Top 100 GK QUESTIONS IN HINDI -आइए दोस्तों आज हम जीके के टॉप हंड्रेड क्वेश्चन का अध्ययन करेंगे यह प्रश्न मैंने पीसीएस तथा उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों की परीक्षाओं के पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न से लिए गए हैं इसमें ज्यादातर क्वेश्चन विज्ञान से संबंधित हैं जो कि आपके जनरल नॉलेज में पूछे जाते हैं यह बड़े-बड़े एग्जाम में पूछे जाते हैं एक बार आप इनका अध्ययन जरूर करके अपने एग्जाम में बैठे हैं शायद आपको इनसे जरूर लाभ होगा 1,2 क्वेश्चन अवश्य ही आपके एग्जाम में फंस जाएंगे चलिए अध्ययन करते हैं
Top 100 gk questions in Hindi
ऊष्मा (Heat)
67. निम्नलिखित में से कौन सा रेफ्रीजेरेंट है जो आमतौर पर घरेलू रेफ्रिजरेटर में उपयोग किया जाता है?
(a) फ्रेयॉन
(c) सल्फर
(b) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
UPSSSC JE 2018 (16/04/2022)
Ans. (a): फ्रेयॉन रेफ्रीजेरेंट का उपयोग घरेलू रेफ्रिजरेटर में किया जाता है। रेफ्रिजरेटर का उपयोग खाद्य पदार्थों का प्रिजर्वेसन, बर्फ, जमाने, मेडिसिन स्टोरेज, मीट और फिश इत्यादि को लंबे समय तक रखने के लिए होता है।
68. किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होता है?
(a) 0°C (c)
(b) 100° C (d) 250°C
होम्योपैथिक 2019 UDA/LDA 29-11-2015
Ans.(c) 4°C तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम तथा आयतन न्यूनतम होता है। ऐसा पानी के मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर के कारण होता है।
69. सबसे कम तापमान जिस पर कोई पदार्थ आग पकड़ता है, उसे क्या कहा जाता है?
(a) गलनांक तापमान
(b) प्रज्वलन तापमान
(c) क्वथनांक तापमान
(d) हिमांक तापमान
Lower Exam-30-09-2019 (Shift-II)
Ans. (b) प्रज्वलन तापमान वह न्यूनतम तापमान जिस पर कोई पदार्थ आग पकड़ लेता है वह उस पदार्थ का प्रज्वलन तापमान कहलाता है। गलनांक तापमान किसी पदार्थ का गलनांक वह तापमान है जिस
पर वह पदार्थ अपनी ठोस अवस्था से पिघलकर द्रव अवस्था में बदल जाता है। जैसे- बर्फ °C पर पिघलकर 0°C के जल में बदल जाती है अतः बर्फ का गलनांक 0°C होता है। हिमांक तापमान हिमांक तापमान पर पदार्थ अपनी द्रव अवस्था से ठोस अवस्था में परिवर्तित हो जाता है। जैसे जल का हिमांक तापमान 0°C होता है अर्थात् जल 0°C पर बर्फ (ठोस) में परिवर्तित
हो जाता है।
क्वथनांक तापमान– किसी द्रव का क्वथनांक वह तापमान है जिस पर गर्म करने पर उस द्रव की वाष्प का दाब उस द्रव की सतह पर लगने वाले वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है अर्थात् वह द्रव उबलने लगता है।
70. निम्नलिखित में से किस ऊष्मा अंतरण विधि से पृथ्वी को सूरज से ऊर्जा प्राप्त होती है?
(a) विकिरण
(b) चालन
(c) संवहन
Ans. (a) ऊष्मा का संचरण किसी पदार्थ में तीन विधियों से होता है चालन, संवहन तथा विकिरण चालन ठोसों में ऊष्मा संचरण का माध्यम है। इस विधि में ठोस पदार्थ के अणु बिना अपना स्थान छोड़े ऊष्मा को एक अणु से दूसरे अणु तक स्थानान्तरित करते हैं।
संवहन द्वारा तरल एवं गैसीय पदार्थों में ऊष्मा का संचरण होता है। इस विधि में जब गर्म अणु अपना स्थान छोड़ने लगते हैं, उनका स्थान ठण्डे अणु ले लेते हैं। विकिरण द्वारा ऊष्मा के संचरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती। सूर्य का प्रकाश विकिरण के माध्यम से पृथ्वी तक पहुँचता है। अर्थात् ऊष्मा अंतरण की विकिरण विधि में पृथ्वी को सूरज से ऊर्जा प्राप्त होती है।
71. जब जल जमता है, इसका घनत्व
(a) बढ़ता है (c) पटता है
(b) समान रहता है (d) शून्य हो जाता है
राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-I)
Ans (c) जब जल जमता है तो उसका घनत्व घट जाता है तथा आयतन बढ़ जाता है। मोम और घी के पिघलने पर धनत्व बढ़ता है।
72. नमक को बर्फ के साथ मिलाने से हिमांक- (a) मटता है
(b) वृद्धि होती है (c) अप्रभावित
(d) पहले घटता है फिर वृद्धि होती है
लोअर द्वितीय 15-07-2018
Ans. (a): नमक को बर्फ के साथ मिलाने पर हिमांक पट जाता है क्योंकि क्लोराइड लवण बर्फ को पिघलाने में एजेंट का कार्य करता है। यह बर्फ (पानी) में घुलनशील है जिसके परिणामस्वरूप हिमांक शून्य से नीचे आ जाता है। उल्लेखनीय हैं कि जब जल नमक मिलाते हैं तो इसके क्वथनांक में वृद्धि होती है तथा हिमांक में कमी होती है।
73. कौन-सी धातु ताप की अच्छी सुचालक है, परन्तु बिजली की खराब चालक है।
(a) स्वर्ण
(c) ताँबा
(b) अग्रक
(d) चाँदी
लोअर तृतीय 26-06-2016
लोअर प्रथम 28.02.2016
Ans (b) अभ्रक ताप का अच्छा सुबालक है परन्तु बिजली का खराब चालक है। ऊष्मा तथा बिजली के सुचालक स्वर्ण, चाँदी, ताँबा, एल्युमीनियम
74. दो काँच के गिलास एक-दूसरे से (एक के अंदर दूसरा) चिपक जाते हैं। उन्हें कैसे अलग किया जा सकता है?
(a) अंदरुनी गिलास में गरम पानी डालकर
(b) गिलासों को शीतल जल में डालकर
(c) बाहरी गिलास को गरम पानी में डालकर
(d) जोरों से पीट-पीटकर
चकबन्दी लेखपाल 08-11-2015 (Morning)
Ans (c) दो काँच एक दूसरे से चिपक जाते है (एक के अंदर दूसरा) जिन्हें अलग करने के लिए बाहरी गिलास को गरम पानी में
डाला जाता है।
75. बर्फ की गुप्त ऊष्मा है-
(b) 80 Cal/gm Cal/gm
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) 80 kcal/gm
(c) 540
लोअर द्वितीय- 06-03-2016
Ans (b): बर्फ की गुप्त ऊष्मा 80 Cal/gm होती है।
76. फारेनहाइट स्केल में पानी का क्वथनांक
(a) 32°F
(c) 212°F
(b) 100°F (d) 373°F
PET General Science
मण्डी परिषद् 30-05-2019 (Shift-1)
(d) मॉडुलन
UPSSSC JE / Tech. 2016 (19/12/2021)
Ans : (c) ताप के 3 मात्रक है-सेल्सियस, फारेनहाइट व केल्विन फारेनहाइट पैमाने पर
सेल्सियस पैमाने पर
जल का हिमांक
32″F
केल्लिन पैमाने पर
जल का वक
100°C
212°F
77. स्वस्थ मनुष्य का तापक्रम कितना होता है?
