हैं। इसका SI मात्रक न्यूटन / मीटर होता है, जिसे

पीस्कल कहते हैं।

6. आयतन की SI इकाई क्या है?

(a) घन सेंटीमीटर

 (c) घन डेसीमीटर

(b) घन मीटर

(d) घन इंच

Ans. (b) :

इसका SI मात्रक घनमीटर होता है तथा C. GS पद्धति में इसका मात्रक धन सेन्टीमीटर होता है।

ऊर्जा की SI इकाई क्या है?

(a) न्यूटन

(c) किलोवाट

(b) जूल

 (d) हॉर्सपावर

Lower-II (Re-exam) (28-07-2019)

Ans. (b) किसी : की वस्तु में कार्य करने की क्षमता को उस वस्तु ऊर्जा कहते है ऊर्जा एक अदिश राशि है। इसका SI मात्रक जूल है। ऊर्जा का C. G.S पद्धति में मात्रक अर्ग है। वॉट-सेकेण्ड, वॉट-घण्टा, किलोवॉट घण्टा ऊर्जा के अन्य मात्रक ऊर्जा दो प्रकार की होती है- 1. गतिज ऊर्जा 2. स्थितिज ऊर्जा है।

समय की 51 इकाई क्या है?

8.

(a) घंटा

 (c) मिनट

(b) सेकेंड

 (d) मिलीसेकेंड

Lower Exam-30-09-2019 (Shift-1)

Ans. (b) : समय का SI मात्रक सेकेण्ड (5) है। S.I. इकाई में मूल मात्रकों की संख्या सात है।

निम्न में से कौन-सी अदिश राशि है?

9.

(a) कार्य (c) बल

(b) वेग

(d) त्वरण

लोअर तृतीय 26-06-2016

Ans (a) : राशियाँ जिनका केवल परिमाण (Magnitude) होता है दिशा नहीं होती, अदिश राशियाँ कहलाती हैं। जैसे-कार्य, द्रव्यमान दूरी, समय, चाल, दाब, शक्ति, आवेश, विद्युत धारा,

विभव, ताप, आयतन आदि । 

10. वह कौन सी भौतिक मात्रा है जिसका आयाम

[ML’T’] है? 

(a) किया गया कार्य

(b) संवेग

(d) बल

(c) दबाव 

राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-1 )

 Ans (a) किसी भौतिक राशि की विमायें उन घातों व घातांको को कहते हैं, जिन्हें उस राशि को व्यक्त करने के लिए मूल राशियों पर चढ़ाना पड़ता है यांत्रिकी में सभी भौतिक राशियों की विमाओं को |[M], [L] और [T] के पदों में व्यक्त किया जा सकता है किया बल-आघूर्ण (बल लम्बवत् दूरी) का आयाम MLT होता है। जबकि दाब का आयाम MLT तथा संवेग का MLT होता है। =

गया कार्य (बल विस्थापन), गतिज ऊर्जा ( 1/2x द्रव्यमान x वेग), गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा (द्रव्यमान गुरुत्वीय त्वरण दूरी) x

कार्य का आयाम MLT है। 

11. निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक राशि अन्य से

भिन्न है? 

(a) कार्य

(c) बल

(b) गतिज ऊर्जा

(d) स्थितिज ऊर्जा

अमीन परीक्षा 14-08-2016 (Paper-I)

Ans (c): कार्य, गतिज ऊर्जा तथा स्थितिज ऊर्जा अदिश राशि है,जबकि बल सदिश राशि है।

12. चुंबकीय प्रेरण का SI मात्रक क्या है?

(a) पॉइज

(c) डायोप्टर

(b) टेस्ला

(d) कैण्डेला

Ans (b) चुम्बकीय प्रेरण का SI मात्रक टेस्ला (Tesla) है।

1 गौस = 10 टेस्ला 1 गौस = वेबर/मी.