273K
373K
(a) 31° सेंटीग्रेड
(c) 379 सेंटीग्रेड
(b) 98.6° सेंटीग्रेड (d) 39° सेंटीग्रेड
जूनियर इंजीनियर / तकनीकि -27-12-2015 Ans. (c) एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान 36.9°C या 98.6°F होता है। यदि शरीर का तापमान इससे कम या ज्यादा होता है तो आदमी बीमार पड़ जाता है। यदि शरीर के तापमान अर्थात् 37°C को केल्विन में बदलेंगे तो इसका मान 273+37 310 केल्विन होगा।
प्रकाश (Light)
78. जब हरे रंग की पत्ती को लाल प्रकाश में देखा जाता है,
तो वह किस रंग की दिखाई देती है?
(a) काला (c) हरा
(b) नीला
(d) लाल
UPSSSC JE/Tech. 2016 (19/12/2021) Ans. (a) जब हरे रंग की पत्ती को लाल प्रकाश में देखा जाता है तो वह काले रंग की दिखाई देती है। लाल रंग की तरगदैर्ध्य (wavelength) हरे रंग की तुलना में अधिक लम्बा होता है। लाल प्रकाश के हरे रंग की वस्तु से टकराने पर लाल रंग अवशोषित हो जाता है और बहुत कम प्रकाश परावर्तित करता है, जिससे पत्ती का रङ्ग काला दिखाई देता है।
79. सापेक्षता का सिद्धांत (थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी) इनमें
से किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
(a) मैडम क्यूरी द्वारा (c) अल्फ्रेड नोबेल
(b) अल्बर्ट आइंस्टाइन द्वारा
द्वारा (d) चार्ल्स डार्विन द्वारा Computer Operator 10/01/2020 Ans. (b) 1905 ई. में अल्बर्ट आइंस्टाइन ने द्रव्यमान एवं ऊर्जा
के बीच एक संबंध स्थापित किया जिसे सापेक्षिकता का सिद्धांत (थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी) कहा जाता है जिसके अनुसार द्रव्यमान ऊर्जा से संबंधित हैं तथा प्रत्येक पदार्थ में उसके द्रव्यमान के कारण भी ऊर्जा होती है। यदि किसी वस्तु का द्रव्यमान m तथा प्रकाश का वेग है, तो इस द्रव्यमान से सम्बद्ध ऊर्जा Eme होती है। मैडम क्यूरी ने रेडियम की खोज की थी, अल्फ्रेड नोबेल ने डायनामाइट की खोज की थी तथा
चॉर्ल्स डार्विन ने विकासवाद का सिद्धांत प्रतिपादित किया था। 80. स्पष्ट आकाश का नीला रंग किसके कारण होता है?
(a) प्रकाश के विवर्तन (c) प्रकाश के परावर्तन
(b) प्रकाश के फैलाव (d) प्रकाश के अपवर्तन
UPSSSC ASO 22/05/2022 राजस्वनिरीक्षक 17.07.2016
J. E. (तकनीकि) 27.12.2015
Ans. (b) स्वच्छ आकाश का नीला रंग प्रकाश के प्रकीर्णन अथवा फैलाव के कारण होता है। नीले रंग के अधिक प्रकीर्णन का कारण यह है कि नीले प्रकाश की तरंगदैर्ध्य अन्य प्रकाश की तुलना में कम होती है नीला प्रकाश पृथ्वी के वायुमण्डल में हवा एवं धूल के छोटे अणुओं द्वारा सभी दिशाओं में प्रकीर्णित होता है। इसी कारण आकाश नीला दिखाई देता है।
81. एक माध्यम से दूसरे माध्यम में तिरछी यात्रा करते। समय प्रकाश के विक्षेपित होने की घटना किस नाम से जानी जाती है?
(a) अभिसरण
(c) प्रकीर्णन
(b) परावर्तन
(d) अपवर्तन
UPSSSC Lower Mains 2019 (21/01/2021-Shift-II)
Ans. (d) जब प्रकाश की किरणें एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम (एक सघन माध्यम से विरल या विरल माध्यम से सघन माध्यम) में प्रवेश करती हैं तो किरणें तिरछी आपतित होने पर वे अपनी मूल दिशा से विचलित हो जाती है, इसे प्रकाश का अपवर्तन (Refraction of light) कहते हैं। अपवर्तन के नियम
(i) आपतित किरण, अभिलम्बू तथा अपवर्तित किरण तीनों एक ही समतल में स्थित होते हैं। (ii) किन्हीं दो माध्यमों के लिए आपतन कोण की ज्या (Sine ) तथा अपवर्तन कोण की ज्या (sine) का अनुपात एक नियतांक होता है।
sini sin r – 1 (नियतांक) स्नैल का नियम –
जब वस्तु को अनंत पर रखा जाता है तो उत्तल दर्पण द्वारा बनने वाले प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होती है?
(a) वास्तविक और सीधी
(b) आभासी और सीधी
(c) आभासी और उलटी
(d) वास्तविक और उलटी
UPSSSC Lower Mains 2019 (21/01/2021-Shift-II)
Ans.(b) जब वस्तु को अनंत पर रखा जाता है तो उत्तल दर्पण द्वारा बनने वाला प्रतिबिम्ब सीधा और आभासी होता है क्योंकि उत्तल दर्पण में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब सदैव दर्पण के पीछे, उसके ध्रुव और फोकस के बीच, वस्तु से छोटा, सीधा और आभासी बनता है। यदि किसी वस्तु की उत्तल दर्पण से दूरी को बढ़ाया जाता है तो दर्पण से बने आभासी एवं सीधे प्रतिबिम्ब का आकार छोटा होता जाता है उसकी स्थिति दर्पण के पीछे ध्रुव से फोकस की ओर खिसकती जाती है।
83.एक वस्तु को फोकल लंबाई 20 cm के उत्तल लेंस के मुख्य अक्ष के लंबवत रखा गया है। लेंस से वस्तु की
दूरी 30 cm है। बनने वाली छवि की स्थिति ज्ञात कीजिए
।
(a) 30 cm
(c) 60 cm
(b) 30cm
(d) 60cm Cane Supervisor ( 31-08-2019)
Ans : (c)
अतः बनने वाली छवि की स्थिति 60 cm होगी।
84. निकट दृष्टि दोष वाले लोगों द्वारा प्रयुक्त लेन्स है: (d) समतल
(b) अवतल
(a) उत्तल (c) अवतलोत्तल
गन्ना पर्यवेक्षक 03-07-2016 (Paper-I)
Ans (b) निकट दृष्टि दोष इस रोग से ग्रसित व्यक्ति नजदीक H की वस्तु देख लेता है, परन्तु दूर की वस्तु नहीं देख पाता है।
• निकट दृष्टि दोष के निवारण के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है। • निकट दृष्टि दोष होने का कारण आँख के लेंस की मोटाई का बढ़ जाना है, जिससे लेंस की फोकस दूरी घट जाती है। लेंस
की क्षमता बढ़ जाती है।
• दूरदृष्टि दोष के निवारण के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग किया
जाता है।
85. दूरदृष्टि का एक रोगी 40 सेमी. से निकट की वस्तुओं को साफ नहीं देख पाता। आँख को सामान्य बनाने के लिए आवश्यक लेन्स होगा-
(a) 200 सेमी. फोकस दूरी का उत्तल लेन्स
(b) 100 सेमी. फोकस दूरी का अवतल लेन्स
(c) 200/3 सेमी. फोकस दूरी का उत्तल लेन्स
(d) इनमें से कोई नहीं कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016
–
Ans (c) दूरदृष्टि दोष में वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना पर न बनकर उसके पीछे बनता है, जिससे पास की वस्तु स्पष्ट नहीं दिखाई देती। इसे दूर करने के लिए उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है।
40 सेमी. पास की वस्तु को साफ देखने के लिए आवश्यक फोकस दूरी वाला उत्तल लेंस
1 1 U 1 1 8-5 = ⇒ 25 40 200 V
1 f 3 200 200 3 =>
अतः 40 सेमी. पास की वस्तु को साफ देखने के लिए 200
3
• सेमी. फोकस दूरी का उत्तल लेंस प्रयोग होगा।
किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिंब देखने के लिये एक
समतल दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई होती है-
(a) व्यक्ति की ऊंचाई के बराबर
(b) व्यक्ति की ऊंचाई की आधी
(c) व्यक्ति की ऊंचाई का एक-चौथाई
(d) व्यक्ति की ऊँचाई की दुगुनी
लोअर तृतीय 26-06-2016 .. Ans (b): यदि कोई h ऊँचाई का व्यक्ति समतल दर्पण में अपना पूर्ण प्रतिबिम्ब देखना चाहता है तो समतल दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई h / 2 होनी चाहिए।
87.लाल गुलाब को जब एक नीले फिल्टर से देखा जाता है, यह दिखाई पड़ता है-
(a) लाल
(c) हरा
(b) नीला
(d) काला
राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-I)
Ans (d) : कोई वस्तु उस रंग की दिखाई देती है जिस रंग को वह उत्सर्जित करती है। यदि वस्तु सभी रंगों को अवशोषित कर लेती है। तो वह काली दिखाई देती है। लाल गुलाब को जब एक नीले
| फिल्टर से देखा जाता है, यह काला दिखाई देगा क्योंकि लाल रंग फिल्टर में अवशोषित हो जाता है। लाल, हरा, नीला, मुख्य रंग है जिनके मिश्रण द्वारा अन्य रंग प्राप्त किये जाते हैं।
88. परदे पर उत्तल लेंस द्वारा वस्तु की वास्तविक आकृति बनती है। यदि उत्तल लेंस के ऊपरी भाग को अपारदर्शी कागज से बैंक दिया जाए तो छवि पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) वस्तु के केवल निचले भाग की ही छवि प्राप्त होगी।
(b) वस्तु के केवल ऊपरी भाग की ही छवि प्राप्त होगी। (c) कोई भी छवि प्राप्त नहीं होगी
(d) वस्तु की पूर्ण छवि प्राप्त होगी, परंतु उसकी तीव्रता कम हो जाएगी
व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-II)
Ans (d) परदे पर उत्तल लेंस द्वारा वस्तु की वास्तविक आकृति बनती है तथा उत्तल लेंस आपतित प्रकाश को एक बिन्दु पर फोकस करता है अर्थात् अभिसारित करता हैं इसलिए उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस भी कहते हैं। यदि उत्तल लेंस के ऊपरी भाग को अपारदर्शी कागज से ढंक दिया जाए, तो वस्तु की पूर्ण छवि प्राप्त होगी, परन्तु उसकी तीव्रता कम हो जायेगी।
89. किस रंग के प्रकाश की तरंगदैर्ध्य सबसे कम होती है?
(a) पीला
(b) बैंगनी
(c) हरा
(d) लाल
लोअर तृतीय 26-06-2016
Ans (b) बैंगनी रंग की तरंगदैर्ध्य सबसे कम होती है जिसका मान 3.8 x 10 सेमी. होती है। लाल रंग की तरंगदैर्घ्यं सबसे अधिक होती है, जिसका मान 7.5 x 10 सेमी. होता है।
.
90. किसकी तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होती है?
(a) नीला
(b) हरा
(c) पीला
(d) नारंगी
कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016
Ans (d) सूर्य के प्रकाश में बैंगनी रंग जिसकी तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है का प्रकीर्णन सबसे अधिक व लाल रंग जिसकी तरंग दैर्ध्य सबसे अधिक होती है का प्रकीर्णन सबसे कम होता है। इसके बाद नारंगी रंग की तरंग दैर्ध्य अधिक होती है। तरंगदैर्ध्य का क्रम निम्नवत् है-लाल नारंगी पीला हरा नीला जामुनी बैंगनी >
91. निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक ऊर्जा होती है?
(a) लाल प्रकाश
(c) हरा प्रकाश
(b) नीला प्रकाश
(d) पीला प्रकाश
चकबन्दी लेखपाल 08-11-2015 (Morning)
Ans (b) नीला प्रकाश में सर्वाधिक ऊर्जा होती है जबकि लाल : प्रकाश में सबसे कम ऊर्जा होती है। ऊर्जा घटते क्रम में | VIBGYOR है। बैंगनी (V) [सबसे अधिक ऊर्जा]आसमानी (1) नीला (B) हरा (G) पीला (Y) नारंगी (O) → लाल (R) [सबसे कम ऊर्जा ]
92. सूर्य छतरी के लिए उत्तम रंग होंगे
(a) शीर्ष पर सफेद और भीतर की ओर काला
(b) शीर्ष पर काला और भीतर की ओर सफेद
(c) शीर्ष पर लाल और भीतर की ओर काला
(d) शीर्ष पर काला और भीतर की ओर लाल गन्ना
Ans (a) सूर्य छतरी के लिए शीर्ष पर सफेद और भीतर की और काला रंग सर्वोत्तम होगा क्योंकि सफेद रंग सूर्य से आने
वाली किरणों को पूर्णतः परावर्तित कर देता है। जिससे कम धूप का आभास होगा।
93.
किसका सबसे अधिक अपवर्तनांक होता है?
(a) वायु
(b) जल (d) काँच
(c) हीरा
राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-1) Ans (c) जब प्रकाश की किरण एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में जाती है तो वह अपने प्रारम्भिक मार्ग से विचलित हो जाती है इसे प्रकाश का अपवर्तन कहा जाता है। वायु का अपवर्तनांक 1.001, जल का 1.33, हीरा का 2.4 तथा काच का अपवर्तनांक 1.5 होता है।
94. निम्नलिखित में प्रकाश का कौन सा रंग शून्य या वायु के अतिरिक्त एक माध्यम में सबसे तेज गमन करता है?