13. किसी संगीत यंत्र की ध्वनि तीव्रता मापी जाती है-

(a) म्हो (c) लक्स

(b) हैनरी (d) डेसीबल

लोअर द्वितीय 06-03-2016

Ans (d) किसी ध्वनि की तीव्रता डेसीबल में मापी जाती है। विद्युत चालकता का मात्रक म्हो (Mho) तथा स्वप्रेरण का मात्रक हेनरी (Henry) होता है। प्रदीपन का मात्रक लक्स होता है। 14. आवृत्ति मापने की इकाई का नाम क्या है?

(a) फैरड (c) हज

(b) पॉइज (d) अर्ग

गन्ना पर्यवेक्षक 03-07-2016 (Paper-D)

Ans (c) आवृत्ति माध्यम का कम्पन करता हुआ कोई कण एक सेकण्ड में जितना कम्पन करता है उसे आवृत्ति कहते है-

अर्थात्

इसका मात्रक हर्ट्ज है।

15. पराध्वनिक गति का मापांकन किस इकाई से होता ?

(a) मैक

(b) नॉट

(c) रिक्टर

(d) हज

कनिष्ठ सहायक 31-05-2015 

Ans. (a) पराध्वनिक गति का मापांकन मैक संख्या द्वारा किया

जाता है।

• हर्ज आवृत्ति का मात्रक है।

• नॉट चाल का मात्रक है, जो एक समुद्री मील (1.852 किमी.)

प्रतिघंटा के बराबर है।

• रिक्टर भूकम्प तीव्रता का पैमाना है।

16.’न्यूटन’ किसकी इकाई है

(a) चाल 

(c) आयतन

(b) बल

(d) क्षेत्रफल 

राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-1 )

Ans (b) बल (force) का मात्रक न्यूटन है। इसका अन्य मात्रक डाइन है न्यूटन – 10 डाइन

17.’बार’ किसकी इकाई है?

(a) ताप

(b) तापक्रम

(c) बिजली

(d) वायुमण्डलीय दबाव

राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-I)

Ans (d) वायुमण्डलीय दाब को बैरोमीटर द्वारा मापा जाता है।

‘बार’ वायुमण्डलीय दबाव की इकाई है। 1 बार = 10 न्यूटन / मी

18. कार्य तथा ऊर्जा की इकाई क्या है?

(a) जूल 

(c) किलोग्राम

(b) एम्पीयर 

 (d) मीटर

राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-1 )

 Ans (a) कार्य तथा ऊर्जा का मात्रक जूल (Joule) है जब किसी वस्तु पर बल लगाकर विस्थापन उत्पन्न किया जाता है तो बल (force) द्वारा किया गया कार्य (work) बल तथा बल की दिशा में विस्थापन के गुणनफल के बराबर होता है। कार्य एक अदिश राशि है इसका मात्रक न्यूटन मीटर है, जिसे जूल कहते हैं।

19. ……..गतिशील श्यानता की SI इकाई है।

(a) न्यूटन प्रति मीटर 

(c) न्यूटन प्रति मीटर वर्ग

(b) पास्कल सेकंड 

 (d) पास्कल मीटर

Ans (b): श्यानता द्रव का वह गुण है, जिसके कारण वह अपने विभिन्न पर्तों में होने वाली आपेक्षिक गति का विरोध करता है। तरल के इस गुण को श्यानता कहते हैं। स्थानता केवल द्रवों तथा गैसों का गुण है, ठोसों में श्यानता नहीं होती है। इसका 5.1 माइक

डेकाण्वाइज या प्वाइजली है। इसे पास्कल सेकण्ड भी कहते है। 

20. निम्नलिखित में से कौन सी राशि का मात्रक जूल नहीं है?

(a) यान्त्रिक ऊर्जा

(c) ऊष्मा

(b) कार्य (d) सामर्थ्य

कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016 Ans (d) कार्य करने की दर को शक्ति सामर्थ्य (Power) कहते हैं। यदि कोई कर्ता समय में w कार्य करे तो 1

P- W

शक्ति का SI मात्रक वाँट तथा अश्वशक्ति है।

1 अश्वशक्ति (H.P.) 746 W (वॉट)

 21. निम्नलिखित में से शक्ति का मात्रक कौन सा है?