(a) लाल (c) बैंगनी
(b) हरा (d) पीला
UDA/LDA 29-11-2015
Ans (a): लाल रंग शून्य या वायु के अतिरिक्त एक माध्यम में तेज गमन कर सकता है लाल रंग का वेग सबसे अधिक है और अपवर्तनांक सबसे कम होता है। लाल रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे अधिक है (7500A) है। लाल रंग प्राथमिक रंग है। लाल गुलाब को हरा शीशे के माध्यम से देखे तो वह काला दिखायी देता है।
95. मोटर गाड़ियों में साईड की वस्तुओं को देखने के लिए
प्रयुक्त दर्पण होता है-
(a) उत्तल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
लोअर द्वितीय- 06-03-2016
Ans (a) मोटर गाड़ियों में साइड की वस्तुओं को देखने के लिए उत्तल दर्पण का प्रयोग किया जाता है, इसके अलावा पढ़ने के लिए टेबल लैम्प में भी उत्तल दर्पण प्रयोग किया जाता है।
96. समुद्र जल के नीला रंग का होने का क्या कारण है? (a) समुद्र जल में अशुद्ध वस्तुओं द्वारा नीले रंग की रोशनी का अपवर्तन
(b) पानी द्वारा रोशनी का छितराव
(c) पानी द्वारा लाल रंग का अपवर्तन
(d) समुद्री पानी में सम्पूर्ण आंतरिक परावर्तन
व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-11)
Ans (b) समुद्र के जल के नीला रंग का होने का कारण यह कि जब सूर्य के प्रकाश की किरणें समुद्र पर गिरती हैं, विशेषकर उस जगह पर जहाँ इसका जल गहरा और स्वच्छ होता है तो वहाँ से परावर्तित होने के बाद इस प्रकाश में मौजूद सात रंगों में से केवल नीला रंग ही हमारी आंखों तक पहुंचता है अर्थात् नीले रंग का प्रकीर्णन (छितराव) सबसे अधिक होता है यही कारण है कि समुद्र हमें नीला दिखाई देता है।
97. प्रकाशीय सूक्ष्मदर्शी (लाइट माइक्रोस्कोपी) में किसके लिए तेल निमज्जन का प्रयोग किया जाता है। (a) सूक्ष्मदर्शी की विभेदन शक्ति बढ़ाने के लिए
(b) सूक्ष्मदर्शी की विभेदन शक्ति घटाने के लिए
(c) सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन शक्ति बढ़ाने के लिए (d) सूक्ष्मदर्शी की विभेदन शक्ति और साथ ही आवर्धन शक्ति बढ़ाने के लिए
व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-11)
( Ans (a) प्रकाशीय सूक्ष्मदर्शी (optical microscope) | उपकरण हैं जो दृश्य प्रकाश तथा लेंसों का उपयोग कर छोटी
/ वस्तुओं की बड़ी छवि बनाते है मूल भूत प्रकाशीय सूक्ष्मदशी बहुत
ही सरल युक्ति है जो रिजोल्युशन या कांट्रास्ट बढ़ाने के उद्देश्य से बनायी जाती हैं। प्रकाशीय सूक्ष्मदर्शी में सूक्ष्मदर्शी की विभेदन शक्ति बढ़ाने के लिए
तेल निमज्जन का प्रयोग किया जाता है।
98.प्रकाश के पथ में एक का निर्माण होता है।
(b) पारभासी
(d) अपारदर्शी
(a) पारदर्शी
(c) प्रकाशमान
वस्तु के आने पर छाया
कृषि प्राविधिक 15-02-2019
Ans (d) जब प्रकाश किसी अपारदर्शी वस्तु के ऊपर से होकर गुजरता है तो यह प्रकाश की किरण को परावर्तित कर देती है। जिससे उस अपारदर्शी वस्तु की छाया बनती है। जबकि किसी पारदर्शी माध्यम में हम आर-पार देख सकते हैं, क्योंकि प्रकाश इससे पर हो जाता है।
–
99. प्राथमिक रंग है-
(a) (c) नीला
(b) हरा
(d) उपरोक्त सभी
राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-1 )
लोअर द्वितीय 06-03-2016
Ans (d) : वे रंग जो किसी अन्य रंग के संयोग से नहीं बने होते हैं, वे प्राथमिक रंग कहलाते हैं। प्रकृति में तीन प्राथमिक रंग (नीला, हरा, लाल) पाये जाते हैं।
विद्युत (Electricity)
100. धातुएँ विद्युत की सुचालक क्यों होती है?
(a) इनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं।
(b) परमाणु हल्के ढंग से पैक होते हैं।
(c) इनका गलनांक उच्च होता है।
(d) यह सभी
UPSSSC Supply Inspector Exam. Date: 17/07/2022
Ans. (a): धातुएँ विद्युत और ऊष्मा की सर्वोत्तम सुचालक होती हैं। क्योंकि इनमें अत्यधिक मात्रा में मुक्त इलेक्ट्रान होते हैं। चाँदी ऊष्मा और विद्युत का सर्वोत्तम चालक है जबकि सीसा की ऊष्मीय एवं विद्युत चालकता सबसे कम होती है।
101. बिजली का प्रवाह सर्किट में कब होता है?
(a) स्विच चालू होने पर
(b) स्विच बंद होने पर
(c) स्विच बंद या चालू होने पर
(d) इनमें कोई वोल्टेज नहीं होता
Ans. (*) बिजली का प्रवाह सर्किट में स्विच बंद होने पर होता है। UPSSSC PET 24/08/2021 (Shift-II) UPSSSC ने इस प्रश्न में सभी को समान अंक दिये हैं।
PET General Science
102. निम्नलिखित में से कौन सा इंसुलेटर (विसंवाहक) का उदाहरण है?
(a) क्रोमियम
(b) पारा
(e) लोहा UPSSSC Lower Mains 2019 (21/01/2021-Shift-II)
(d) हीरा
Ans.(d) ऐसे पदार्थ जो विद्युत के कुचालक होते हैं, हम उनका प्रयोग इन्सुलेटर के रूप में कर सकते हैं, क्योंकि विकल्प में दिये गये पदार्थों में हीरा जो कि कार्बन का अपररूप है, विद्युत का कुचालक होता है। अतः हीरे का प्रयोग हम इंसुलेटर के रूप में कर सकते हैं। कंडक्टर के अन्य उदाहरण धातु, लवण के जलीय घोल, ग्रेफाइट एवं मानव शरीर आदि। इंसुलेटर के अन्य उदाहरण प्लास्टिक, स्टायरोफोम, कागज,
काँच, हीरा रबर और शुष्क हवा केनाइट आदि ।
103. ठोस चालक में धारा वाहक होते हैं
(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) मुक्त इलेक्ट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं UPSSSC PET 24/08/2021 (Shift-D)
Ans.(c) ठोस चालक में धारा वाहक मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं। इलेक्ट्रॉन की खोज जे. जे थॉमसन ने की थी। वे इलेक्ट्रॉन जो परमाणु में किसी कक्षा में नहीं होते बल्कि स्वतंत्र रहते हैं, मुक्त
इलेक्ट्रॉन कहलाते हैं।
104. डायनमो ऊर्जा परिवर्तित करता है-
(a) वैद्युतको यांत्रिक में
(b) चुम्बकीय को वैद्युत में
(c) यांत्रिक को वैद्युत में
(d) उपरोक्त में कोई नहीं राजस्व लेखपाल 13-09-2015 लोअर द्वितीय 06-03-2016
Ans (c) डायनमो एक वैज्ञानिक उपकरण है जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है इसका आविष्कार माइकल फैराडे ने किया था। डायनमो विद्युत चुम्बकीय प्रेरण सिद्धान्त पर कार्य करता है।
105. विद्युत बल्ब के फिलामेंट को बनाने के लिए सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली सामग्री है।
(a) क्रोमियम
(c) प्लैटिनम
(b) टंगस्टन
(d) निकेल
लोअर द्वितीय 15.07 – 2018
राज्य मण्डी परिषद् 30-05-2019 (Shift-D)
Ans (b) विद्युत बल्ब का आविष्कार थॉमस एल्वा एडिसन ने किया था इसमें कांच के खोखले गोले के अन्दर टंगस्टन धातु का फिलामेन्ट (तन्तु) होता है। इसमें धारा प्रवाहित करने पर यह अतितप्त (1650°C से 3000°C) हो जाता है जिससे वह प्रकाश उत्सर्जित करता है टंगस्टन एक उच्च गलनांक एवं उच्च प्रतिरोध वाली धातु है, अतः इसका प्रयोग विद्युत बल्ब के फिलामेंट में किया जाता है।
106.विद्युत प्रतिरोध को मापने के लिए निम्नलिखित किस उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है?
(a) ओममीटर
(b) वोल्टमीटर
(c) एमीटर
(d) गैल्वेनोमीटर
Ans. (a) विद्युत प्रतिरोध को मापने के लिए ‘ओममीटर’ का
Lower-II (Re-exam) (28-07-2019)
उपयोग किया जाता है। कुछ अन्य मापक यंत्र निम्न है- दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर
एमीटर गैल्वेनोमीटर
विद्युत धारा को मापने का यंत्र विद्युत परिपथ में विद्युत धारा की
उपस्थिति का पता लगाना
107. विद्युतवाहक बल को मापने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है?
(a) पोलारीमीटर
(c) पोटेंशियोमीटर
(b) पोटोमीटर
(d) प्लेटोमीटर
Ans. (c) EMF इसका पूरा नाम Electromotive Force विद्युत
| वाहक बल है। किसी परिपथ में दो खुले टर्मिनलों के बीच इकाई आवेश को प्रवाहित करने में किये गये कार्य की मात्रा को उन दो बिन्दुओं के बीच का विद्युत वाहक बल कहते है। इसका मात्रक वोल्ट होता है। तथा विद्युत वाहक बल को मापने के लिए पोटेंशियोमीटर उपकरण का उपयोग किया जाता है।
108. AC को DC (प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा) में परिवर्तित करने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(a) रेसिस्टर
(c) ट्रान्सफॉर्मर
(b) कंडेंसर
(d) रेक्टिफॉयर्स
व्यायाम प्रशिक्षक 16.09.2018
Cane Supervisor (31-08-2019)
Ans (d) रेक्टीफॉयर एक विद्युत उपकरण है जो A.C. (Alternative Current) को D.C. ( direct current) में परिवर्तित करता है। रेक्टीफायर वैक्यूम ट्यूब, डायोड, पारा आर्क वाल्व, तांबे और सेलेनियम ऑक्साइड प्लटों, अर्धचालक डायोड आदि के रूप में होते है। रेक्टिफॉयर के कई उपयोग होते हैं जैसे की रेडियो सिग्नल के डिटेक्टर, रेक्टिफॉयर के रूप में कार्य करते हैं।
109. यदि समय (1) में किसी चालक के किसी भी अनुप्रस्थ काट में शुद्ध आवेश (नेट चार्ज) Q प्रवाहित होता है, तो अनुप्रस्थ काट के माध्यम से प्रवाहित धारा (1)
होगी: (a) 1= VQ
(c) 1-Q/t
(b) 1=1+Q
(d) 1-Q-1
Ans (c) विभवान्तर के अधीन किसी विद्युत परिपथ में विद्युत- आवेश के प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते है। इसे I से प्रदर्शित किया जाता है इसका SI मात्रक ऐम्पियर होता है।
विद्युत धारा (1)= आवेश (Q) समय (1)
110. 12V के विभवांतर वाले दो बिंदुओं के बीच 5 C
के आवेश को स्थानांतरित करने में किए जाने वाले कार्य का मान कितना होगा?
(a) 17J
(c) 60J
(b) 24 J
(d) 16J
Cane Supervisor (31-08-2019)
111. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण विद्युत ऊर्जा-
यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है? (a) इलेक्ट्रिक मोटर
(b) इलेक्ट्रिक जनरेटर
(d) दिष्टकारी
Cane Supervisor (31-08-2019
(c) ट्रांसफार्मर
Ans (a) विद्युत मोटर ऐसी युक्ति है, जिसके द्वारा विद्युत-ॐ को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। इसका उपयोग विद्युत पंखा, कपड़ा धोने की मशीन आदि में किया जाता है। विद्युत मोटा फैराडे के प्रेरण सिद्धान्त पर आधारित है।
112. परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है।
(b) पारस्परिक प्रेरण
(c) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
(d) लॉरेंज का नियम
(a) स्व-प्रेरण
Lower Exam-01-10-2019 (Shift-1)
Ans.(c) परिवर्तक (ट्रांसफॉर्मर) एक ऐसा यंत्र है जो विद्युत- चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है। इसका प्रमुख कार्य प्रत्यावर्ती वोल्टेज (AC) को घटाने या बढ़ाने का होता है. मुख्यतः ट्रांसफॉर्मर दो प्रकार का होता है।
अपचायी ट्रांसफॉर्मर (Stepdown Transformer) इसका कार्य उच्च विभव की प्रत्यावर्ती धारा को निम्न विभव की प्रत्यावर्ती धारा में बदलना तथा उच्चायी ट्रांसफॉर्मर (Step-up-Transformer) इसका काम निम्न विभव की प्रत्यावर्ती धारा को उच्च विभव की प्रत्यावर्ती धारा में बदलना है ट्रांसफॉर्मर केवल प्रत्यावर्ती धारा या विभवांतर के साथ कार्य कर सकता है न कि एक दिष्ट धारा के साथ
113. फ्यूज, एक विद्युत परिपथ (इलेक्ट्रिक सर्किट) की सुरक्षा निम्नलिखित में से किससे करता है?
(a) अतिभारण
(b) ऊर्जा के एक रूप को दूसरे में परिवर्तन
(c) धारा परिवहन
(d) धारा उत्प्रेरण
Lower Exam 30-09-2019 (Shift-II)
Ans.(a) विद्युत परिपथों की अतिभारण (Overloading) तथा लघुपयन (Short Circuit) से सुरक्षा के लिए विद्युत परिपथ में फ्यूज तार का प्रयोग होता है। फ्यूज तार का गलनांक बहुत कम होता है। इसे सदैव विद्युन्मय तार से जोड़ा जाता है। अच्छे फ्यूज तार टिन एवं सीसा मिश्रधातु के बने होते हैं। नोट- वर्तमान में फ्यूज तार के स्थान पर लघु परिपथ विच्छेदक
(Miniature Circuit Breakers-MCB) का प्रयोग होता है।
114. सर्किट में विद्युत की उपस्थित का पता लगाने के लिएनिम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(a) अमीटर
(c) रिहोस्टैट
(b) वोल्टमीटर
(d) गेल्वेनोमीटर
Lower Exam 30-09-2019 (Shift-ID
Ans. (d) अमीटर- यह एक ऐसी युक्ति है जिसका उपयोग किसी विद्युत परिपथ में प्रवाहित होने वाली धारा का मान ज्ञात करने के लिए किया जाता है।
वोल्टमीटर वोल्टमीटर का प्रयोग किसी विद्युत परिपथ के किन्ही दो बिन्दुओं के मध्य उत्पन्न विभवान्तर को मापने के लिए किया जाता है।
रिहोस्टैट यह एक घर (परिवर्ती) प्रतिरोधक है जिसका उपयोग विद्युत परिपथ में धारा को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। गैल्वेनोमीटर गैल्वेनोमीटर का प्रयोग किसी विद्युत परिपथ विद्युत धारा की उपस्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है।
115. निम्न में से कौन-सी युक्ति विभिन्न उपकरणों को श्रेणी | क्रम में जोड़ने के काम आती है?