(a) मूल 

(c) जूल सेकण्ड

(b) जूल/सेकण्ड 

(d) किलोवॉट घण्टा

कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016

Ans (b) कार्य करने की दर को शक्ति (सामर्थ्य) कहते हैं। यदि किसी कर्ता द्वारा w कार्य समय में किया जाता है तो कर्ता की t शक्ति w/t होगी। शक्ति का SI मात्रक वॉट (W) है।1 वॉट 1 जूल/सेकण्ड 

22. जड़त्व आघूर्ण का मात्रक है

(a) किग्रा / मी

 (c) किग्रा/मी

(b) न्यूटन सेकण्ड

 (d) मी/से.

कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016 Ans (*) जड़त्व आघूर्ण (moment of inertia) का नियम सर्वप्रथम गैलिलियो ने दिया था। बाद में न्यूटन ने इसका विस्तृत वर्णन किया जिसके अनुसार जड़त्व आघूर्ण (1) पिण्ड के समस्त द्रव्यमान (m) तथा दूरी (क्रिया रेखा) के वर्ग (४) के समानुपाती होता है। अतः 15mr जिसका मात्रक किया.मी. होता है।

.

23. पॉस्कल इकाई है

 (a) आर्द्रता की

(c) वर्षा की

(b) दाब की

(d) तापमान की

लोअर प्रथम- 28-02-2016

Ans (b) ब्लेज पास्कल एक फ्रांसीसी वैज्ञानिक और गणितज्ञ थे ब्लेज पॉस्कल ने दाब का पॉस्कल नियम दिया। इन्हीं के नाम पर दाब का मात्रक पॉस्कल रखा गया।

24.बिजली के करंट की एस.आई. यूनिट क्या है?

(a) वॉट

(b) वोल्ट

(d) एम्पियर

(c) कैंडला

व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-1)

Ans (d): एस. आई. यूनिट

राशियाँ वाट वोल्ट शक्ति विद्युत विभव, विभवान्तर, विद्युतवाहक

25. दबाव की एस.आई. यूनिट क्या है?

(a) मीटर

(c) पास्कल

(b) केल्विन

(d) न्यूटन

व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-I)

Ans (c) किसी सतह के एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को दाब या दबाव कहते हैं अर्थात्

दाब (P) F पृष्ठ के लंबवत बल पृष्ठ का क्षेत्रफल N दाब का एस. आई. मात्रक – होता है, जिसे पॉस्कल (Pa) मी M¹ कहते हैं दाब एक अदिश राशि है। माप इकाइयों की CGS प्रणाली की निम्नलिखित में से

26.क्या परिभाषा है? 

(a) कूलम्ब गॉस स्टेरेडियन

(b) सेल्सियस, ग्रेड, सेकण्ड 

(c) सेंटीलिटर, गैलन, सीमेंस

(d) सेंटीमीटर, आम,सेकण्ड

Lower Exam -01-10-2019 (Shift-II) 

Ans. (d) किसी भी राशि की माप करने के लिए उसी राशि के (Centimetre Gram second system) में लम्बाई, द्रव्यमान तथा

एक परिणाम को मानक मान लिया जाता है और उसे कोई नाम दे दिया जाता है। इसी को उस राशि का मात्रक कहते है। CGS पद्धति

समय का मात्रक क्रमशः सेंटीमीटर, ग्राम और सेकण्ड होता है।

इसलिए इसे CGS पद्धति कहते हैं।

 27. 1 वाट घन्टा किसके बराबर है?

(a) 2400 जूल 

 (c) 2200 जूल

(b) 3200 जूल

(d) 3600 जूल 

कम्बाइंड मेडिकल कम्पटेटिव 

24-01-2016 

Ans (d) : कार्य करने की दर को शक्ति कहते हैं। यदि कर्ता द्वारा w कार्य 1 समय में किया जाता है तो कर्ता की शक्ति wit होती है।शक्ति का SI मात्रक वॉट (W) है। 1 वॉट-घंटा 1 वॉट x 1 घंटा 1 वॉट x 3600 सेकण्ड अतः 1 वॉट घंटा 3600 जूल

28. 1 वोल्ट कितने के बराबर होता है?