(a) स्विच
(c) रेग्युलेटर
(b) संयोजक तार
(d) इनमें से कोई नहीं
लोअर तृतीय 26-06-2016
Ans (b) संयोजक तार (Connecting wire) विभिन्न उपकरणों को श्रेणी क्रम में जोड़ने के काम आता है।
116. चालक के माध्यम से प्रवाहित एक धारा होती है :
(a) विभवांतर के प्रत्यक्षतः आनुपातिक
(b) प्रतिरोध के प्रत्यक्षतः आनुपातिक
(c) वोल्टता के व्युत्क्रम आनुपातिक
(d) इनमें से कोई नहीं
लोअर द्वितीय 15-07-2018
Ans. (a) जर्मनी के वैज्ञानिक जार्ज साइमन ओम ने धारा और विभवान्तर के बीच संबंध की खोज की थी, जिसे ओम का नियम (Ohm’s law) कहते हैं। इस नियम के अनुसार – “स्थिर ताप पर किसी चालक में प्रवाहित होने वाली धारा चालक के सिरों के बीच विभवान्तर के समानुपाती होती है।” अर्थात- धारा (i) ० विभवान्तर (V)
ViR
जहाँ R एक नियतांक है जिसे चालक का प्रतिरोध कहते है।
117. आवेशित की गई एक वस्तु द्वारा किसी अन्य आवेशित पर की गई वस्तु अथवा आवेशित न की गई वस्तु लगाए गए बल को क्या कहते हैं?
(a) चुंबकीय बल
(c) गुरुत्वाकर्षण बल
(d) यांत्रिक बल
(b) विद्युतस्थैतिक बल
व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-1)
Ans (b) आवेशित की गई एक वस्तु द्वारा किसी अन्य आवेशित
की गई वस्तु अथवा आवेशित न की गई वस्तु पर लगाए गए बल को विद्युत स्थैतिक बल कहते हैं। कूलॉम का नियम, विद्युत आवेशों के बीच लगने वाले स्थिर विद्युत बल के बारे में एक नियम है। दो बिन्दु आवेशों के बीच लगने वाला स्थैतिक विद्युत बल का मान उन दोनों आवेशों के गुणनफल के समानुपाती होता है तथा उन
आवेशों के बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
118. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
(a) विद्युत चुम्बक
(c) विद्युत अपघट्य
(b) फोटो सेल
(d) संचायक सेल लोअर तृतीय 26-06-2016
Ans: (d) संचायक सेल (Secondary cell) एक युक्ति है जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरित करता है। सामान्य उपयोग में आने वाली बैटरियां (सेल) दो प्रकार की होती है।
(1) लेड अम्ल संचायक सेल
(2) क्षारीय संचायक सेल
119. इनमें से कौन सा विद्युत का सर्वोत्तम चालक है?
(a) साधारण जल
(c) समुद्री जल
(b) उबला हुआ जल
(d) आसवित जल
Ans (c) समुद्री जल, साधारण जल, उबला हुआ जल और आसवित जल में से समुद्री जल विद्युत का सर्वोत्तम चालक है। समुद्री जल में विभिन्न प्रकार के लवण घुले रहते हैं जो कि विद्युत प्रवाहित करने पर धनायन और ऋणायन में टूटकर विद्युत के प्रवाह में मदद करते हैं।
120. किसी बस की चाल बढ़ने पर ही रोशनी का
यह किस स्थिति को दर्शाता है?
(a) कमजोर बैटरी
(b) कमजोर सर्किट
(c) टायरों में हवा का कम होना
(d) ईंधन टंकी में कम डीजल का होना
परिचालक 23-08-2015
Ans (a) : जब बस की बैटरी कमजोर होती है तो लाइट को जलाने के लिए पर्याप्त ऊर्जा नहीं दे पाती है, इसलिए जब बस की चाल बढ़ती है तो डायनमों से उसे अधिक करंट मिलता है और रोशनी बढ़ जाती है। अतः किसी बस की चाल बढ़ने पर ही रोशनी का बढ़ना कमजोर बैटरी की स्थिति को दर्शाता है।
121. प्रकाश वोल्टीय सेल होता है?
(a) सौर सेल
(c) सल्फर सेल
(b) थर्मल-सेल
(d) मोलर सेल
जूनियर इंजीनियर / तकनीकी- 31-07-2016 Ans. (a) प्रकाश-वोल्टीय सेल सौर सेल होता है बहुसंघीय प्रकाश वोल्टीय सेल (मल्टी जंक्शन फोटो वोल्टाइक सेल) ऐसे सौर सेल है, जिनमें एक से अधिक पी. एन. जंक्शन होते है जो अलग-अलग अर्धचालक पदार्थों से बने होते है।
122. एक एक निष्क्रिय दो टर्मिनल का विद्युत घटक हैं, जो सर्किट (परिपथ) तत्व के रूप में विद्युत प्रतिरोध
लागू करता है।
(a) प्रतिरोधक
(c) ट्रांजिस्टर
(b) डायोड (d) संधारित्र
कृषि प्राविधिक 15-02-2019
: (a) एक प्रतिरोधक एक निष्क्रिय दो टर्मिनल का विद्युत घटक है जो एक परिपथ परिपथ तत्व के रूप विद्युत प्रतिरोध लागू करता है। विद्युत परिपथों में प्रतिरोधकों का उपयोग विद्युत धारा प्रवाह को कम करने, संकेतो के स्तर को समायोजित करने, वोल्टेज को विभाजित करने में होता है। विद्युत परिपथ में विद्युत प्रतिरोध के रूप में कॉपर निकल, निकल क्रोमियम मिश्रधातु, कार्बन इत्यादि का प्रयोग किया जाता है।
123.एक साधारण उपकरण है, जिसका उपयोग इलेक्ट्रिक सर्किट को वियोजित करने या इसे पूरा करने
के लिए किया जाता है।
(a) ट्रांजिस्टर (c) प्रतिरोधक
(b) फ्यूज (d) स्विच
कृषि प्राविधिक 15-02-2019
Ans : (d) स्विच या कुंजी उस यांत्रिक युक्ति को कहते हैं जो किसी विद्युत परिपथ को इच्छानुसार जोड़ने या विलग करने के काम आती है।
124. पावर स्ट्रिप क्या है?
(a) यह एक विद्युत उपकरण है जिसका उपयोग वाल आउटलेट
की क्षमता को विस्तारित करने के लिए किया जा सकता है, जो उपकरणों को समायोजित कर सकता है।
(b) यह कई घटकों को एक पावर आउटलेट में प्लग करता है।
(c) यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए बिजली की आपूर्ति प्रदान करता है।
(d) इसका उपयोग इनपुट संकेत के वोल्टेज / करेंट / पॉवर के
परिमाण को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
ग्राम विकास अधिकारी 23-12-2018 ( shift-I)
Ans (a) पावर स्ट्रिप एक विद्युत उपकरण है, जिसका उपयोग एक दीवार आउटलेट की क्षमता का विस्तार करने के लिये किया जाता है, जो उपकरणों को समायोजित कर सकता है। इसमें पैर से (0.3 मीटर) से लेकर 30 फीट (10 मीटर) तक का विस्तार कॉर्ड होता है, जिसमें सॉकेट की संख्या दो से लेकर एक दर्जन या उससे अधिक होती है।
चुम्बकत्व (Magnetism)
125 विद्युत चुम्बक किससे तैयार होता है?
(a) नरम लोहा
(c) कोबाल्ट
(b) इस्पात लोहा
(d) पीतल
Ans : (a) नरम लोहा से विद्युत चुम्बक तैयार किया जाता है लोहे से बने चुम्बक अस्थायी तथा इस्पात से बने चुम्बक स्थायी होते है।
इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)
126. इलेक्ट्रॉनिक संचार प्रणाली की तीन बुनियादी इकाइयाँ कौन सी है?
(a) ट्रांसमीटर, ट्रांसमिशन चैनल और रिसीवर
(b) मॉडयुलेटर, डिमॉड्युलेटर और रिपीटर
(c) ट्रांसमीटर, नॉइज और इन्फॉर्मेशन
(d) ट्रांसमीटर, सिग्नल और मॉड्युलेटर
Ans.(a) इलेक्ट्रॉनिक संचार प्रणाली की तीन बुनियादी इकाइयाँ- 1. ट्रांसमीटर (प्रेषित)- इलेक्ट्रॉनिक युक्ति है जो एंटीना की मदद से रेडियों तरंगों को उत्पन्न करता है। विद्युत चुम्बकीय संकेतों को
प्रसारित करता है।
2. ट्रांसमिशन चैनल- जिन माध्यमों द्वारा रेडियों तरंगों को प्रेषित किया जाता है।
3. रिसीवर रेडियों तरंगों को ग्रहण करने वाली युक्ति ।
127. इलेक्ट्रॉनिक संचार प्रणालियों में शोर निम्नलिखित में से किसे संदर्भित करता है?
(a) अवांछित सिग्नल्स जो संदेश सिग्नल्स के प्रसारण औरप्रसंस्करण में बाधा डालते हैं।
(b) कानों को नुकसान पहुँचाने वाला तेज संगीत
(c) ऐसी ध्वनि सुनना जो सुनने योग्य नहीं है।
(d) अवांछित संवेदनाएं जो संदेशों में बाधा डालती है।
Lower Exam-01-10-2019 (Shift-II)
Ans. (a) इलेक्ट्रॉनिक संचार प्रणालियों में “शोर” का संदर्भ है कि अवांछित सिग्नल्स जो संदेश सिग्नल्स के प्रसारण और प्रसंस्करण में बाधा डालते है।
आधुनिक भौतिकी (Modern Physics) 1980 के अंतिम वर्षों से भूतापीय अन्वेषण में विकसित तथा संशोधित प्रतिरोधक उपायों में हाल ही प्रयुक्त,
में निम्नलिखित में से किस विकल्प को शामिल किया।
गया है?
128.
(a) MT साउंडिंग
(c) UTEM साउंडिंग
(b) TEM साउंडिंग (
d) स्क्लमबर्गर
साउंडिंग होम्योपैथिक 2019
Ans. (b) 1980 के अन्तिम वर्षो से भूतापीय अन्वेषण में प्रयुक्त विकसित तथा संशोधित प्रतिरोधक उपायों में हाल ही में TEM साउंडिंग्स को शामिल किया गया है। क्षणिक विद्युत चुम्बकीय (TEM) ध्वनि प्रौद्योगिकी प्रतिरोधक क्षेत्रों का पता लगाने की अपनी क्षमता के लिए जानी जाती है। भूमिगत परतों की विद्युत प्रतिरोधकता को कई सौ मीटर की गहराई तक टी.ई.एम. का उपयोग कर के मापा जाता है।
129. अल्बर्ट आइंस्टीन को किसके लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव के नियम
(b) चुंबकत्व नियम
(c) सापेक्षता सिद्धांत (d) गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत
कृषि प्राविधिक 15-02-2019
Ans : (a) सन् 1905 ई. में आइन्स्टीन ने ‘क्वाण्टम सिद्धांत’ को आधार मानकर प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या की। उन्होंने प्रकाश ऊर्जा को छोटे-छोटे बंडलों के रूप में माना जो प्रकाश के वेग से चलते है इन बंडलों को क्वाण्टा या फोटॉन कहते है। प्रत्येक फोटॉन की ऊर्जा ho (h- प्लांक नियतांक, विकिरण आवृत्ति) के बराबर होती है। के
अल्बर्ट आइन्स्टीन को उनके ‘प्रकाश वैद्युत प्रभाव’ की व्याख्या लिए सन् 1921 ई. में नोबेल पुरस्कार मिला था।
130. न्यूक्लियर बम बनाने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
(a) जिरकोनियम
(c) मौलिब्डेनम
(b) यूरेनियम
(d) वेनेडियम
Ans. (b): न्यूक्लियर बम बनाने के लिए रेडियोसक्रिय पदार्थ यूरेनियम का प्रयोग किया जाता है जब इन विस्फोटक पदार्थों पर न्यूट्रॉनों की बमबारी की जाती है तो यूरेनियम का नाभिकीय विखण्डन होता है जिससे ऊर्जा उत्पन्न होती है। थोरियम एक ऐसा विखण्डनीय पदार्थ है जो भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। थोरियम- केरल, झारखण्ड, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तथा राजस्थान में पाया जाता है। भारत में थोरियम का भंडार लगभग 4.5 लाख टन है।
131. क्रॉम्पटन प्रभाव में से किसमें होता है?
(a) धन किरणों में
(c) X-किरणों में
(b) बीटा किरणों में
(d) दृश्य किरणों में कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस
Ans: (c) क्रॉम्पटन प्रभाव X-किरणों में होता है। ए. सी. क्रॉम्पटन ने बताया कि इलेक्ट्रानों द्वारा प्रकीर्णित होने पर X किरणों की आवृत्ति बदल जाती है जिसके लिए इन्हें वर्ष 1928 में नोबेल पुरस्कार दिया गया।
132. भारत में प्रथम न्यूक्लियर रियक्टर हैं-
(a) ध्रुव (b) हर्षा
(c) अप्सरा (d)
विपुला
असिस्टेन्ट एकाउन्टेन्ट 22-11-2015 Ans: (c) भारत और एशिया का प्रथम न्युक्लियर रिएक्टर अप्सरा (4 अगस्त, 1956), BARC है। इस रिएक्टर का डिजाइन और निर्माण भारत ने युनाइटेड किंगडम की मदद से किया।
प्रमुख वैज्ञानिक आविष्कार (Major Scientific Inventions)
133. एक्स-रे की खोज किसने की थी ?
(a) गैलिलियो गैलिली
(b)
जे.जे. थॉमसन
(c) ऍडविन हबल
(d) डब्ल्यू. के. रॉटजन
Lower Exam-30-09-2019 (Shift-1) Ans. (d) X-Ray की खोज जर्मनी के भौतिक शास्त्री विल्हेम कॉनराड रॉन्टजन’ ने सन् 1895 में की थी। X-Ray का उपयोग टूटी हुई हड्डी की तस्वीर लेने में, रेडियेशन थेरेपी में तथा हवाई अड्डों की सुरक्षा आदि में किया जाता है।
134. भारी पानी की खोज किसने की?
(a) अफवेडमेन
(b) रिचार्ड
(c) हँडवेल (d) यूरे कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016
Ans (d) सन् 1932 में यूरे ने भारी जल की खोज की थी। इसका उपयोग परमाणु रिएक्टर में न्यूट्रानों को मंद करने के लिए किया जाता है। भारत का पहला भारी जल संयंत्र नांगल (पंजाब) में सन् 1962 से कार्यरत है।
135. डायनामाइट का आविष्कार किसने किया-
(a) बैकेलेन्ड (c) एवोगेड्रो
(b) आल्फ्रेड नोबेल
(d) बेयर राजस्व निरीक्षक 17-07-2016 (Paper-1 )
लोअर द्वितीय 06-03-2016
Ans (b) डायनामाइट का आविष्कार आल्फ्रेड नोबेल ने वर्ष | 1867 में किया था। अल्फ्रेड नोबेल स्वीडिश रसायनज्ञ तथा इंजीनियर थे। विश्व प्रसिद्ध नोबेल इनके द्वारा स्थापित न्यास द्वारा दिया जाता है।
136. डायनमो की खोज किसने की ?
(a) एन्थोनी प्लेटसन
(b) जॉन हैरीसन (d) माइकल फैराडे
(c) राबर्ट बन्स कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016
Ans: (d) डायनेमो या विद्युत जनित्र की खोज माइकल फराडे ने 1837 में की थी। डायनमों यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है इसका सिद्धान्त विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर आधारित है।
137. ट्रांसफॉर्मर’ की खोज किसने की?
(a) स्पैंगलर
(b) जी. मार्कोनी
(d) वाल्टर हंट
(c) माइकल फैराडे
Ans (c) ट्रांसफॉर्मर की खोज माइकल फैराडे ने की थी। यह चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction) के सिद्धान्त पर कार्य करने वाला यंत्र है जिसके द्वारा प्रत्यावर्ती धारा (AC) के विद्युत वाहक बल या वोल्टता को कम या अधिक किया जाता है या निम्न विभव की AC को उच्च विभव की AC में बदल सकता है।
(Miscellaneous)
142. निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया, प्राकृतिक जल विज्ञान (हाइड्रोलॉजिकल) अथवा जल चक्र का भाग नहीं है?
(a) वाष्पीकरण (c) वर्षण
(b) विसरण (d) वाष्पोत्सर्जन
व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-II) –
Ans (b) विसरण प्राकृतिक जल विज्ञान (हाइड्रोलॉजिकल) अथवा चल चक्र का भाग नहीं है।
विसरण उस प्रक्रिया को कहते हैं, जिसमें “दो या दो से अधिक पदार्थ स्वतः एक दूसरे से मिलकर समांग मिश्रण बनाते हैं”। दूसरे शब्दों में ठोस, द्रव या गैस अणुओं की अधिक सान्द्रता वाले क्षेत्र से कम सान्द्रता वाले क्षेत्र की ओर गति को विसरण कहते है। विसरण एक अपरिवर्तनीय क्रिया है, जिसमें पदार्थों के स्वभाविक बहाव से सांद्रण का अंतर कम होता रहता है।
143. जीवाणु (Bacteria) के निराकरण के लिये जिस प्रकाश
किरण का परखनली के अन्दर वैकृत प्रयोगशाला में प्रयुक्त किया जाता है, उसका नाम क्या है?
(a) एक्स-किरण
(c) सूक्ष्म तरंग विकिरण
(b) अवरक्त किरण
(d) पराबैंगनी विकिरण
कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस कम्पटेटिव 24-01-2016
Ans: (d) जीवाणु के निराकरण के लिए जिस प्रकाश किरण का परख नली के अन्दर वैकृत प्रयोग शाला में प्रयोग किया जाता है। उसका नाम पराबैंगनी विकिरण है। पराबैंगनी किरणों की खोज रिटर ने किया था। इनका उपयोग सिकाई करने, प्रकाश वैद्युत प्रभाव को उत्पन्न करके बैक्टीरिया को नष्ट करने में किया जाता है।
144. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, क्लास II लीवरका उदाहरण है?
(a) व्हील बैरो
(c) टॉन्स
(b) फोर्सेप
(d) नाइफ
व्यायाम प्रशिक्षक 16-09-2018 (Shift-1)
Ans : (a) उत्तोलक एक सीधी या टेढ़ी दृढ छड़ होती है, जो
किसी निश्चित बिन्दु के चारो ओर स्वतंत्रतापूर्वक घूम सकती है। उत्तोलक में तीन विन्दु होते हैं। 1. आलम्ब (Fulcrum): जिस निश्चित बिन्दु के चारों ओर
उत्तोलक की छड़ स्वतंत्रतापूर्वक घूम सकती है, उसे
आलम्ब कहते हैं।
2. (Effort): उत्तोलक को उपयोग में लाने के लिए उस पर जो बल लगाया जाता है, उसे आयास कहते हैं। 3. भार (Load): के द्वारा जो बोझ उठाया जाता है उसे भार कहते हैं।
उपर्युक्त प्रश्न में दिये गये विकल्प में व्हील बैरो (ठेला) क्लास (II) लीवर (द्वितीय श्रेणी का उत्तोलक) का उदाहरण है। द्वितीय श्रेणी के उत्तोलक में आलम्ब (F) तथा आयास (E) के बीच में भार (W) स्थित होता है। इस प्रकार के उत्तोलक का यांत्रिक लाभ सदैव एक से अधिक होता है।
145. इलेक्ट्रॉनों की तरंग प्रकृति को प्रायोगिक रूप से पहली बार किसके द्वारा सिद्ध किया गया था?
(a) प्रकाश विद्युत प्रभाव द्वारा
(b) द्वि-रेखाद्रि (डबल स्लिट) प्रयोग द्वारा
(c) डेविसन और जर्मर प्रयोग द्वारा
(d) कॉम्प्टन प्रभाव द्वारा
Lower Exam-01-10-2019 (Shift-1) Ans.(c) इलेक्ट्रॉनों की तरंग प्रकृति को प्रायोगिक रूप से पहली बार डेविसन और जर्मर प्रयोग द्वारा सिद्ध किया गया था।
146. कण ‘बोसोन’ नाम का संबंध किस नाम से है?
(a) जे.सी. बोस
(c) आइजक न्यूटन
(b) एस. एन. बोस
(d) एल्बर्ट आइन्सटिन
लोअर प्रथम- 28-02-2016
Ans: (b) कण बोसोन का नाम भारतीय वैज्ञानिक सत्येन्द्र नाथ बोस के नाम पर रखा गया है। सत्येन्द्र नाथ बोस (1894-1974) प्रसिद्ध गणितज्ञ तथा भौतिक शास्त्री थे।
147. टेप रिकॉर्डर में टेप की चाल कितनी होती है?
(a) 5 सेमी./सेकन्ड
(c) 10 सेमी./सेकन्ड
(b) 3.75 सेमी./सेकन्ड
(d) 4.76 सेमी./सेकन्ड
स्टेनोग्राफर 03-04-2016 Ans (d) टेप रिकार्डर में टेप की चाल 4.76 सेमी./सेकण्ड होती है।
148. निम्न में विद्युत उत्पादन करने में सर्वाधिक हिस्सा किसका है?
(a) जल विद्युत
(c) परमाणु ऊर्जा
(b) ताप विद्युत
(d) सभी का बराबर प्रतिभाग
जूनियर इंजीनियर/ तकनीकी 31-07-2016
Ans.(b) विद्युत उत्पादन में ताप विद्युत का सर्वाधिक हिस्सा है। कुल विद्युत उत्पादन का 68.2% हिस्सा ताप विद्युत द्वारा उत्पादित किया जाता है जल विद्युत (12.6%) तथा परमाणु ऊर्जा (1.9%). 149. स्टीयरिंग में ‘फ्री प्ले’ किस कारण आती है?
(a) स्टीयरिंग के ढीले होने के कारण
(b) टायरों के घिसने के कारण
(c) स्टीयरिंग के हार्ड होने के कारण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
परिचालक 23-08-2015
–
Ans: (a) गाड़ी की स्टीयरिंग में “फ्री प्ले” एक सामान्य समस्या है स्टीयरिंग के ढीले होने के कारण स्टीयरिंग में फ्री प्ले की समस्या आ जाती है।कोई प्रभाव न पड़े।
“फ्री प्ले” का अर्थ है स्टीयरिंग घुमाने पर भी गाड़ी के मुड़ने में 150 सीटी स्कैनिंग में उपयोग होता है-
(a) अल्ट्रासाउंड तरंगे
(c) गामा किरणें
(b) एक्सरे
(d) इनमें से कोई नहीं
roner farfaras-17-07-2016 (Paper-I)
Ans (b) सी.टी स्कैन या कम्प्यूटेड टोमोग्राफी विशेष प्रकार का एक्स-रे परीक्षण है। जिसके द्वारा शरीर के अंदरूनी अंगो को देखा एवं रोगों का पता लगाया जाता है। इन छवियों के माध्यम से क्रॉस सेक्शनल तस्वीरें बनती है जो शरीर में आयी गड़बड़ियों को आसानी से समझने में मदद करती है।