(a) 1 जूल

(c) न्यूटन प्रति कूलम्ब

(b) 1 जूल प्रति कूलम्ब

(d) 1 जूल प्रति न्यूटन 

लोअर प्रथम- 28-02-2016

Ans.(b) 1 वोल्ट का मान । जूल प्रति कूलम्ब के समान होता है। यह विद्युत विभव का मात्रक है जहाँ

W

V= Q

V = विद्युत विभव

W= = कार्य Q आवेश

29. दूध की घनता मापने के लिए कौन सा उपकरण प्रयुक्त किया जाता है?

(a) लैक्टोमीटर 

(c) बैरोमीटर

(b) हाइड्रोमीटर 

 (d) हाइग्रोमीटर

Ans (a): मापक यंत्र

मापन

लैक्टोमीटर दूध की शुद्धता मापने वाला यंत्र हाइड्रोमीटर – द्रवों का आपेक्षित घनत्व मापने वाला यंत्र बैरोमीटर वायु मण्डलीय दाब मापने वाला यंत्र हाइग्रोमीटर वायु मण्डलीय आर्द्रता मापने का यंत्र 30. रेडियोधर्मिता मापी जाती है

(a) गिगर मूलर काउंटर

(b) पोलरिमीटर (d) बैरोमीटर

(c) कैलोरीमीटर

लोअर प्रथम- 28-02-2016 

Ans (a) : रेडियोधर्मिता (Radioactivity) नापी जाती है गगर- मूलर काउंटर के द्वारा। प्रकृति में पाये जाने वाले वे तत्व जो स्वतः विखंडित होकर कुछ अदृश्य किरणों का उत्सर्जन करते हैं, रेडियोसक्रिय तत्व कहलाते हैं तथा यह घटना रेडियो सक्रियता कहलाती है।

31.सागर की गहराई को मापने के लिये कौन-सा उपकरण इस्तेमाल किया जाता है ?

(a) फैदोमीटर

(c) बैरोमीटर

(b) यूडियोमीटर (d) पेरिस्कोप

लोअर तृतीय – 26-06-2016

Ans (a) : फैदोमीटर (Fathometer) द्वारा सागर की गहराई मापी जाती है, जबकि यूडियोमीटर द्वारा गैस की मात्रा, बैरोमीटर द्वारा वायुमंडलीय दाब मापा जाता है।

32. टर्मिनल डॉपलर वेदर रेडार (T.D.W.R.) किसलिए प्रयुक्त किया जाता है?

(a) मौसम की भविष्यवाणी

(b) खराब मौसम में हवाई जहाजों को उतारने में

(c) भूकंप का मापांकन 

 (d) गहरे समुद्र में मार्गनिर्देशन 

अमीन परीक्षा- 14-08-2016 (Paper-1 )

Ans (b) : टर्मिनल डॉपलर वेदर रेडार (T.D.W.R.) का प्रयोग खराब मौसम में हवाई जहाज को उतारने में किया जाता है। भूकम्प का मापांकन सिस्मोग्रॉफ द्वारा किया जाता है। गहरे समुद्र में मार्ग निर्देशन, जल के अंदर संचार करने तथा जल के अन्दर वस्तुओं का पता लगाने के लिए सोनार का प्रयोग किया जाता है।

33. निम्नलिखित में से किस यंत्र का उपयोग अवशोषित या निष्कासित ऊष्मा (heat) को मापने के लिए किया जाता है?

 (a) सिलोमीटर

(c) कैलोरीमीटर

(b) कोलोरिमीटर 

(d) क्लिनोमीटर

Ans. (c) कैलोरीमीटर का उपयोग अवशोषित या निष्कासित Lower Exam – 30-09-2019 (Shift-I) ऊष्मा (Heat) को मापने के लिए किया जाता है।

गन्ना पर्यवेक्षक 03-07-2016 (Paper-1)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments